< Return to Video

Hello World - Programming with Events

  • 0:08 - 0:10
    अभी जब आपने सीख लिया है कि
    Sprite Lab कैसे काम करता है,
  • 0:10 - 0:14
    आप चाहेंगे कि आपका प्रोग्राम
    प्रतिक्रिया दें जब कोई इसके साथ खेले।
  • 0:14 - 0:17
    ऐसा करने के लिए,
    आपको इवेंट का उपयोग करना होगा।
  • 0:17 - 0:20
    एक इवेंट आपके प्रोग्राम को होने
    वाली चीजों को सुनने के लिए कहता है
  • 0:20 - 0:23
    और फिर वही उसका
    प्रतिक्रिया देने को कहता है।
  • 0:24 - 0:28
    इवेंट के कुछ उदाहरण है
    जैसे माउस क्लिक के लिए सुनना,
  • 0:28 - 0:31
    एरो बटन प्रेस करना या स्क्रीन को टैप करना।
  • 0:33 - 0:37
    when clicked जैसे ब्लॉक
    को इवेंट ब्लॉक्स कहते है।
  • 0:37 - 0:40
    कोड जो एक इवेंट ब्लॉक से जुड़ा हुआ है
  • 0:40 - 0:42
    उचित एक्शन का पता
    चलने पर रन होता है।
  • 0:44 - 0:45
    उदाहरण के लिए,
  • 0:45 - 0:50
    अगर मैं इस say ब्लॉक को
    when clicked इवेंट से जोड़ दूं,
  • 0:50 - 0:55
    तो जब यूजर उस पर क्लिक या टैप करेगा
    तो मेरा sprite कुछ कहेगा।
  • 0:57 - 1:01
    ध्यान दीजिए कि इवेंट ब्लॉक
    आप के मुख्य प्रोग्राम में नहीं है।
  • 1:01 - 1:04
    बल्कि, वह अपना खुद का
    छोटा सा प्रोग्राम बनाते हैं।
  • 1:09 - 1:12
    यदि आपके पास एक से अधिक sprites है,
  • 1:12 - 1:15
    तो आप अतिरिक्त इवेंट्स के जरिए
    एक इंटरएक्टिव कहानी कह पाएंगे।
  • 1:17 - 1:19
    हेलो, पिज़्ज़ा!
  • 1:19 - 1:21
    एवोकाडो, मेरे दोस्त!
  • 1:23 - 1:26
    जल्द ही आप सीखेंगे की Sprite Lab में
    और भी अधिक कैसे किया जाए,
  • 1:27 - 1:30
    जिसमें sprite का आकार और रूप बदलना,
  • 1:30 - 1:34
    अलग-अलग पृष्ठभूमि सेट करना,
    साउंड प्ले करना शामिल है।
  • 1:35 - 1:38
    जब कोई आपके sprites से इंटरेक्ट करें
    तो आप क्या चाहेंगे कि वह क्या करें?
  • 1:39 - 1:40
    यह आप पर निर्भर करता है।
Title:
Hello World - Programming with Events
Description:

more » « less
Video Language:
English
Team:
Code.org
Project:
Hour of Code
Duration:
01:50

Hindi subtitles

Revisions