< Return to Video

AI: What is Machine Learning?

  • 0:08 - 0:12
    मेरा नाम एली फ्लोरस (Ale Flores) है और मैं एलेक्सा (Alexa) में उत्पाद
    मैनेजर हूं।
  • 0:12 - 0:15
    मेरा नाम डा. चेल्सिया हॉप्ट (Chelsea Haupt) है। मैं एलेन इंस्टीट्यूट फॉर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Allen Institute for Artificial Intelligence) में काम करती हूं,
  • 0:15 - 0:20
    और मैं AI-समर्थित अकादमिक खोज इंजन पर काम करती हूं।
  • 0:21 - 0:26
    आपके आसपास सभी, कंप्यूटर
    निर्णय ले रहे हैं, और वे निर्णय आपकी रोजमर्रा की ज़िंदगी को
  • 0:26 - 0:31
    प्रभावित करते हैं। जब आप इंटरनेट
    खोज या अपने न्यूजफीड के द्वारा स्क्रॉल करते हैं,
  • 0:31 - 0:34
    तो कंप्यूटर निर्धारित करते हैं कि आप क्या देखेंगे।
  • 0:34 - 0:39
    कंप्यूटर पहले से ही आपके चेहरे को पहचान सकते हैं और आपकी आवाज को समझ सकते हैं,
  • 0:39 - 0:44
    जल्द ही वे मनुष्य से भी बेहतर कार चलाएंगे और बीमारियों का निदान करेंगे।
  • 0:44 - 0:47
    तो इनमें से कुछ भी कैसे संभव है?
  • 0:48 - 0:53
    शायद आपने AI या कृत्रिम बुद्धि के बारे में सुना होगा।
  • 0:53 - 0:57
    वास्तविक कृत्रिम बुद्धि अभी कोसों दूर है।
  • 0:57 - 1:02
    लेकिन AI का एक प्रकार यहां तैयार है, जिसे मशीन प्रशिक्षण कहते हैं।
  • 1:02 - 1:05
    यह AI का वह प्रकार है, जिसके साथ आप बिना इसे जाने, शायद रोजाना अंतःक्रिया करते हैं।
  • 1:05 - 1:11
    यह हमारे लिए दुनिया की सबसे बड़ी चुनौतियों में से कुछेक से निपटने में मदद करने का मौका है।
  • 1:13 - 1:18
    मशीन प्रशिक्षण वह है कि कंप्यूटर किस प्रकार से पैटर्नों को पहचानते हैं, और स्पष्ट रूप से बिना प्रोग्राम किए
  • 1:18 - 1:21
    निर्णय लेते हैं।
  • 1:22 - 1:28
    सबसे रोमांचक बात यह है कि यह कंप्यूटर को प्रोग्राम करने का पूरी तरह से
    अलग तरीका है,
  • 1:28 - 1:30
    जो हमने पहले कभी उपयोग नहीं किया।
  • 1:31 - 1:37
    मशीन प्रशिक्षण से, कदम दर कदम कंप्यूटर को प्रोग्राम करने की बजाय,
  • 1:37 - 1:44
    आप परीक्षण और त्रुटि व बहुत-से अभ्यास के द्वारा, आप सीखने के लिए प्रोग्राम कर सकते हैं, बिल्कुल ऐसे, जैसे आप सीख रहे हों।
  • 1:45 - 1:49
    प्रशिक्षण अनुभव से आता है और मशीन प्रशिक्षण पर भी यही बात लागू होती है।
  • 1:49 - 1:54
    इस स्थिति में, "अनुभव" का अर्थ है, बहुत-सा डेटा।
  • 1:54 - 1:58
    मशीन प्रशिक्षण किसी भी प्रकार के डेटे को शामिल कर सकता है:
  • 1:58 - 2:05
    चित्र, वीडियो, ऑडियो या टेक्सट और उस डेटे में पैटर्न पहचानना
    शुरू कर सकता है।
  • 2:06 - 2:11
    जब यह डेटे में पैटर्नों की पहचान करना सीख जाता है, तो यह उन पैटर्नों के आधार पर अनुमान
  • 2:11 - 2:13
    लगाना भी सीख सकता है।
  • 2:13 - 2:18
    जैसे कि किसी कार के चित्र और साइकिल के चित्र के बीच अंतर को देखना।
  • 2:21 - 2:26
    AI और मशीन प्रशिक्षण व्यापक रूप से समाज में बहुत बड़ी भूमिका निभा रहे हैं,
  • 2:27 - 2:29
    और हम सभी के भविष्य को बेहतर बना रहे हैं।
  • 2:29 - 2:35
    इसी कारण थोड़े व्यवहारिक अनुभव से, यह जानना बहुत महत्वपूर्ण है कि यह कैसे काम करता है।
  • 2:35 - 2:39
    आपको अपने खुद के मशीन प्रशिक्षण मॉडल को प्रशिक्षित करने का अवसर मिलने वाला है।
  • 2:41 - 2:47
    याद रखें, AI किसी भी अन्य टूल की तरह है: पहले आप इसकी जानकारी लेते हैं, फिर आप सक्षम होते हैं!
Title:
AI: What is Machine Learning?
Description:

AI is all around us. The most widely used form of AI is called Machine Learning and you probably interact with it every day. Find out what Machine Learning is and how it's changing our world.

Start learning at http://code.org/

Stay in touch with us!
• on Twitter https://twitter.com/codeorg
• on Facebook https://www.facebook.com/Code.org
• on Instagram https://instagram.com/codeorg
• on Tumblr https://blog.code.org
• on LinkedIn https://www.linkedin.com/company/code-org
• on Google+ https://google.com/+codeorg

more » « less
Video Language:
English
Team:
Code.org
Project:
CSF '21-'22
Duration:
02:56
TranslateByHumans edited Hindi subtitles for AI: What is Machine Learning?

Hindi subtitles

Revisions