< Return to Video

Ten Secrets of Medjugorje from Mirjana Soldo

  • 0:05 - 0:07
    अभी के लिये, सिर्फ हम तीन दूर्दर्शी,
  • 0:07 - 0:09
    ईवान्का, जकोव और मै,
  • 0:09 - 0:11
    हम तीनो के पास दस राज़ हैं ।
  • 0:11 - 0:13
    मुझे पुजारी चुनने हैं
  • 0:13 - 0:15
    जिन्हे मैं सभी राज़ बताउंगी|
  • 0:15 - 0:17
    मैंने फादर पेटर लजुबिसिस को चुना।
  • 0:17 - 0:19
    मुझे उन्हें दस दिन पहले यह बताना है कि,
  • 0:19 - 0:22
    क्या होगा और यह सब कहाँ होगा।
  • 0:22 - 0:27
    हम पूजा और व्रत में सात दिन तक साथ होंगे।
  • 0:27 - 0:30
    वो सभी को तीन दिन पहले बतादेंगे।
  • 0:30 - 0:33
    वो यह नहीं चुन सकते कि वो कहेंगे या नहीं।
  • 0:33 - 0:35
    क्योंकि उन्होंने ही ये मिशन चुना था,
  • 0:35 - 0:39
    और उन्हें ब्लेस्ड मैरी और भगवान् की इच्छा का पालन करना चाहिए।
  • 0:39 - 0:42
    ब्लेस्ड मैरी हमेशा दोहराती हैं :
  • 0:42 - 0:44
    "राज़ो के बारे में बात मत करो।
  • 0:44 - 0:46
    प्रार्थना करो, क्योंकि जो मुझे माँ मानता है
  • 0:46 - 0:48
    और जो भगवान् को पिता मानता है,
  • 0:48 - 0:50
    उसे किसी बात का डर नहीं होता।
  • 0:50 - 0:52
    उन्होंने कहा था, जिन्हे डर है
  • 0:52 - 0:54
    वो वे लोग हैं जिन्हे विश्वास नहीं |
  • 0:54 - 0:56
    इसलिए ही वे हर महीने की
  • 0:56 - 0:58
    २ तारीख को वापिस आती हैं,
  • 0:58 - 1:00
    नास्तिको क लिए प्रार्थना करने।
  • 1:00 - 1:03
    वो चाहती हैं उनके सभी बच्चे सुरक्षित रहें
  • 1:03 - 1:06
    वह चाहती है, जैसा उन्होंने एक
    संदेश में कहा,
  • 1:06 - 1:09
    "मैं आप सभी को देना चाहता हूं,
    लेकिन आप सभी,
  • 1:09 - 1:12
    फूलों के सबसे खूबसूरत गुलदस्ते की तरह,
  • 1:12 - 1:13
    मेरे बेटे को।"
  • 1:13 - 1:14
    इस के लिए
  • 1:14 - 1:17
    वो हर महीने की दो तारिख को आती हैं |
  • 1:17 - 1:20
    पर हम इंसान हमेशा अपने राज़ों के बारे में
    बात करते रहते हैं।
  • 1:20 - 1:22
    लेकिन अपने भविष्य के बारे में नहीं सोचते।
  • 1:22 - 1:24
    नहीं सोचते कि आगे क्या होगा।
  • 1:24 - 1:25
    वो इश्वर कि मर्ज़ी होगी।
  • 1:25 - 1:27
    अपनी आत्मा के बारे में सोचो |
  • 1:27 - 1:30
    सोचो, कल तुम्हे इश्वर के सामने
    जाना पड़ सकता है |
  • 1:30 - 1:32
    इसके बारे में सोचो:
  • 1:32 - 1:33
    क्या तुम तैयार हो?
  • 1:33 - 1:37
    या नहीं
    इश्वर के सामने जाने के लिए ?
Title:
Ten Secrets of Medjugorje from Mirjana Soldo
Description:

more » « less
Video Language:
English
Team:
Captions Requested
Duration:
01:47

Hindi subtitles

Revisions