< Return to Video

कैमिल सीमेन: तूफान का पीछा करने वाले के तस्वीरें

  • 0:01 - 0:04
    सब कुछ जुड़ा हुआ है ।
  • 0:04 - 0:08
    शिनाकौक इंडियन समुदाय में पैदा होने के कारन, बचपन से ही यह मुझे समझाया गया था ।
  • 0:08 - 0:10
    हम एक छोटे से मछली पकड़ने के जनजाति हैं
  • 0:10 - 0:13
    अमेरिका के लांग आईलैंड के दक्षिणी सिरे पर स्थित
  • 0:13 - 0:16
    न्यूयॉर्क में साउथेम्प्टन के शहर के पास ।
  • 0:16 - 0:18
    जब मैं छोटी थी,
  • 0:18 - 0:24
    एक दिन गर्मी के मौसम में मेरे दादाजी मुझे बाहर धूप में बैठने ले गये ।
  • 0:24 - 0:27
    आसमान में कोई बादल नहीं थे ।
  • 0:27 - 0:30
    और कुछ समय बाद मुझे पसीना आने लगा ।
  • 0:30 - 0:34
    और, दादाजी आकाश की ओर दिखाते हुए कहा,
  • 0:34 - 0:37
    "देखो, तुमहे दिख रहा हैं?
  • 0:37 - 0:39
    वह तुम्हारा एक हिस्सा है ।
  • 0:39 - 0:42
    तुम्हारा पसीना बादल बनाने में मदत कर रहा है
  • 0:42 - 0:46
    पौधों के लिए बारिश हो जाता है
  • 0:46 - 0:50
    जानवरों को खिलाता है ।"
  • 0:50 - 0:53
    प्रकृति के विषयों के मेरे निरंतर अन्वेषण में
  • 0:53 - 0:57
    सब कुछ एक दूसरे से सम्बंदिथ होने का उदाहरण देता है
  • 0:57 - 1:00
    मैंने 2008 में तूफानों का पीछा करना शुरू किया था
  • 1:00 - 1:04
    मेरी बेटी के कहने पर, "माँ, तुम्हे यह करना चाहिए ।"
  • 1:04 - 1:10
    और तीन दिन बाद, एक गाड़ी को तेजी से चलते हुए,
  • 1:10 - 1:17
    मैंने अपने आप को सुपर सेल नामक एक विशाल बादल का पीछा करते हुए पाया
  • 1:17 - 1:22
    जिसमे अंगूर के साइज़ का ओलों उत्पादन करने की क्षमता थी
  • 1:22 - 1:24
    और शानदार बवंडर,
  • 1:24 - 1:30
    हालांकि केवल दो प्रतिशत वास्तव में करते हैं।
  • 1:30 - 1:35
    ये बादलों 50 मील चौड़ा हो सकते हैं
  • 1:35 - 1:39
    और वातावरण में 65000 फीट तक पहुँच सकते हैं
  • 1:39 - 1:42
    इतना बड़ा बन सकता है, कि दिन के उजाले के बीच में आ सकता है
  • 1:42 - 1:47
    बहुत ही अंधेरा और अजीब वातावरण होता है उनके नीचे
  • 1:47 - 1:50
    तूफान का पीछा करते हुए एक बहुत स्पर्श अनुभव है।
  • 1:50 - 1:54
    वहाँ एक गर्म, नम हवा अपनी पीठ पर बह रही होती है
  • 1:54 - 2:01
    और मिट्टी, गेहूं, घास की गंध ।
  • 2:01 - 2:04
    और तब वहाँ बादलों में रंग होते हैं
  • 2:04 - 2:09
    हरे और नीले.
  • 2:09 - 2:13
    मैंने बिजली का सम्मान करना सीखा है.
  • 2:13 - 2:15
    मेरे बाल सीधे हो जाते थे.
  • 2:15 - 2:16
    (हँसी)
  • 2:16 - 2:18
    मैं मजाक कर रही हूँ।
  • 2:18 - 2:20
    (हँसी)
  • 2:20 - 2:23
    वास्तव में इन तूफानों के बारे में मुझे
  • 2:23 - 2:27
    उनके आंदोलन, चक्कर, स्पिन और लहराना, उत्तेजित करते है
  • 2:27 - 2:31
    उनके रंगीन बादल.
  • 2:31 - 2:34
    वे बहुत ही प्यारे राक्षस बन जाते हैं.
  • 2:34 - 2:37
    जब में उनकी फोटो लेते हूँ,
  • 2:37 - 2:40
    मुझे दादाजी की वोह बात याद आती है
  • 2:40 - 2:42
    जब मैं उनके नीचे कड़ी होती हूँ,
  • 2:42 - 2:44
    मुझे सिर्फ एक बादल नहीं दिख्ता हैं,
  • 2:44 - 2:47
    मेरा ये सौभाग्य है की
  • 2:47 - 2:52
    यह वही शक्ति है
  • 2:52 - 2:58
    जिसने हमारी आकाशगंगा, हमारे सौर प्रणाली, हमारे सूरज बनाया है
  • 2:58 - 3:03
    और यहां तक कि यह पृथ्वी ग्रह.
  • 3:03 - 3:05
    मेरे सभी संबंधी। धन्यवाद.
  • 3:05 - 3:08
    (तालियाँ)
Title:
कैमिल सीमेन: तूफान का पीछा करने वाले के तस्वीरें
Speaker:
Camille Seaman
Description:

फोटोग्राफर केमिली सीमैन 5 साल के लिए तूफानों का पीछा करते हुए आ रही है. इस प्रदर्शन में वह कोलाहल में आकाश के तेजस्वी, असली तस्वीरें दिखाती है.

more » « less
Video Language:
English
Team:
closed TED
Project:
TEDTalks
Duration:
03:26
Dimitra Papageorgiou approved Hindi subtitles for Photos from a storm chaser
Hanu Kunduru edited Hindi subtitles for Photos from a storm chaser
Hanu Kunduru added a translation

Hindi subtitles

Revisions