< Return to Video

Stevie and the Big Project

  • 0:00 - 0:02
    Stevie and the big project
  • 0:02 - 0:04
    कीकी प्रोट्समैन द्वारा लिखा गया
  • 0:04 - 0:06
    जेनी लाँग द्वारा चित्रित किया गया।
  • 0:08 - 0:11
    स्टीवी एक कुशल गिलहरी है
  • 0:11 - 0:17
    वह अपने क्लास में सबसे तेज दौड़नेवाली, और
    अपने स्कूल मे सर्वश्रेष्ठ स्पेलर में से एक है।
  • 0:17 - 0:21
    मगर आज स्टीवी खुश नहीं है।
  • 0:21 - 0:27
    वह एक प्रोजेक्ट में काम कर रही है
    और कुछ भी सही नहीं हो रहा है।
  • 0:27 - 0:31
    "ओह, नहीं!" स्टीवी ने अपने मन में सोचा।
  • 0:31 - 0:33
    "यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं है!"
  • 0:34 - 0:36
    स्टीवी महसूस कर रही थी कि
    उसका चेहरा गरम हो रहा है।
  • 0:36 - 0:42
    उसे डर था कि कोई यह देख लेगा की वह
    अपने प्रोजेक्ट को सही नहीं कर पा रही है।
  • 0:42 - 0:44
    और कोई उसे पसंद नहीं करेगा।
  • 0:44 - 0:47
    स्टीवी ने चीकते हुए कहा
    "मुझे बहुत ग़ुस्सा आ रहा है"
  • 0:47 - 0:49
    "मुझे इस प्रोजेक्ट पे ग़ुस्सा आ रहा है"
  • 0:49 - 0:51
    "मुझे इस टीचर पे ग़ुस्सा आ रहा है"
  • 0:51 - 0:53
    "और मुझे खुद पे ग़ुस्सा आ रहा है"।
  • 0:53 - 0:59
    उसी के साथ स्टीवी ने अपने प्रोजेक्ट
    को उठाया और जमीन पे पटक दिया।
  • 0:59 - 1:00
    वह चूर चूर हो गया
  • 1:01 - 1:04
    और वह उसे अपने पैरों से कुचलती रही।
  • 1:04 - 1:08
    तभी लौरा आई
    यह देखने के लिए की क्या चल रहा है?
  • 1:09 - 1:11
    "स्टीवी, क्या बात है?"
  • 1:12 - 1:16
    "मुझे इस प्रोजेक्ट से नफरत है और
    मैं इस क्लास से भी नफरत करती हूं"
  • 1:17 - 1:19
    "ओह, स्टीवी" लौरा ने नरमी के साथ कहा।
  • 1:20 - 1:23
    "ऐसा लगता है कि तुम बहुत निराश हो"
  • 1:23 - 1:27
    "निराश?" स्टीवी ने पूछा, व्याकुल।
  • 1:28 - 1:32
    "हा, निराश" लौरा न दोबारा कहा।
  • 1:33 - 1:37
    "निराश होना कुछ हद तक ग़ुस्सा होने जैसा ही है"
  • 1:37 - 1:42
    "इसका मतलब यह है कि तुम ग़ुस्सा हो क्योंकि
    तुम्हारे हिसाब से कोई चीज नहीं हो रहा है"
  • 1:43 - 1:48
    "तुम्हें लग सकता है कि तुम अपने टीचर पर,
    खुद पे, या अपने प्रोजेक्ट पर गुस्सा हो"
  • 1:48 - 1:53
    "या तुम्हें कैंची या टेप पर भी गुस्सा आ सकता है"
  • 1:53 - 1:56
    "जब तुम्हें महसूस हो कि तुम्हें
    हर चीज पर गुस्सा आ रहा है,
  • 1:56 - 1:59
    और तुम और बरदस्त नहीं कर सकते
  • 1:59 - 2:02
    उसे ही निरसा कहते है"
  • 2:03 - 2:06
    स्टीवी ने पूछा "मुझे कैसे इस
    निराशा से छुटकारा मिलेगा"
  • 2:06 - 2:09
    "मैं दुबारा ऐसा महसूस नहीं करना चाहती"
  • 2:10 - 2:12
    "कई सारी चीजें हैं जो निराशाजनक है स्टीवी"
  • 2:12 - 2:16
    "यह जानना जरूरी है कि
    निराशा एक अच्छी चीज है"
  • 2:17 - 2:19
    "एक अच्छी चीज?"
  • 2:19 - 2:21
    स्टीवी हैरान थी।
  • 2:21 - 2:27
    "हा! निराशा एक भावना है
    जिसका अर्थ है कि हम कुछ सीखने वाले हैं।
  • 2:27 - 2:32
    जब तुम निराश होते हो क्योंकि कोई चीज
    तुम जैसा चाहते हो वैसा नहीं हो रहा है।
  • 2:32 - 2:36
    अगर तुम यह जानलोगे कि तुम्हें
    क्या चाहिए और कैसे उसे ठीक कर सकोगे।
  • 2:36 - 2:39
    तुमने कुछ नया सीखा है जो
    तुम्हें अगली बार मदद करेगा।"
  • 2:40 - 2:43
    "मुझे नहीं लगता कि मुझे समझ
    में आ रहा है" स्टीवी रो पड़ी।
  • 2:43 - 2:45
    इसके बारे में सोचो,
  • 2:45 - 2:48
    "जब तुम साइकल चलना सीख
    रही थी, तब क्या हुआ था?"
  • 2:48 - 2:50
    लौरा ने पूछा।
  • 2:50 - 2:57
    "मैं अपने साइकिल में चढ़ती,
    पेंडल को धकेलती, और गिर जाती" स्टीवी ने कहा।
  • 2:58 - 3:00
    "और इससे तुम्हें कैसा महसूस होता?"
  • 3:00 - 3:02
    लौरा ने पूछा।
  • 3:02 - 3:04
    "मैं बहुत निराश हुई थी।
  • 3:04 - 3:09
    मैं रोई और मैंने अपने मम्मी
    से कहा "मैं यह नहीं कर सकती", स्टीवी ने कहा।
  • 3:09 - 3:13
    "फिर क्या हुआ?", लौरा ने पूछा।
  • 3:13 - 3:17
    "उन्होंने मुझे एक लंबी सांस लेने
    और दुबारा कोशिश करने को कहा।
  • 3:17 - 3:20
    कुछ ही समय के बाद
    मुझे साइकिल चलाना आ गया।"
  • 3:20 - 3:22
    गर्व के साथ स्टीवी ने कहा।
  • 3:22 - 3:25
    "फिर तुम कैसा महसूस कर रही थी?"
    लौरा ने पूछा।
  • 3:26 - 3:28
    "मुझे बहुत ही मज़ा आ रहा था!"
    स्टीवी ने चेहकते हुए कहा।
  • 3:28 - 3:31
    "मुझे खुद पर बहुत गर्व हो रहा था।"
  • 3:32 - 3:35
    "अभी तुम्हें कैसे लगेगा अगर तुम
    पहली बार में ही हार मान लो
  • 3:35 - 3:39
    और कभी भी साइकिल चलाना ना सिखपाओ?"
    लौरा ने पूछा।
  • 3:40 - 3:43
    "मै अपने आप पे शायद निराश होती
  • 3:43 - 3:45
    निराश!
  • 3:45 - 3:50
    और मै तब भी निराश महसूस करती,
    जब भी मैं किसी और को साइकिल पर सवार देखती।"
  • 3:50 - 3:53
    "बिल्कुल सही" लौरा ने कहा।
  • 3:53 - 3:59
    "निराशा सिर्फ एक संकेत है कि तुम
    कुछ अद्भुत सीखने वाली हो।
  • 3:59 - 4:01
    अगर उस पाठ को सीखे
    बिना तुम छोड़ देती हो,
  • 4:01 - 4:05
    तुम चिड़चिड़ा और
    उदास महसूस करोगी।"
  • 4:06 - 4:11
    "ऐसा लग रहा है कि तुम दृढ़ता
    की भी बात कर रही हो" जॉर्ज ने कहा।
  • 4:11 - 4:14
    दृढ़ता का, और एक अर्थ है "हार ना मानना"।
  • 4:14 - 4:19
    "अगर तुम किसी समस्या को कई तरीको से,
    कई बार सुलझाने की कोशिश करो
  • 4:19 - 4:21
    आखिरकार तुम्हें सफलता मिलेगी।
  • 4:21 - 4:25
    मगर सफलता मिलने से पहले 8 बार कोशिश करो"
  • 4:25 - 4:28
    "इसका मतलब मैं 7 बार असफल हुई!"
  • 4:29 - 4:34
    "तुम्हें क्यों लगता है कि असफल
    होना बुरी बात है?" जॉर्ज ने पूछा
  • 4:34 - 4:37
    "हर कोई असफल होता है, इससे
    पहले की वह कोई चीज सीख पाए।
  • 4:37 - 4:39
    जैसे तुमने साइकिल चलाना सिखा
  • 4:39 - 4:41
    या जो शिशु चलना सीख रहा हो।
  • 4:41 - 4:47
    तुम्हें समझना होगा की असफल शब्द का
    अर्थ 'नई चीजों को सीखने की कोशिश' है।"
  • 4:47 - 4:52
    स्टीवी ने कहा "मैंने इससे पहले
    इस तरीके से कभी नहीं सोचा"
  • 4:53 - 4:59
    लौरा ने कहा "सिर्फ याद रखना,
    जब निराश अनुभव करो, रुकना नहीं
  • 4:59 - 5:03
    यहां पर कुछ नुस्खे है जिससे कि
    तुम अपने लक्ष्य में बने रहोगे।
  • 5:04 - 5:06
    आहिस्ता आहिस्ता 10 तक गिनती करो,
  • 5:07 - 5:08
    कुछ गहरी सांस लो
  • 5:09 - 5:11
    अपनी चिंताओं को
    एक जर्नल में लिखो
  • 5:11 - 5:15
    किसी दोस्त के साथ अपने
    भावना को सांझा करो, और मदद मांगो।"
  • 5:16 - 5:19
    "जब तुम्हारा मन शांत हो जाए" जॉर्ज ने कहा
  • 5:19 - 5:23
    "तब तुम दृढ़ होने पर ध्यान दे सकती हो और
    क्या गलती हो रहा है, वो खोज सकती हो।
  • 5:24 - 5:27
    यहा पे कुछ नुसके है जो तुम
    को दृढ़ होने मे मदद करेंगे।
  • 5:27 - 5:30
    जो जो प्रयास तुम ने कर लिया है
    उसे ध्यान मे रखो
  • 5:30 - 5:33
    खोजो क्या हो रहा है।
  • 5:33 - 5:37
    समझो, क्या होने वाला है।
  • 5:37 - 5:39
    देखो यह तुम्हें क्या बताता है।
  • 5:39 - 5:42
    एक बदलाओ करो और फिर कोशिश करो।"
  • 5:43 - 5:45
    "तुम दोनों को धन्यवाद"
    स्टीवी ने दोनों को कहा।
  • 5:45 - 5:48
    "मुझे और निराश नहीं हो रही है,
  • 5:48 - 5:51
    मुझे समझ में आ गया है कि आखिरी बार
    प्रोजेक्ट में मैंने क्या गलती की।
  • 5:52 - 5:55
    अभी मैं दृढ़ होकर एवं
    उसे और बेहतर बनाने को तैयार हूं।"
  • 5:56 - 5:59
    एक नए मनोभाव के साथ
    स्टीवी ने अपना प्रोजेक्ट खत्म किया।
  • 5:59 - 6:02
    और उसने अपने दोस्तों के साथ
    प्रोजेक्ट की परीक्षण में क्लास का बाकी समय बिताया
  • 6:02 - 6:04
    समाप्त।
Title:
Stevie and the Big Project
Description:

This story was created to work alongside the Computer Science Fundamentals series for Course A. Stevie and her friends will teach students that the natural frustration that you feel when working on something difficult can be overcome with a little persistence!

Start learning at http://code.org/

Stay in touch with us!
• on Twitter https://twitter.com/codeorg
• on Facebook https://www.facebook.com/Code.org
• on Instagram https://instagram.com/codeorg
• on Tumblr https://blog.code.org
• on LinkedIn https://www.linkedin.com/company/code-org
• on Google+ https://google.com/+codeorg

more » « less
Video Language:
English
Duration:
06:04

Hindi subtitles

Revisions