1 00:00:00,039 --> 00:00:02,015 Stevie and the big project 2 00:00:02,040 --> 00:00:03,809 कीकी प्रोट्समैन द्वारा लिखा गया 3 00:00:03,834 --> 00:00:06,114 जेनी लाँग द्वारा चित्रित किया गया। 4 00:00:07,902 --> 00:00:11,348 स्टीवी एक कुशल गिलहरी है 5 00:00:11,373 --> 00:00:16,746 वह अपने क्लास में सबसे तेज दौड़नेवाली, और अपने स्कूल मे सर्वश्रेष्ठ स्पेलर में से एक है। 6 00:00:17,175 --> 00:00:20,879 मगर आज स्टीवी खुश नहीं है। 7 00:00:21,236 --> 00:00:27,029 वह एक प्रोजेक्ट में काम कर रही है और कुछ भी सही नहीं हो रहा है। 8 00:00:27,477 --> 00:00:30,612 "ओह, नहीं!" स्टीवी ने अपने मन में सोचा। 9 00:00:30,750 --> 00:00:33,147 "यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं है!" 10 00:00:33,631 --> 00:00:36,380 स्टीवी महसूस कर रही थी कि उसका चेहरा गरम हो रहा है। 11 00:00:36,405 --> 00:00:41,796 उसे डर था कि कोई यह देख लेगा की वह अपने प्रोजेक्ट को सही नहीं कर पा रही है। 12 00:00:41,821 --> 00:00:44,118 और कोई उसे पसंद नहीं करेगा। 13 00:00:44,436 --> 00:00:47,456 स्टीवी ने चीकते हुए कहा "मुझे बहुत ग़ुस्सा आ रहा है" 14 00:00:47,480 --> 00:00:49,190 "मुझे इस प्रोजेक्ट पे ग़ुस्सा आ रहा है" 15 00:00:49,190 --> 00:00:50,639 "मुझे इस टीचर पे ग़ुस्सा आ रहा है" 16 00:00:50,664 --> 00:00:52,729 "और मुझे खुद पे ग़ुस्सा आ रहा है"। 17 00:00:53,397 --> 00:00:58,624 उसी के साथ स्टीवी ने अपने प्रोजेक्ट को उठाया और जमीन पे पटक दिया। 18 00:00:58,649 --> 00:01:00,492 वह चूर चूर हो गया 19 00:01:00,517 --> 00:01:03,729 और वह उसे अपने पैरों से कुचलती रही। 20 00:01:04,421 --> 00:01:08,060 तभी लौरा आई यह देखने के लिए की क्या चल रहा है? 21 00:01:08,740 --> 00:01:11,476 "स्टीवी, क्या बात है?" 22 00:01:11,850 --> 00:01:16,250 "मुझे इस प्रोजेक्ट से नफरत है और मैं इस क्लास से भी नफरत करती हूं" 23 00:01:16,712 --> 00:01:19,330 "ओह, स्टीवी" लौरा ने नरमी के साथ कहा। 24 00:01:19,558 --> 00:01:22,804 "ऐसा लगता है कि तुम बहुत निराश हो" 25 00:01:23,167 --> 00:01:27,468 "निराश?" स्टीवी ने पूछा, व्याकुल। 26 00:01:27,507 --> 00:01:32,247 "हा, निराश" लौरा न दोबारा कहा। 27 00:01:32,780 --> 00:01:36,607 "निराश होना कुछ हद तक ग़ुस्सा होने जैसा ही है" 28 00:01:36,632 --> 00:01:42,301 "इसका मतलब यह है कि तुम ग़ुस्सा हो क्योंकि तुम्हारे हिसाब से कोई चीज नहीं हो रहा है" 29 00:01:42,700 --> 00:01:48,285 "तुम्हें लग सकता है कि तुम अपने टीचर पर, खुद पे, या अपने प्रोजेक्ट पर गुस्सा हो" 30 00:01:48,310 --> 00:01:52,883 "या तुम्हें कैंची या टेप पर भी गुस्सा आ सकता है" 31 00:01:53,113 --> 00:01:56,220 "जब तुम्हें महसूस हो कि तुम्हें हर चीज पर गुस्सा आ रहा है, 32 00:01:56,245 --> 00:01:58,892 और तुम और बरदस्त नहीं कर सकते 33 00:01:59,055 --> 00:02:01,535 उसे ही निरसा कहते है" 34 00:02:03,055 --> 00:02:06,090 स्टीवी ने पूछा "मुझे कैसे इस निराशा से छुटकारा मिलेगा" 35 00:02:06,090 --> 00:02:08,679 "मैं दुबारा ऐसा महसूस नहीं करना चाहती" 36 00:02:09,607 --> 00:02:12,100 "कई सारी चीजें हैं जो निराशाजनक है स्टीवी" 37 00:02:12,378 --> 00:02:16,167 "यह जानना जरूरी है कि निराशा एक अच्छी चीज है" 38 00:02:16,691 --> 00:02:18,571 "एक अच्छी चीज?" 39 00:02:18,596 --> 00:02:20,610 स्टीवी हैरान थी। 40 00:02:21,262 --> 00:02:26,931 "हा! निराशा एक भावना है जिसका अर्थ है कि हम कुछ सीखने वाले हैं। 41 00:02:26,956 --> 00:02:31,641 जब तुम निराश होते हो क्योंकि कोई चीज तुम जैसा चाहते हो वैसा नहीं हो रहा है। 42 00:02:31,783 --> 00:02:35,526 अगर तुम यह जानलोगे कि तुम्हें क्या चाहिए और कैसे उसे ठीक कर सकोगे। 43 00:02:35,669 --> 00:02:38,676 तुमने कुछ नया सीखा है जो तुम्हें अगली बार मदद करेगा।" 44 00:02:39,621 --> 00:02:43,420 "मुझे नहीं लगता कि मुझे समझ में आ रहा है" स्टीवी रो पड़ी। 45 00:02:43,420 --> 00:02:44,854 इसके बारे में सोचो, 46 00:02:44,879 --> 00:02:48,204 "जब तुम साइकल चलना सीख रही थी, तब क्या हुआ था?" 47 00:02:48,229 --> 00:02:49,700 लौरा ने पूछा। 48 00:02:49,700 --> 00:02:57,470 "मैं अपने साइकिल में चढ़ती, पेंडल को धकेलती, और गिर जाती" स्टीवी ने कहा। 49 00:02:57,800 --> 00:03:00,183 "और इससे तुम्हें कैसा महसूस होता?" 50 00:03:00,248 --> 00:03:01,618 लौरा ने पूछा। 51 00:03:01,760 --> 00:03:04,030 "मैं बहुत निराश हुई थी। 52 00:03:04,030 --> 00:03:08,857 मैं रोई और मैंने अपने मम्मी से कहा "मैं यह नहीं कर सकती", स्टीवी ने कहा। 53 00:03:09,320 --> 00:03:12,860 "फिर क्या हुआ?", लौरा ने पूछा। 54 00:03:13,267 --> 00:03:16,761 "उन्होंने मुझे एक लंबी सांस लेने और दुबारा कोशिश करने को कहा। 55 00:03:16,856 --> 00:03:19,806 कुछ ही समय के बाद मुझे साइकिल चलाना आ गया।" 56 00:03:19,831 --> 00:03:21,591 गर्व के साथ स्टीवी ने कहा। 57 00:03:21,947 --> 00:03:25,122 "फिर तुम कैसा महसूस कर रही थी?" लौरा ने पूछा। 58 00:03:25,509 --> 00:03:28,280 "मुझे बहुत ही मज़ा आ रहा था!" स्टीवी ने चेहकते हुए कहा। 59 00:03:28,280 --> 00:03:30,620 "मुझे खुद पर बहुत गर्व हो रहा था।" 60 00:03:32,042 --> 00:03:35,258 "अभी तुम्हें कैसे लगेगा अगर तुम पहली बार में ही हार मान लो 61 00:03:35,283 --> 00:03:38,531 और कभी भी साइकिल चलाना ना सिखपाओ?" लौरा ने पूछा। 62 00:03:39,644 --> 00:03:42,757 "मै अपने आप पे शायद निराश होती 63 00:03:43,070 --> 00:03:44,511 निराश! 64 00:03:44,583 --> 00:03:49,733 और मै तब भी निराश महसूस करती, जब भी मैं किसी और को साइकिल पर सवार देखती।" 65 00:03:50,330 --> 00:03:53,260 "बिल्कुल सही" लौरा ने कहा। 66 00:03:53,260 --> 00:03:58,545 "निराशा सिर्फ एक संकेत है कि तुम कुछ अद्भुत सीखने वाली हो। 67 00:03:58,767 --> 00:04:01,449 अगर उस पाठ को सीखे बिना तुम छोड़ देती हो, 68 00:04:01,490 --> 00:04:04,650 तुम चिड़चिड़ा और उदास महसूस करोगी।" 69 00:04:05,597 --> 00:04:10,846 "ऐसा लग रहा है कि तुम दृढ़ता की भी बात कर रही हो" जॉर्ज ने कहा। 70 00:04:11,092 --> 00:04:14,311 दृढ़ता का, और एक अर्थ है "हार ना मानना"। 71 00:04:14,336 --> 00:04:18,707 "अगर तुम किसी समस्या को कई तरीको से, कई बार सुलझाने की कोशिश करो 72 00:04:18,732 --> 00:04:20,570 आखिरकार तुम्हें सफलता मिलेगी। 73 00:04:21,277 --> 00:04:24,730 मगर सफलता मिलने से पहले 8 बार कोशिश करो" 74 00:04:24,755 --> 00:04:28,446 "इसका मतलब मैं 7 बार असफल हुई!" 75 00:04:28,648 --> 00:04:33,548 "तुम्हें क्यों लगता है कि असफल होना बुरी बात है?" जॉर्ज ने पूछा 76 00:04:33,580 --> 00:04:36,836 "हर कोई असफल होता है, इससे पहले की वह कोई चीज सीख पाए। 77 00:04:36,861 --> 00:04:38,740 जैसे तुमने साइकिल चलाना सिखा 78 00:04:38,759 --> 00:04:41,262 या जो शिशु चलना सीख रहा हो। 79 00:04:41,287 --> 00:04:46,979 तुम्हें समझना होगा की असफल शब्द का अर्थ 'नई चीजों को सीखने की कोशिश' है।" 80 00:04:47,398 --> 00:04:52,000 स्टीवी ने कहा "मैंने इससे पहले इस तरीके से कभी नहीं सोचा" 81 00:04:52,545 --> 00:04:59,219 लौरा ने कहा "सिर्फ याद रखना, जब निराश अनुभव करो, रुकना नहीं 82 00:04:59,219 --> 00:05:03,402 यहां पर कुछ नुस्खे है जिससे कि तुम अपने लक्ष्य में बने रहोगे। 83 00:05:04,096 --> 00:05:06,424 आहिस्ता आहिस्ता 10 तक गिनती करो, 84 00:05:06,531 --> 00:05:07,910 कुछ गहरी सांस लो 85 00:05:08,609 --> 00:05:11,124 अपनी चिंताओं को एक जर्नल में लिखो 86 00:05:11,391 --> 00:05:15,227 किसी दोस्त के साथ अपने भावना को सांझा करो, और मदद मांगो।" 87 00:05:16,020 --> 00:05:19,007 "जब तुम्हारा मन शांत हो जाए" जॉर्ज ने कहा 88 00:05:19,032 --> 00:05:23,492 "तब तुम दृढ़ होने पर ध्यान दे सकती हो और क्या गलती हो रहा है, वो खोज सकती हो। 89 00:05:23,517 --> 00:05:26,660 यहा पे कुछ नुसके है जो तुम को दृढ़ होने मे मदद करेंगे। 90 00:05:27,416 --> 00:05:30,027 जो जो प्रयास तुम ने कर लिया है उसे ध्यान मे रखो 91 00:05:30,437 --> 00:05:32,956 खोजो क्या हो रहा है। 92 00:05:33,432 --> 00:05:36,526 समझो, क्या होने वाला है। 93 00:05:36,971 --> 00:05:38,878 देखो यह तुम्हें क्या बताता है। 94 00:05:39,159 --> 00:05:41,858 एक बदलाओ करो और फिर कोशिश करो।" 95 00:05:42,694 --> 00:05:45,200 "तुम दोनों को धन्यवाद" स्टीवी ने दोनों को कहा। 96 00:05:45,200 --> 00:05:48,342 "मुझे और निराश नहीं हो रही है, 97 00:05:48,367 --> 00:05:51,495 मुझे समझ में आ गया है कि आखिरी बार प्रोजेक्ट में मैंने क्या गलती की। 98 00:05:51,520 --> 00:05:55,014 अभी मैं दृढ़ होकर एवं उसे और बेहतर बनाने को तैयार हूं।" 99 00:05:55,607 --> 00:05:58,842 एक नए मनोभाव के साथ स्टीवी ने अपना प्रोजेक्ट खत्म किया। 100 00:05:58,867 --> 00:06:02,180 और उसने अपने दोस्तों के साथ प्रोजेक्ट की परीक्षण में क्लास का बाकी समय बिताया 101 00:06:02,205 --> 00:06:03,626 समाप्त।