< Return to Video

Alternate mental subtraction method

  • 0:00 - 0:04
    मैं आपको एक तरीका दिखना चाहता हूँ,कम से कम,मुझे तो
  • 0:04 - 0:05
    अछा लगा,दिमाग़ में ही घटा के सवाल करने के लिए.
  • 0:05 - 0:08
    और मैं इसे इस तरीके से करता हूँ--यह ज़रूरी नही की यह
  • 0:08 - 0:11
    लिखने में छोटा हो, पर इससे आप याद रख पाएँगे की हम
  • 0:11 - 0:13
    क्या कर रहे हैं.क्यूंकी जब हम बॉरो और इस तरह के
  • 0:13 - 0:15
    सवाल करने लगते हैं तो यह याद रखना मुस्किल हो जाता है
  • 0:15 - 0:16
    के क्या चल रहा है.तो हम कुछ सवाल हाल करके देखते
  • 0:16 - 0:27
    हम लेते हैं 9,456 माइनस 7,589.
  • 0:27 - 0:30
    तो इसको दिमाग़ में करने का तरीका है
  • 0:30 - 0:35
    मैं कहता हूँ 9,456 माइनस 7,589-- आपको इन दोनो संख्यों को
  • 0:35 - 0:37
    याद रखना होगा.
  • 0:37 - 0:41
    तो पहली चीज़ जो में करूँगा की में कहते हूँ 9,456
  • 0:41 - 0:44
    माइनस 7000 कितना होता है.
  • 0:44 - 0:48
    यह बहुत आसान है मुझे केवल 9000 माइनस 7000 निकलना है.
  • 0:48 - 0:52
    तो मैं क्या करता हूँ की मैं इसे काट देता हूँ और इसमे से
  • 0:52 - 0:54
    7000 घटा देता हूँ.
  • 0:54 - 0:58
    और मुझे मिलेगा 2,456.
  • 0:58 - 1:05
    तो मैं अपने दिमाग़ में कहता हूँ को 9,456 माइनस 7,589 वही
  • 1:05 - 1:09
    चीज़ है--यदि में 7000 घटा देता हूँ--
  • 1:09 - 1:13
    जो 2456 माइनस 589 है
  • 1:13 - 1:15
    मैने 7000 को इस सब से बाहर कर दिया है.
  • 1:15 - 1:19
    मैने इसे दोनो संख्यों में से घटा दिया है.
  • 1:19 - 1:25
    अब, यदि मैं 2,456 माइनस 589 करना चाहता हूँ, तो मैं क्या
  • 1:25 - 1:29
    करता हूँ की दोनो संख्या में से 500 घटा देता हूँ.
  • 1:29 - 1:31
    तो यदि में नीचे वाली संख्या में से 500 घटा देता हूँ,
  • 1:31 - 1:33
    यह 5 चला जाएगा.
  • 1:33 - 1:36
    और यदि इस उपर वाली संख्या में से 500 घटा देता हूँ, तो
  • 1:36 - 1:40
    क्या होता.2,456 माइनस 500 क्या होगा?
  • 1:40 - 1:41
    इसके बारे में सोचने का एक आसान तरीका है?
  • 1:41 - 1:43
    24 माइनस 5 कितना होता है?
  • 1:43 - 1:44
    वो होता है 19.
  • 1:44 - 1:49
    तो यह हो जाएगा 1,956.
  • 1:49 - 1:51
    मैं इसको थोड़ा उपर स्क्रोल कर लेता हूँ.
  • 1:51 - 1:52
    तो यह है 1,956.
  • 1:52 - 1:58
    मेरा मूल सवाल अब केवल 1,956 माइनस 89 हो गया है.
  • 1:58 - 2:02
    अब में दोनो संख्यों में से 80 घटा देता हूँ.
  • 2:02 - 2:05
    तो यदि मैं इस नीचे वाली संख्या में से 80 घटा देता हूँ
  • 2:05 - 2:07
    तो यह 8 गायब हो जाएगा.89 माइनस 80 होता है केवल 9.
  • 2:07 - 2:09
    और मैं इस उपर वाली संख्या में से भी 80 घटा देता हूँ,
  • 2:09 - 2:12
    मैं इसे सोच सकता हूँ,195 माइनस 8 कितना होता है ?
  • 2:12 - 2:15
    195 माइनस 9,हम देखते हैं.
  • 2:15 - 2:18
    15 माइनस 8 होता है 17.
  • 2:18 - 2:25
    तो 195 माइनस 8 होता है 187 और आपके पास
  • 2:25 - 2:27
    अभी भी 6 है.
  • 2:27 - 2:32
    तो दर असल में कहता हूँ 1,956 माइनस 80 होता है 1,876.
  • 2:32 - 2:36
    और अब मेरा सवाल अब रह गया है 1,876 माइनस 9.
  • 2:36 - 2:37
    और अब हम इसे अपने दिमाग़ में हल कर सकते हैं.
  • 2:37 - 2:40
    76 माइनस 9 कितने होते हैं?
  • 2:40 - 2:40
    वो कितना है.
  • 2:40 - 2:42
    67
  • 2:42 - 2:48
    तो हुमारा अंतिम उत्तर है 1,867.
  • 2:48 - 2:51
    और जैसा की आप देख सकते हैं यह तरीका सबसे तेज़ नही
  • 2:51 - 2:52
    है उन तरीक़ो से जो हमने पहले वीडियोस में किए हुए हैं.
  • 2:52 - 2:55
    पर मैं इस तरीके को किसी भी अवस्था में पसंद करता हूँ
  • 2:55 - 2:56
    क्योंकि मुझे केवल दो संख्यों को याद रखना है.
  • 2:56 - 2:59
    मुझे केवल अपने नयी उपर की संख्या और नयी नीचे की
  • 2:59 - 3:00
    संख्या को याद रखना है
  • 3:00 - 3:03
    मेरी नीचे वाली नयी संख्या हुमेशा मूल नीचे वाली संख्या
  • 3:03 - 3:05
    के कुछ बचे हुए अंक होंगे.
  • 3:05 - 3:08
    तो मैं अपने दिमाग़ में चीज़ों को इस तरह ही करना चाहता हूँ.
  • 3:08 - 3:10
    अब, केवल यह सुनिश्चित करने के लिए के हमारा उत्तर सही
  • 3:10 - 3:13
    है और शायद तुलना करने के लिए.
  • 3:13 - 3:15
    हम इसे परंपरागत तरीके से हल करेंगे.
  • 3:15 - 3:25
    9,456 माइनस 7,589.
  • 3:25 - 3:28
    इसे करने का मानक तरीका है,में कुछ घटाने से पहले सारी बॉरोयिंग करना
  • 3:28 - 3:31
    चाहता हूँ ताकि मैं अपने बॉरोयिंग
  • 3:31 - 3:35
    मोड में रह सकूँ, या फिर आप इसे फिर से इकट्ठा करने की
  • 3:35 - 3:38
    तरह देख सकते है .तो मैं उपर वाली संख्या को देखता हूँ
  • 3:38 - 3:39
    क्या उसके सारे अंक नीचे वाली संख्या के अंको से बड़े है.
  • 3:39 - 3:41
    और मैं अब सीधी तरफ से शुरू करता हूँ.
  • 3:41 - 3:44
    6 निश्चित रूप से 9 से बड़ा नही है,तो मुझे बॉरो लेना
  • 3:44 - 3:47
    पड़ेगा.तो में 10 बॉरो करूँगा या फिर दहाई से 1 बॉरो
  • 3:47 - 3:48
    करूँगा जो बाद में 10 ही कहा जाएगा.
  • 3:48 - 3:53
    तो यह 6 बन गया 16 और 5 बन जाएगा 4.
  • 3:53 - 3:54
    अब में दहाई पे जाऊंगा.
  • 3:54 - 3:58
    4 को 8 से बड़ा होना चाहिए,तो अब में सौ की जगह
  • 3:58 - 4:00
    1 बॉरो लूँगा
  • 4:00 - 4:03
    तो अब वो 4 बन जाएगा 14 10 क्यूंकी
  • 4:03 - 4:04
    हम दहाई जगह पर हैं.
  • 4:04 - 4:07
    और फिर यह 4 बन जाएगा 3.
  • 4:07 - 4:10
    अब यह दोनो स्तंभ या जगह सही लगती हैं, पर यहाँ पर
  • 4:10 - 4:12
    मेरे पास एक 3 है ,जो 5 से छोटा है.
  • 4:12 - 4:14
    अछा नही है,तो अब मुझे दोबारा से बॉरो करना पड़ेगा.
  • 4:14 - 4:19
    वो 3 अब 13 बन जाएगा और फिर यह 9 बन जाएगा 8.
  • 4:19 - 4:22
    और अब मैं घटा करने के लिए तय्यार हूँ.
  • 4:22 - 4:24
    तो आपको मिलेगा 16 माइनस 7 होता है 7.
  • 4:24 - 4:27
    14 माइनस 8 होता है 6.
  • 4:27 - 4:29
    13 माइनस 5 होता है 8.
  • 4:29 - 4:31
    8 माइनस 7 होता है 1.
  • 4:31 - 4:34
    और हम भाग्यशाली है ,की हमे अपना उत्तर मिल गया.
  • 4:34 - 4:35
    मैं इसको स्पष्ट कर देना चाहता हूँ.
  • 4:35 - 4:37
    इसको करने का कोई अच्छा तरीका नही है.
  • 4:37 - 4:40
    यह तरीका ,असल में,थोड़ा लंबा है और कगाज़ पे ज़्यादा
  • 4:40 - 4:43
    जगह लेगा इस तरीके से, पर यह तरीका
  • 4:43 - 4:45
    याद रखना थोड़ा मुश्किल है.
  • 4:45 - 4:47
    हमने क्या बॉरो किया है और दूसरा नंबर क्या है
  • 4:47 - 4:50
    और बहुत कुछ,इन सबका हिसाब रखना बहुत मुस्किल है.
  • 4:50 - 4:52
    पर यहाँ पे,किसी भी समय मुझे केवल दो संख्या याद
  • 4:52 - 4:54
    रखनी है.
  • 4:54 - 4:57
    और यह दोनो संख्या हर हर कदम पर सरल होते जाएँगे
  • 4:57 - 4:59
    जैसे जैसे में इस प्रक्रिया में आगे बढ़ुंगा.
  • 4:59 - 5:00
    तो इसलिए ही में ऐसा सोचता यह थोड़ा आसान है
  • 5:00 - 5:01
    याद रखना के लिए.
  • 5:01 - 5:04
    पर यह सब शायद ,संधर्ब के आधार पर,कगाज़ पे आसान
  • 5:04 - 5:07
    है.पर कम से कम, यहाँ आपको बॉरो या फिर से इकट्ठा नही
  • 5:07 - 5:21
    करना है.आशा करता हूँ, आपको यह थोड़ा उपयोगी लगेगा
Title:
Alternate mental subtraction method
Description:

How I subtract in my head

more » « less
Video Language:
English
Duration:
05:10

Hindi subtitles

Revisions