-
मुझे फिल्म बहुत पसंद है |
-
'ओप्पोल' फिल्म में
-
मैंने और डिक्रु ने नाचा है |
-
उन्होंने स्क्रीन पे,
-
और मैंने थिएटर में |
-
खाने के बाद नहीं पोछोगे
तो मक्खियाँ आएंगी |
-
माफ़ी चाहता हूँ ,सर |
-
सिर्फ आप सख्त है, या फिर आपकी बेटी भी ?
-
बेटा, मेरी बेटी 'वायनाड' कॉफ़ी
-
बनाने में निपुण है
-
तुम्हे उसका बनाया हुआ कॉफ़ी पसंद आया?
-
यह मेरा करीबी दोस्त है
-
शौचालय छोड़कर बाकि सब जगह इसे लेके जाता हूँ
-
इसलिए यहाँ भी लेके आया
-
कांचीपुरम सुनते ही, यह मेरे साथ निकल पड़ा
-
एक बुरा खबर है, माँ
-
तिरुवनंतपुरम से जो लड़की देखने आए थे
-
हाँ
-
उस लड़के ने फ़ोन किया था
-
उसे भानु नहीं चाहिए
-
पता है उसने क्या बहाना दिया,
-
सब एक सुन्दर दुल्हन चाहते है,
-
पर उसने बोला कि भानु
बहुत ही ज़्यादा ही सुन्दर है
-
इसलिए शादी करने में डर लगता है
-
और इनकार कर दिया
-
छोड़ो
-
हम भी इनकार करेंगे
-
हे जगन !
-
मुझे कांचीपुरम वाली लड़की पसंद आया था
-
अगर तुम बुरा नहीं मानोगे तो,
-
क्या में उसके घर वालो से बात कर लूँ
-
उससे शादी करने के लिए?
-
[दरवाज़े पर ठोकना]
भानु !
-
भानु !
-
कितने देर से सज रही हो !
-
जल्दी आओ
-
क्या बेटी, इतना देर किया
-
सब इंतज़ार कर रहे है
-
सर, ये आदमी बोल रहे है कि
शादी के गवाह का हस्ताक्षर, ये करेंगे
-
कोई दिक्कत नहीं है ना ?
-
सर, इस शादी का उमीदवार असल में मैं था
-
बताओ इन्हें
-
तुम्हे बुरा तो नहीं लगा कि
मैंने भानु से शादी की
-
बुरा लगा
-
भानु ...
-
ये तुम्हारे लिए
-
खोल के देख लो
-
तुम भानु, ये छोटी भानु
-
आप ज़्यादा बात नहीं करते
-
हाँ
-
इराट्टुपेट्टा कालिदास रत्नाकरण ,
ऐसा क्यों?
-
तीन लोग है ?
-
इराट्टुपेट्टा जगह है
-
कालिदास पिताजी
-
और मैं रत्नाकरण
-
भानुमति ...
तुम्हारा सिर्फ एक नाम है?
-
घर में कोई और नाम से पुकारते है?
-
कुछ नाम है
-
भैया पुकारते है
-
एक 'रा' में शुरू होकर
'सी' में अंत होता है
-
दूसरा 'ग' में शुरू होकर
'धी' में अंत होता है
-
कितनी सुन्दर हो तुम
-
तुम्हे राक्षसी और गधी बुलाने
का दिल कैसे करता है?
-
यही सुंदरता देखकर आपके दोस्त ने
मुझे मना कर दिया था
-
वो उसी का नुकसान है
-
उनके साथ आते वक़्त ही
आपने मुझे पसंद कर लिया था?
-
तुम्हारी फोटो देखते ही
-
मुझे पसंद आ गया था,
-
आमने सामने देखा तो
मेने निश्चय कर लिया
-
तुम ही मेरे पत्नी बनोगी
-
मेरे दोस्त के लिए बोला हुआ
-
ऐसा हो गया
-
छोड़ो
-
अगर आपके दोस्त ने बोला कि मैं पसंद आ गयी,
-
तो आप क्या बोलते?
-
ऐसे
-
पैर पर पड़ जाता
-
और भीक मांगता कि मुझसे शादी कर लो
-
मेरे शरीर पर यहाँ, यहाँ , यहाँ , यहाँ
-
वहाँ सब क्या है ?
-
दुख रहा है
-
कब सो सकते है?
-
सुबह से, दादी जी का आशीर्वाद
-
फिर दादा जी का आशीर्वाद
-
एक ही बात बार बार दोहराना और हंगामा
-
और फिर होम कुंठ,
-
मैंने सोचा उसे बुझाने
दमकल सेना को बुलाना पड़ेगा
-
कांचीपुरम में फायर स्टेशन है न?
-
[फोन बज रहा है]
-
यह फ़ोन रोड पे क्यों पड़ा है?
-
किसका हो सकता है?
-
कोई दिख नहीं रहा है
-
शायद इसका मालिक फ़ोन कर रहा है
-
हेलो!
कौन बोल रहा है?
-
कौन?
में बताता हूँ
-
मैंने घर बनाया और तुम्हे किराये पर दिया
-
और अब हर महीने कुत्तो की तरह
भाग रहा हूँ पैसे के लिए
-
सर, ऐसे मत बोलिये
-
तुम इंसान हो?
-
[गुस्से में थूका]
-
मेने थूका न, वो मुँह साफ़ कर लो
-
बेशर्म
-
सर ...
-
फ़ोन काट लो
-
इससे पहले की में कुछ बोल लूँ,
पूरी गाली दे दी
-
[फोन बज रहा है]
-
हेलो!
-
दुनिया में क्या हो गया है
-
तुम चावल अकेले नमक के साथ खाते हो?
-
या फिर मिट्ठी डालकर निगल लेते हो ?
-
अंगूर और दाल पूरा खरीदके
-
सूअर की तरह खा लिया
-
15 तारीख है
-
भैया से उधार लिया हुआ वापस करना है
-
तुम्हे ऐसे सोचा भी नही?
-
भैया, मैं वो नही हूँ
[तमिल फिल्म का वाक्य]
-
तुम क्या फ़िल्मी बन रहे हो
-
नही भाई वो ...
-
बेशर्म ...
-
बेहया ...
-
शाम के 5 बजे, पैसे लेके
मेरे दुकान पे नहीं आया तो
-
मुझे जानते हो न
-
तुम्हारे टुकड़े टुकड़े करके ,
-
सिर लेकर पूजप्पुरा सेंट्रल जेल जाऊंगा
-
पैसे लेकर आ जाना
-
[फोन बज रहा है]
-
क्या है बे
-
दूध और दही लीटर में तुम
और तुम्हारे परिवार ने मुझसे लिया
-
जानते नही हो,
कि महीने के अंत पैसे देने है?
-
पैसा अपने पास ही रखोगे तो
-
तो चावल छोड़के, मैं चारा खा लूँ?
-
आहा !
-
आज शाम के 5 बजे से पहले
मेरा पैसा नही लाया तो
-
तुम्हारे सीने के अंदर का दिल
निकालके चारा बना दूंगा
-
[और अनेक गालियाँ]
-
[मलयालम कहावत जिसका अर्थ है कि
-
गुस्सा निकलने के बाद भी गुस्से में रहना ]
-
इसने क्या सबसे पैसे लिए है?
-
बेचारा, बहुत कष्ट सह रहा होगा
-
किसी भी तरह पता ढूँढ़के फ़ोन वापस करना होगा
-
रविचंद्रन,
-
आज तुम एक अच्छा काम करने जा रहे हो
-
चाहे कुछ भी हो जाए
-
हेलो !
कस्टमर केयर?
-
सुनो, एक नया धंधा शुरू करने का सोच रहा हूँ
-
उसके लिए मेरा दोस्त एक निवेशक को भेजेगा
-
वो अभी आएंगे
-
आ गए, पैसे लेके
-
7 G रेनबो कॉलोनी, यही है न?
-
बेचारे, आपका कितना ज़्यादा उधार है
-
हाँ सर
-
ऊपर से धन का हानि
-
सही?
सही सर