< Return to Video

बच्चों के लिए पाँच प्रारंभिक साक्षरता अभ्यास

  • 0:01 - 0:05
    बच्चे की मस्तिष्क क्षमता का 90% विकास
    पांच साल की उम्र से पहले होता है।
  • 0:05 - 0:10
    तीन वर्ष की आयु तक एक बच्चे का मस्तिष्क
    तीन क्वाड्रिलियन सम्‍पर्क बना लेता है।
  • 0:10 - 0:13
    तीव्र मानसिक विकास की यह
    अवधि बच्चों के लिए
  • 0:13 - 0:16
    जल्दी पढने का कौशल सीखने के लिए
    उत्तम समय है।
  • 0:16 - 0:19
    अभिभावक प्रारंभिक बाल्‍यकाल विशेषज्ञों
    द्वारा विकसित इन पाँच गतिविधियों से
  • 0:19 - 0:23
    बच्चों को प्रारंभिक साक्षरता कौशल
    विकसित करने में सहायता कर सकते है।
  • 0:23 - 0:25
    1. पढ़ना
  • 0:25 - 0:28
    अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स बच्चो कों
  • 0:28 - 0:31
    प्रतिदिन 20 मिनट पढकर सुनाने की
    सलाह देती है।
  • 0:31 - 0:33
    2. गाना
  • 0:33 - 0:37
    गाना बच्चों के लिए उन ध्वनियों को सीखने का
    एक सुखद तरीका है जिनसे शब्द बनते हैं।
  • 0:39 - 0:41
    3. बातचीत
  • 0:41 - 0:44
    बच्चो के साथ शब्दों या कार्यो के द्वारा
    निरंतर बात करे।
  • 0:45 - 0:47
    4. खेल
  • 0:47 - 0:50
    खेलने से कल्पनाशीलता, लचीलापन
    और प्रतीकात्मक सोच बढ़ती है।
  • 0:52 - 0:53
    5. लिखना
  • 0:53 - 0:56
    लेखन से सूक्ष्‍म पेशीय कौशल के
    विकास को प्रोत्‍साहन मिलता है
  • 0:56 - 0:58
    जिसमें लेखन सामग्री पकड़ना शामिल है।
  • 0:58 - 1:00
    इन पाँच गतिविधियों के लिए अपनी दिनचर्या से
  • 1:00 - 1:04
    समय निकाले जेसे कि डायपर बदलते समय,
  • 1:04 - 1:07
    सोने के समय, कार में घूमते समय,
    नहाते समय या कपड़े पहनाते हुए
  • 1:08 - 1:11
    प्रतिदिन कुछ ही मिनटों का वांछित कौशल निर्माण
  • 1:11 - 1:14
    आपके जीवन में बच्चो को पढ़ने के लिए तैयार
    होने में सहायता कर सकते हैं।
  • 1:14 - 1:17
    इन पाँच गतिविधिओ की अधिक जानकारी के लिए
  • 1:17 - 1:19
    herrickdl.org/EarlyLiteracy पर जाएं।
Title:
बच्चों के लिए पाँच प्रारंभिक साक्षरता अभ्यास
Description:

हेरिक डिस्ट्रिक्ट लाइब्रेरी में हम प्रारंभिक साक्षरता सर्वोत्तम अभ्‍यासों के माध्यम से छोटे बच्चों की देखभाल में शामिल होने के लिए 5 वर्ष की आयु के शिशुओं के अभिभावकों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्‍येक बच्चे को पढ़ने के लिए तैयार ढांचे का उपयोग करते हैं। रूपरेखा http://www.everychildreadytoread.org/ पर मिलती है

more » « less
Video Language:
English
Team:
Amplifying Voices
Project:
Promotion of Literacy Worldwide
Duration:
01:21

Hindi subtitles

Revisions Compare revisions