< Return to Video

मेयो क्लिनिक संक्षिप्‍त विवरण: महामारी के दौरान फ़्लू

  • 0:00 - 0:04
    डॉ. प्रिया सम्पतकुमार: अधिकांश जगहों पर
    फ़्लू नवंबर, दिसंबर तक फैलना शुरू होता है।
  • 0:04 - 0:09
    इसलिए सभी लोगों को अक्तूबर तक फ़्लू का टीका
    लगवाने की सलाह दी जाती है।
  • 0:09 - 0:11
    जेसन हावलैंड: 2020 में फ़्लू के मामले
    कम थे,
  • 0:11 - 0:14
    और स्वास्थ्य विशेषज्ञ उसकी वजह कोविड-19
  • 0:14 - 0:18
    और इसकी रोकथाम के उपायों को बताते हैं।
  • 0:18 - 0:21
    डॉ. पी एस: हमें डर है कि कई जगहों पर,
  • 0:21 - 0:22
    मास्क लगाने की...
  • 0:23 - 0:25
    सिफारिशों में ढील दी जा रही है,
  • 0:25 - 0:28
    जिससे फ़्लू अधिक आसानी से फैलेगा।
  • 0:28 - 0:30
    और गत वर्ष किसी को फ़्लू नहीं हुआ
  • 0:30 - 0:33
    इसका अर्थ है कि इस वर्ष कहीं अधिक लोग
    उससे ग्रस्‍त हो सकते हैं।
  • 0:33 - 0:36
    जे एच: फ़्लू और कोविड-19 श्वसन विषाणुओं
    द्वारा होते हैं
  • 0:37 - 0:38
    और उनके लक्षण समान होते हैं।
  • 0:38 - 0:42
    डॉ. पीएस: केवल लक्षणों के आधार पर
    इन दोनों में फर्क करना
  • 0:42 - 0:44
    बहुत कठिन या लगभग असंभव ही है।
  • 0:44 - 0:48
    कोविड के कुछ मामले बेहद हल्के हो सकते
    हैं, वे बिलकुल फ़्लू जैसे लगते है।
  • 0:48 - 0:50
    फ़्लू के कुछ मामले बेहद गंभीर होते हैं,
  • 0:50 - 0:53
    और कोविड जैसे लगते हैं।
  • 0:53 - 0:57
    तो दरअसल जब आपको श्वसन रोग हो तब
    सुनिश्‍चित करने का एकमात्र तरीका
  • 0:57 - 0:58
    जांच करवाना है।
  • 0:58 - 1:01
    जेएच: यदि आपको अभी तक कोविड-19 का
    टीका नहीं लगा है,
  • 1:01 - 1:03
    या तीसरी या अतिरिक्‍त खुराक की जरुरत है,
  • 1:03 - 1:07
    तो आप अपने फ़्लू और कोविड के टीके
    एक साथ लगवा सकते हैं।
  • 1:07 - 1:10
    डॉ. पी एस: दोनों को एक ही समय लगवाना
    बिलकुल सुरक्षित है।
  • 1:10 - 1:12
    जे एच: मेयो क्लिनिक नेटवर्क के लिए
  • 1:12 - 1:13
    मैं हूँ जेसन हावलैंड।
Title:
मेयो क्लिनिक संक्षिप्‍त विवरण: महामारी के दौरान फ़्लू
Description:

2020 में फ़्लू के मामले कम थे। और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इसका कारण कोविड-19 महामारी तथा उसकी रोकथाम के उपायों को मानते हैं। फ़्लू तथा कोविड-19 श्वसन विषाणुओं के कारण होते हैं और उनके लक्षण समान होते हैं। और यदि आपको कोविड-19 के लिए टीका नहीं लगा है या आपको तीसरी या अतिरिक्‍त की आवश्यकता है, तो आप अपने फ़्लू तथा कोविड टीकों को एक ही समय में लगवा सकते हैं।
________________________________

रोगियों, कर्मचारियों तथा आगंतुकों की सुरक्षा के लिए मास्क पहनने को लेकर मेयो क्लिनिक की सख्‍त नीतियाँ हैं। बिना मास्क के कोई भी कोविड-19 से पहले दर्ज किया गया था या किसी ऐसे क्षेत्र में दर्ज किया गया जो रोगियों का ध्यान रखने के लिए निर्दिष्ट नहीं थी, जहां सामाजिक दूरी तथा अन्य सुरक्षा प्रोटोकॉल का अनुसरण नहीं किया गया था।

जनता के लिए: और अधिक स्वास्थ्य तथा चिकित्सीय समाचार मेयो क्लिनिक न्यूज़ नेटवर्क पर उपलब्ध है। https://newsnetwork.mayoclinic.org/

केवल मीडिया के लिए: मेयो क्लिनिक न्यूज़ नेटवर्क पर इस वीडियो के स्पष्ट तथा नैट आवाज़ संस्करण तक पहुँचने के लिए https://newsnetwork.mayoclinic.org/request-account/ पर रजिस्टर करें। https://newsnetwork.mayoclinic.org/

मेयो क्लिनिक https://mayocl.in/3tNMAdF
फेसबुक पर मेयो क्लिनिक को लाइक करें : https://www.facebook.com/MayoClinic
मेयो क्लिनिक को इंस्टाग्राम पर फॉलो करें https://www.instagram.com/mayoclinic/
मेयो क्लिनिक को ट्विट्टर पर फॉलो करें: https://twitter.com/MayoClinic

more » « less
Video Language:
English
Team:
Amplifying Voices
Project:
COVID-19 Pandemic
Duration:
01:13

Hindi subtitles

Revisions Compare revisions