< Return to Video

कार्बन: पारिस्थितिकी तंत्र दृश्‍य

  • 0:00 - 0:02
    कार्बन को लेकर आज की अधिकांश बातचीत
  • 0:02 - 0:04
    जीवाश्म ईंधन उत्सर्जन के बारे में है।
  • 0:04 - 0:06
    और जलवायु आंदोलन में पर्यावरणविदों की
  • 0:06 - 0:08
    अधिकांश ऊर्जा विशेष रूप से
  • 0:08 - 0:12
    कार्बन उत्सर्जन को कम करने के उपाय
    खोजने में खर्च होती है।
  • 0:12 - 0:14
    इस बातचीत में
  • 0:14 - 0:17
    पूरा तो नहीं किंतु काफी हद तक
  • 0:17 - 0:22
    जो छूट गया है वह है वनों, आर्द्रभूमि और
    मृदा की भूमिका
  • 0:22 - 0:24
    कार्बन के पृथक्‍करण मे,
  • 0:24 - 0:26
    वातावरण से कार्बन को बाहर निकालने में,
  • 0:26 - 0:29
    और एक स्वस्थ कार्बन चक्र को बहाल करने में
  • 0:29 - 0:32
    जिसमें जितना कार्बन उत्पन्न होता है उतना पुन:
    अवशोषित हो जाता है।
  • 0:32 - 0:34
    मैंने जाना है
  • 0:34 - 0:38
    कि भूमि-उपयोग बदलाव
  • 0:38 - 0:40
    वायुमंडलीय कार्बन में
  • 0:40 - 0:44
    कम से कम इतना योगदान तो करते हैं
    जितना कि जीवाश्म ईंधन जलाने से होता है।
  • 0:44 - 0:47
    मृदा का ऑक्सीकरण होने दिया जाए तो
  • 0:47 - 0:49
    हवा में भारी मात्रा में CO2 आ जाती है,
  • 0:49 - 0:53
    और जैविक प्रणालियों के नष्‍ट होने से
  • 0:53 - 0:58
    वह छोड़ी गई कार्बन मृदा में वापस
    नहीं आ पाती है।
  • 0:58 - 1:03
    जब पेड़, घास और अन्य पौधे हवा से
    कार्बन ग्रहण करते हैं,
  • 1:03 - 1:07
    तो उसका अधिकांश भाग भूमि के नीचे जाकर
    कार्बनिक यौगिकों का रूप धारण कर लेता है,
  • 1:07 - 1:11
    अर्थात् कार्बन युक्त यौगिक जो मृदा का
    निर्माण करते हैं।
  • 1:11 - 1:13
    और भूमि के नीचे रहने की वह अवधि एक वर्ष,
  • 1:13 - 1:15
    एक दशक या सौ वर्ष भी हो सकती है।
  • 1:15 - 1:18
    उनमें से कुछ मिट्टी में गहरे पैठ जाते हैं,
  • 1:18 - 1:20
    इसलिए वे निरंतर हवा से कार्बन को
    बाहर निकालते रहते हैं
  • 1:20 - 1:21
    और उसे भूमि के नीचे डालते रहते हैं।
  • 1:21 - 1:24
    इतना अधिक कि वातावरण में कार्बनडाइऑक्साइड
    का स्तर
  • 1:24 - 1:27
    बढ़ रहा है और उन प्रतिरूपों में
    अपेक्षित से जरा कम है जो
  • 1:27 - 1:30
    इस पर आधारित है कि हम
    कितना उत्‍सर्जन कर रहे हैं।
  • 1:30 - 1:33
    अपेक्षा से अधिक धीमी गति से बढ़ने का कारण
  • 1:33 - 1:35
    यह है कि वातावरण में जितना अधिक होता है,
  • 1:35 - 1:37
    पौधे उतना ही अधिक ग्रहण करते हैं।
  • 1:37 - 1:39
    निस्संदेह, वे इतनी तेजी से
    ग्रहण नहीं कर रहे हैं
  • 1:39 - 1:41
    कि उत्सर्जन को प्रतिसंतुलित कर सकें,
  • 1:41 - 1:46
    किंतु ये वायुमंडलीय संतुलन बनाए रखने के लिए
    जीवन की क्षमता को इंगित करता है--
  • 1:47 - 1:49
    यदि हम इसके रास्‍ते में नहीं
    आ रहे हैं तो।
  • 1:49 - 1:52
    दुर्भाग्य से, हम इसके रास्ते में
    आ रहे हैं।
  • 1:52 - 1:53
    आज मुझे लगता है कि हमारे पास
  • 1:53 - 1:57
    सभ्यता से पहले जितने पेड़ थे उनका लगभग
    आधा ही बचा है।
  • 1:57 - 2:01
    एशिया के आधे गरान दलदल नष्ट हो चुके हैं।
  • 2:01 - 2:05
    न्यू इंग्लैंड तट पर 80% समुद्री घास के मैदान
    लुप्‍त हो गए हैं।
  • 2:05 - 2:06
    उत्सर्जन बढ़ता जा रहा है,
  • 2:06 - 2:11
    और धरती मां के अंग जो स्वस्थ कार्बन चक्र
    बनाए रखते हैं
  • 2:11 - 2:12
    नष्ट हो गए हैं।
  • 2:12 - 2:14
    तो हम इस बारे में क्या करने वाले हैं?
Title:
कार्बन: पारिस्थितिकी तंत्र दृश्‍य
Description:

पारिस्थितिक तंत्र वायुमंडलीय कार्बन को कैसे प्रभावित करते हैं? यह पता चला है कि वे जितना सोच सकते हैं उससे कहीं अधिक वातावरण को संतुलन में रखते हैं।

पैट्रियन पर मेरा समर्थन करें: https://www.patreon.com/Jimi
एकमुश्त दान करें: https://paypal.me/JimiSol

यह वीडियो चार्ल्स आइज़ेंस्टीन के लेखन पर आधारित है। अधिक संबंधित सामग्री के लिए चार्ल्स की वेबसाइट पर जाएँ: https://www.charleseisenstein.org/
चार्ल्स के यूट्यूब चैनल पर जाएँ: https://www.youtube.com/user/CharlesEisenstein/

संगीत: https://www.purple-planet.com

स्रोत:
Deforestation's effect on atmospheric CO2:
Rosa, Isabel M.D., et al. The Environmental Legacy of Modern Tropical Deforestation. 2016. https://www.cell.com/current-biology/fulltext/S0960-9822(16)30625-X

The contribution of land-use changes to atmospheric CO2:
Arneth, A., Sitch, S., Pongratz, J. et al. Historical carbon dioxide emissions caused by land-use changes are possibly larger than assumed. 2017. https://www.nature.com/articles/ngeo2882

Atmospheric CO2 has been rising slower than expected in emissions-centric models:
Keenan, Trevor F et al. Recent pause in the growth rate of atmospheric CO2 due to enhanced terrestrial carbon uptake. 2016. https://www.nature.com/articles/ncomms13428

45.8% of trees have been cut down:
Crowther, T., Glick, H., Covey, K. et al. Mapping tree density at a global scale. 2015. https://www.nature.com/articles/nature14967

Wetlands have declined by 57%:
Davidson, Nick. How much wetland has the world lost? Long-term and recent trends in a global wetland area. 2014. https://www.researchgate.net/publication/266388496_How_much_wetland_has_the_world_lost_Long-term_and_recent_trends_in_global_wetland_area

80% of the seagrass meadows on the New England coast are gone:
Beem, Nora & Short, Frederick., Subtidal Eelgrass Declines in the Great Bay Estuary, New Hampshire, and Maine, USA. 2009. https://www.researchgate.net/publication/226257090_Subtidal_Eelgrass_Declines_in_the_Great_Bay_Estuary_New_Hampshire_and_Maine_USA

more » « less
Video Language:
English
Team:
Amplifying Voices
Project:
Environment and Climate Change
Duration:
02:26

Hindi subtitles

Revisions Compare revisions