Return to Video

सीडीसी किस तरह कोविड 19 वैक्सीन की सलाह दे रही है

  • 0:00 - 0:03
    हाय मैं डॉ अमान्डा कॅन हूँ
  • 0:03 - 0:05
    मैं डॉक्टर और मेडिकल औफिसर हूँ
  • 0:05 - 0:08
    सी डी सी के नैशनल सेंटर फॉर इम्यूनाईज़ेशन
    और रेस्पिरैटोरी डिसिजेस में
  • 0:08 - 0:09
    और फिलहाल एडवाइज़री कमेटी ऑन
    इंयूनाइज़ेश्न प्रैक्टिसस -या ACIP
  • 0:09 - 0:10
    के लिए बतौर एक्सेकटिव सेक्रेटरी
    काम कर रही हूँ।
  • 0:10 - 0:13
    मुझे आपको यह बताना है कि,
  • 0:13 - 0:18
    किस तरह हमारे देश में वैक्सीन के इस्तेमाल को लेकर
    विशेषज्ञों का यह समर्पित ग्रुप
  • 0:19 - 0:20
    सुझाव विकसित करता है,और CDC
    को सलाह देता है।
  • 0:20 - 0:24
    COVID 19 जैसी वैक्सीन प्रिवेंटिब्ल बीमारियों
    को दूर करने और काबू करने
  • 0:24 - 0:28
    के लिए,सबूत जमा करने और वैज्ञानिक
    सुझाव देने के लिए
  • 0:29 - 0:34
    ACIP समर्पित है।
  • 0:34 - 0:37
    वो जीवन बचाने का इरादे से प्रेरित हैं,
  • 0:37 - 0:39
    राजनीतिक प्रभाव से परे हैं,और
    पारदर्शिता लाने के लिए
  • 0:39 - 0:42
    अपनी सभी मीटिंग पब्लिक के सामने
    करते हैं,
  • 0:42 - 0:46
    और उन्हें ऑनलाइन उपलब्ध
    कराते हैं।
  • 0:46 - 0:49
    इस कमेटी में 15 वोटिंग सदस्य
    होते हैं,
  • 0:49 - 0:51
    जो यूनाइटेड स्टेट्स के चुने हुए
    मेडिकल और पब्लिक हैल्थ विशेषज्ञ होते हैं,
  • 0:52 - 0:55
    साथ ही एक इंसान,आम जनता से लिया जाता है।
  • 0:55 - 0:59
    यह लोग वैक्सीन की सेफटी और प्रभावशीलता
    से जुड़ी जानकारीऔर क्लिनिकल ट्रायल के
  • 1:00 - 1:03
    नतीजों को जाँचते हैं,फिर यह बताने के लिए
    वोट करते हैं,
  • 1:04 - 1:07
    कि इन वैक्सीन को यूनाइटेड स्टेट्स में
    इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं।
  • 1:07 - 1:11
    कमेटी में नॉन वोटिंग सदस्य
    भी होते हैं, जैसे,
  • 1:11 - 1:14
    अमेरीकन नर्सेस असोसियेशन,अमेरीकन मेडिकल
    असोसियेशन,और अमेरीकन अकेडमी ऑफ
  • 1:15 - 1:17
    पीडियाट्रिक्स,और अमेरीकन कॉलेज ऑफ
    फिज़ीशियनस
  • 1:17 - 1:21
    के प्रतिनिधि।
  • 1:21 - 1:25
    कमेटी में इन लोगों का होना
    बहुत ज़रूरी है क्योंकि,
  • 1:25 - 1:28
    यह लोग डॉक्टर्स,नर्सेस,और दूसरे
    हैल्थकेयर प्रोवाईडर्स,
  • 1:28 - 1:31
    जो CDC के वैक्सीन सुझाव को मानते
    और साथ ही अमल में लाते हैं,
  • 1:31 - 1:34
    के नज़रिये से सब जाँचते हैं।
  • 1:34 - 1:36
    COVID 19 को जल्द से जल्द विकसित करने,
    शोध करने और प्राधिकृत करने ,
  • 1:36 - 1:40
    में बहुत मेहनत हुई है,
  • 1:41 - 1:45
    ताकि इस महामारी से बचाव किया
    जा सके।
  • 1:45 - 1:47
    हम समझते हैं कि आप COVID 19
    की सेफटी को लेकर
  • 1:48 - 1:50
    बहुत चिंतित होंगे,क्योंकि
  • 1:51 - 1:53
    इसे बहुत ही जल्दी
    विकसित किया गया है।
  • 1:53 - 1:56
    लेकिन इस तेज़ रफ्तार के बावजूद,
  • 1:56 - 1:59
    COVID 19 वैक्सीन को, अन्य वैक्सीन्स के
    समान ही कठिन जांच प्रक्रिया
  • 1:59 - 2:01
    से गुज़रना पड़ा,
  • 2:01 - 2:05
    इस से पहले कि कमेटी इनके पक्ष में
    अपना सुझाव दे।
  • 2:05 - 2:07
    वैक्सीन सेफटी हमेशा उच्च
    प्राथमिकता होती है,
  • 2:07 - 2:10
    और COVID 19 कोई अपवाद नहीं है।
  • 2:11 - 2:14
    महामारी की शुरुआत से ही,
  • 2:14 - 2:17
    COVID 19 वैक्सीन के बारे में अवगत रहने
    के लिए,
  • 2:18 - 2:20
    AICP कई बार मिली।
  • 2:20 - 2:22
    जब भी कोई COVID 19 वैक्सीन
    यूनाइटेड स्टेट्स में इस्तेमाल होने के लिए
  • 2:22 - 2:25
    अधिकृत या अनुमोदित होती है ,
  • 2:25 - 2:29
    तो ACIP तुरंत मिलेगी,वैक्सीन
    निर्माताओं के कठिन शोध
  • 2:29 - 2:31
    द्वारा जुटाये आंकड़ों की जांच
    करके यह देखने के लिए,
  • 2:31 - 2:35
    क्या हर वैक्सीन सुरक्षा और प्रभावशीलता
    के मानकों पर खरी उतरती है।
  • 2:35 - 2:39
    बहस और पब्लिक कमेंट के बाद,
  • 2:39 - 2:43
    कमेटी यह तय करने के लिए वोट देगी कि
    वैक्सीन के पक्ष में सुझाव देना है या नहीं,
  • 2:43 - 2:45
    और हाँ होने पर,इसे किसे देना है।
  • 2:45 - 2:49
    ACIP इस प्रक्रिया को सारी
    वैक्सीन्स के लिए इस्तेमाल करती है।
  • 2:49 - 2:51
    अनेक सुरक्षित और सफल वैक्सीन्स के पक्ष
    में इसी प्रक्रिया द्वारा सुझाव दिये गए
  • 2:52 - 2:56
    जो उन रोगों से हमारा बचाव करते हैं,
    जिनकी वजह हर साल
  • 2:56 - 3:00
    हजारों करोड़ों लोगों की मौत हो जाया करती थी।
  • 3:00 - 3:02
    मैं उम्मीद करती हूँ
  • 3:02 - 3:06
    कि COVID 19 की सुरक्षित वैक्सीन से
  • 3:06 - 3:08
    हजारों करोड़ों लोगों की जान बच सकेगी।
  • 3:08 - 3:11
    हालांकि,एक अकेले टूल से COVID 19
    महामारी रुक नहीं सकेगी।
  • 3:11 - 3:14
    फिलहाल आपके लिए, आपका सबसे अच्छा प्रोटेकशन होगा
    एक कोम्बीनेशन,COVID 19 वैक्सीन,
  • 3:14 - 3:19
    जब भी आपको इसे लगाने की
    सलाह दी जाए,
  • 3:20 - 3:25
    और साथ ही एक मास्क का जिससे आप
    अपने मुंह और नाक को ढकते रहें,
  • 3:25 - 3:27
    दूसरों से कम से कम 6 फीट की दूरी पर रहें,
    और अपने हाथ बार बार धोते रहें।
  • 3:27 - 3:31
    इस महामारी को रोकने में COVID 19 वैक्सीन
    एक महत्वपूर्ण टूल बनेगा।
  • 3:31 - 3:35
    और अधिक जानकारी के लिए देखिये
    CDC.gov/coronavirus
  • 3:36 - 3:40
  • 3:40 - 3:46
  • Not Synced
  • Not Synced
  • Not Synced
Title:
सीडीसी किस तरह कोविड 19 वैक्सीन की सलाह दे रही है
Description:

more » « less
Video Language:
English
Team:
Amplifying Voices
Project:
COVID-19 Pandemic
Duration:
03:48

Hindi subtitles

Revisions Compare revisions