-
मोज़िला क्या है ?
-
मैं इसका जवाब देने की कोशिश करता हूँ
-
मोज़िला लोगो का एक समूह है
-
मोज़िला एक वैश्विक प्रोजैक्ट है,
-
यह एक लाभ-निरपेक्ष संस्था है
-
यह एक अविश्वसनीय आन्दोलन है जिसमे
-
सच्चे कर्मठ लोगो का
-
मेरी नज़र में यह सबकी मदद करने
वालों को आकर्षित करता है
-
जो की कुछ महत्वपुर्ण करने वालों के
साथ काम करना चाहतें हैं
-
(हस्ते हुए) मजेदार लोग
-
मोज़िला को उसके प्रोडक्ट फ़ायरफ़ॉक्स के लिए
जाना जाता है
-
फ़ायरफ़ॉक्स का जनम उस समय हुआ था
-
जब वेब एक ठहराव में था
-
और तब एक अकेला ब्राउज़र था
-
इन्टरनेट एक्स्प्लोरर
-
प्रतियोगिता एक अलग पहलू है
-
एक आर्दश आर्थिक सामग्री की तरह
-
और यह कहना दूसरा पहलू है
-
"आपके ब्राउज़र ने मेरी ज़िन्दगी आसान कर दी
-
मेरा कंप्यूटर बहुत धीमा था इतने पॉप-अप्स
थे की इस्तेमाल करना मुश्किल था"
-
मुझे लगा की इन्टरनेट बेकार है
-
पर अब सब ठीक है
-
और यह सब 2004 में हुआ
-
जब हमने फ़ायरफ़ॉक्स निकला
-
कई नवविचार थे
-
जो हमने इस ब्राउज़र में डाले
-
जो की आज आपको हर ब्राउज़र में मिलेंगे
-
हमरी बनायीं बहुत सी अच्छी चीज़े
-
ऐसे लोगों की देन है जो
-
पूरे समय प्रोजेक्ट पर काम नहीं करते
-
और यह एक अति महत्वपूर्ण बात है
-
नव निर्माण लोगो के फेरबदल के बिना
संभव नहीं
-
और फेरबदल संभव नहीं
-
जब तक हमारे कोड तक सबकी पहुँच न हो
-
आपके पास ज्यादा संपन्न परितंत्र होगा
-
जब ज्यादा लोग होंगे
-
अपने विचारों को आजमाते
-
और देखते की क्या काम करेगा
-
और कभी यही हमारे पास पहुँचता है
-
और हम कहते हैं "अच्छा विचार है
-
हम यही करेंगे
-
और इसे सभी के पास पहुचाएंगे"
-
मोज़िला एक अवश्यक प्रयोग है
-
क्योंकि हम काम करते हैं
-
जैसे लाभ लोभी कंपनी
-
हमारा काम उत्तम दर्जे का हैं
-
हमारे पास ग्राहक हैं
-
और बजाये शेयरहोल्डर के
-
जो लाभ चाहते हैं
-
हमरे पास है एक मिशन
-
वेब को खुला रखना
-
विकल्प मौजूद करना
-
इसीलिए हम लाभ निरपेक्ष हैं
-
ताकि हम हमारे प्रोडक्ट सम्बन्धी फैसले
ले सकें
-
ग्राहकों के अनुभव के आधार पर
-
और लोगो को सशक्त बनाना
-
और ऐसा प्रोडक्ट बनाना जो परवाह करे
-
की आप एक इंसान हैं नागरिक हैं
-
न की इस बात पर
-
की आपके पास कितना पैसा है
-
हम यहाँ है
-
एक आज़ाद
-
और खुले वेब के लिए
-
अगर मोज़िला या अन्य कोइ संस्था
नहीं लड़ रही होती
-
इसके लिए
-
तो वेब भी अन्य संपर्क सेवाओं की तरह होता
-
जहाँ कुछ ही लोग राज करते
-
खुले-सोर्स की परिभाषा के मुताबिक
-
एक साथ मिल कर बिना भेदभाव के काम करना
-
वेब सिर्फ एक उपभोग नहीं है
-
यह ऐसा है जिसे आप प्रभावित कर सकते है
-
हमे ज्ञात है की यह संसार कैसे काम करता है
-
और हम इसे हि यहाँ लागु करना चाहते हैं
-
ऐसी चीज़ जिसे सब छू सकें
-
इसका हिस्सा बन सकें
-
और यही अलग है |