< Return to Video

The Benefits of Music Education for Children Extends Beyond Childhood

  • 0:01 - 0:03
    सभी माता पिता अपने बच्‍चों के लिए
    कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं
  • 0:03 - 0:06
    पर क्‍या आपके बच्‍चे की
    पढ़ाई के अतिरिक्‍त गतिविधियां
  • 0:06 - 0:08
    वह गहरा प्रभाव डाल रही है
    जिसकी आप उम्‍मीद कर रहे हैं?
  • 0:08 - 0:11
    हो सकता है कि यह आपके बच्‍चे के लिए
    संगीत के बारे में सोचने का समय है।
  • 0:11 - 0:13
    बचपन में संगीत की शिक्षा के
  • 0:13 - 0:16
    बहुत से लाभ बताये गये हैं
  • 0:16 - 0:18
    यह छात्र के ध्‍यान
  • 0:18 - 0:21
    तर्कशक्‍ति और रचनात्‍मकता को सुधारता है।
  • 0:21 - 0:24
    जो बच्‍चे संगीत में प्रशिक्षित होते हैं उनकी
  • 0:24 - 0:25
    सुनने और याद रखने की शक्‍ति प्रतिदिन बेहतर होती है।
  • 0:25 - 0:29
    इसके अलावा संगीत मस्‍तिष्‍क के दोनों हिस्‍सों से काम लेता है
  • 0:29 - 0:32
    और बच्‍चों को एक ही समय में कई कामों में
  • 0:32 - 0:33
    एका्ग्र होने के लिए प्रेरित करता है
  • 0:33 - 0:36
    संगीत और गणित आपस में बहुत गुंथे हुए हैं
  • 0:36 - 0:39
    ताल, धुन और पैमाने की समझ द्वारा
  • 0:39 - 0:42
    यहां तक कि सबसे युवा संगीतकार भी भाग देना
  • 0:42 - 0:45
    फ्रेक्‍शन्स रचना और पैटर्न पहचानना सीख रहे हैं।
  • 0:45 - 0:49
    संगीत बच्‍चों के समन्‍वय और मोटर स्‍किल्स
  • 0:49 - 0:52
    और आत्‍म अनुशासन और आत्‍म सम्‍मान के
    विकास में भी सहायता करता है,
  • 0:52 - 0:55
    जो छात्र संगीत कार्यक्रमों में भाग लेते हैं
  • 0:55 - 0:58
    वे लगातार गणित और अंगरेज़ी में
  • 0:58 - 0:59
    अपने सहपाठियों से अधिक अंक लाते हैं
  • 0:59 - 1:00
    अध्‍ययनों से भी पता चला है
  • 1:00 - 1:03
    कि जिन व्‍यक्‍तियों ने बचपन में संगीत की शिक्षा ली थी
  • 1:03 - 1:08
    उनमें 50 वर्ष के बाद भी ध्‍वनि की
    तंत्रिका प्रक्रिया मजबूत थी।
  • 1:08 - 1:13
    अपने बच्‍चे का नाम संगीत की कक्षा में लिखाने का
    निर्णय करने के लिए दिमाग नहीं लड़ाना पड़ता।
  • 1:13 - 1:17
    अभिभावकों अपने बच्‍चे के बौद्धिक और
    भावनात्‍मक विकास का निर्माण कीजिए
  • 1:17 - 1:19
    और उन्‍हें संगीत का उपहार दीजिए।
  • 1:19 - 1:23
    जीवन की प्रत्‍येक अवस्‍था में संगीत रचने
    के लाभ के बारे में अधिक जानने के लिए
  • 1:23 - 1:26
    देखें nammfoundation.org.
Title:
The Benefits of Music Education for Children Extends Beyond Childhood
Description:

more » « less
Video Language:
English
Team:
Amplifying Voices
Project:
Musical Education
Duration:
01:32

Hindi subtitles

Incomplete

Revisions Compare revisions