< Return to Video

Real Life Algorithms - Unplugged activity: planting a seed

  • 0:08 - 0:12
    इस पाठ का नाम है बीज रोपण और
    यह हमें एल्गोरिदम समझने में सहायता करेगा।
  • 0:12 - 0:17
    एल्गोरिदम विशिष्ट निर्देश है जो किसी
    कार्य को करने के क्रम को समझाता है।
  • 0:17 - 0:22
    यहां तक कि रोज मजा की चीजें जैसे
    ब्रश करना या नाश्ता करना एल्गोरिदम है।
  • 0:22 - 0:25
    इन कार्य को करने के लिए
    कम चरण लगते हैं।
  • 0:25 - 0:27
    कंप्यूटर वास्तव में स्मार्ट हो सकते हैं,
  • 0:27 - 0:30
    लेकिन वे आपको केवल तभी समझ सकते हैं
    जब आप उन्हें बताएं आप क्या चाहते है,
  • 0:30 - 0:31
    कदम दर कदम।
  • 0:32 - 0:36
    एल्गोरिदम के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि
    अगर आप क्रम के अनुसार निर्देशों का पालन करें
  • 0:36 - 0:39
    आप वह कर सकते हैं जो आप समय
    से पहले करना नहीं जानते थे।
  • 0:39 - 0:40
    यह एक रेसिपी को फॉलो करने जैसा है।
  • 0:41 - 0:44
    आज हम अपने खुद के बीज को
    एल्गोरिदम की मदद से लगाएंगे।
  • 0:44 - 0:47
    -पहले हमे गमले को मिट्टी से भरना होगा।
  • 0:52 - 0:55
    चित्रों को काटकर अपना एल्गोरिदम बनाएं।
  • 0:56 - 0:59
    उन चित्रों का चयन करें जो
    बीज बोने के कदम दिखाते हैं,
  • 0:59 - 1:02
    और फिर, उन चित्रों को सही
    क्रम में व्यवस्थित करें।
  • 1:02 - 1:05
    अभी समय है यह देखने का कि आपका
    एल्गोरिदम काम करता है या नहीं।
  • 1:06 - 1:09
    एल्गोरिदम में दिए कदम को बहुत
    ही सावधानता पूर्वक अनुसरण करें।
  • 1:09 - 1:11
    क्या ये सही क्रम है?
  • 1:11 - 1:14
    क्या आप एल्गोरिदम का अनुसरण
    करके बीज लगाने में सफल हुए?
  • 1:14 - 1:16
    यह चित्रों के साथ
    प्रोग्रामिंग करने जैसा है!
  • 1:20 - 1:22
    जब हम चॉकलेट बनाना चाहते हैं
  • 1:22 - 1:25
    तो इस विशाल प्रक्रिया मे
    कई बड़े स्टेप्स आते हैं
  • 1:25 - 1:28
    और उन बड़े स्टेप्स के
    अपने छोटे स्टेप्स होते हैं।
  • 1:28 - 1:32
    हम अपने चॉकलेट को कैसा स्वाद देना चाहते उस
    हिसाब से अलग अलग रेसिपी या एल्गोरिदम है।
  • 1:32 - 1:35
    हर स्टेप महत्वपूर्ण है
    यहां तक कि छोटे वाले भी।
  • 1:35 - 1:38
    तो किसी एक स्टेप के बिना,
    उनमें से बाकी पूरे नहीं किए जा सकते।
  • 1:40 - 1:43
    ऐसे एल्गोरिदम बनाना जो दूसरे समझ सके
    यह बहुत ही महत्वपूर्ण हैं।
  • 1:43 - 1:45
    इसलिए हर एक स्टेप को लिखना है
  • 1:45 - 1:48
    चाहे वह कोई भी करें
    इसका फल एक समान होगा।
Title:
Real Life Algorithms - Unplugged activity: planting a seed
Description:

Big thank you to Theo Chocolate for showing us the chocolate algorithm.
https://www.theochocolate.com/blog

more » « less
Video Language:
English
Duration:
01:58

Hindi subtitles

Revisions