< Return to Video

Code your own Flappy Game

  • 0:00 - 0:02
    नमस्ते
  • 0:02 - 0:07
    कंप्यूटर विज्ञान के बारे में सबसे मजेदार बात यह
    है कि एक कंप्यूटर प्रोग्राम इंटरएक्टिव हो सकती है
  • 0:07 - 0:11
    जब भी कोई अपने फोन या कंप्यूटर
    पर क्लिक, टैब या टाइप करता है
  • 0:11 - 0:13
    तब एक इवेंट बनता है।
  • 0:13 - 0:17
    और कुछ कोड है जो तय करते हैं की
    जब एक इवेंट बनता है तब क्या करना है ।
  • 0:17 - 0:18
    उदाहरण के लिए,
  • 0:18 - 0:23
    आप के पास एक इवेंटहैंडलर हो सकता है जो कहे,
    "जब माउस क्लिक हो तो एक ध्वनि बजेगा।"
  • 0:23 - 0:26
    तो चलिए इसको हम एक उदाहरण से समझते हैं।
  • 0:26 - 0:29
    क्या आपने कभी यह गेम,
    फ्लैपि बर्ड के बारे में सुना है?
  • 0:29 - 0:35
    इवेंट हैंडलर का इस्तेमाल करके आप अपने खुद
    के लिए एक फ्लापी बर्ड गेम बना सकते हैं।
  • 0:35 - 0:37
    कोड जो आप लिखेंगे
  • 0:37 - 0:41
    जिस मे शामिल है ब्लॉक्स को खींचकर ड्रॉप करना,
    जो कंप्यूटर के लिए कमांड का परिचायक है।
  • 0:41 - 0:44
    ड्रैग एंड ड्रॉप प्रोग्रामिंग,
    सीखने का सबसे आसान तरीका है
  • 0:44 - 0:47
    और यही तरीका है जिससे यूनिवर्सिटी
    के छात्र कोड करना सीखते हैं।
  • 0:47 - 0:51
    मगर, इन बब्लॉक के नीचे
    असली का कोड छिपा है।
  • 0:51 - 0:56
    आप अगर वर्कस्पेस को देखें,
    तो कुछ हरे ब्लॉक पहले से दिए गए हैं
  • 0:56 - 0:58
    यह है इवेंट हैंडलर।
  • 0:58 - 1:01
    आप अगर चाहते हैं कि आपके माउस
    क्लिक करने पर चिड़िया फ्लाप करें
  • 1:01 - 1:05
    तो आप ऐसा कर सकते हैं उपयुक्त इवेंट
    हैंडलर के साथ, फ्लाप ब्लॉक को जोड़कर
  • 1:05 - 1:09
    और, अभी आप के गेम में जब भी आप
    क्लिक करेंगे तो चिड़िया फ्लाप करेगी।
  • 1:09 - 1:14
    इस गतिविधि का हर एक पहेली
    नई तरह के इवेंट का परिचय कराएगा
  • 1:14 - 1:16
    वर्क स्पेस में हरे ब्लॉक के रूप में।
  • 1:16 - 1:20
    आप उन इवेंट के रिस्पांस में
    उपयुक्त ब्लॉक को जोड़ सकते हैं।
  • 1:20 - 1:24
    जब आपको ऐसे, ड्रॉप डाउन एरो दिखाई दे, इसका
    मतलब यह है कि आप सेटिंग्स को बदल सकते हैं
  • 1:24 - 1:27
    कौन सा साउंड प्ले करना है
    जब फ्लापी जमीन पर गिर जाए
  • 1:27 - 1:32
    और आखिरी पहेली में आप अपना गेम बना पाएंगे
    और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर पाएंगे।
  • 1:32 - 1:33
    मजे करें।
Title:
Code your own Flappy Game
Description:

In just 15 minutes, with Code.org's simple drag-and-drop tutorials you can make your own Flappy game from any web browser or tablet, and share it instantly with friends. Learning computer science can be both easy and fun! Make your own Flappy game at http://code.org/flappy

more » « less
Video Language:
English
Team:
Code.org
Project:
CSF '21-'22
Duration:
01:34

Hindi subtitles

Revisions Compare revisions