< Return to Video

भविष्य में कीमत संभावनाएं और मांग में परिवर्तन

  • 0:01 - 0:03
    हम मांग के नियम के बारे में बात करते
    आ रहे हैं,

  • 0:03 - 0:05
    और कैसे अन्य बातें समान रहने पर,
  • 0:05 - 0:09
    कीमत कम होने पर, मांग में वृद्धि होती है
  • 0:09 - 0:11
    और कीमत बढ़ने पर मांग कम हो जाती है
  • 0:11 - 0:13
    तो यदि आप अन्य बातें समान रखते हैं,
  • 0:13 - 0:18
    हम केवल इस वक्र पर चल रहे हैं,कीमत पर
    निर्भर करते हुए ,
  • 0:18 - 0:23
    किन्तु हम बात कर रहे थे ,यदि हम उन कुछ
    तत्वों में परिवर्तन करें जिन्हे हम समान मान रहे थे,
  • 0:23 - 0:25
    वह मांग को कैसे प्रभावित करेगा।
  • 0:25 - 0:33
    पिछले वीडियो में हमने सम्बंधित पदार्थों की कीमत
    परिवर्तन की बात की ,और यदि उन पदार्थों की
  • 0:33 - 0:35
    कीमत बदलती है तो
    पूरक और स्थानापन्न पदार्थ ,दोनों ही,
  • 0:35 - 0:40
    [वह कैसे परिवर्तन लाएगा] मांग में वृद्धि
    या कमी करेगा
  • 0:40 - 0:42
    केवल एक परिदृश्य में नहीं,बल्कि
    पूरे मांग वक्र में.
  • 0:42 - 0:48
    आओ एक अन्य तत्व के बारे में बात करें
    जिसे हम समान मान रहे थे
  • 0:48 - 0:51
    सोचो, कैसे वह पूरे मांग वक्र में परिवर्तन
    लाएगा
  • 0:51 - 0:56
    यदि हम उसमे परिवर्तन करते हैं,
    और वह है भविष्य में कीमत संभावनाएं
    [स्क्रीन पर लिख लेता हूँ]
  • 0:56 - 1:05
    तो संभावनाएं ..संभावनाएं .भविष्य में कीमत
    संभावनाएं .तो मान लीजिये
  • 1:05 - 1:13
    हम यहां अपने पहले परिदृश्य की बात करते
    हैं,
  • 1:13 - 1:19
    जहाँ यह वक्र है , इ पुस्तक की कीमत
    परिवर्तन की सम्भावना नहीं थी,और अब अचानक ,
  • 1:19 - 1:23
    लोगों की संभावनाओं में परिवर्तन आ गया.
  • 1:23 - 1:27
    अब वह कीमत वृद्धि की सम्भावना कर रहे हैं ,
  • 1:27 - 1:40
    तो अब कीमतें बढ़ेंगी। अब क्या होगा?
  • 1:40 - 1:49
    यदि आपकी सम्भावना है की भविष्य में पदार्थ
    की कीमत बढ़ेगी,और पदार्थ ऐसा है जो नाशवान
    नहीं,यह देखते हुए की कितनी कीमत बढ़ेगी
  • 1:49 - 1:51
    आप अधिक मात्रा में पदार्थ खरीद लेंगे अभी,
  • 1:51 - 1:54
    कीमत बढ़ने से पहले।
  • 1:54 - 1:59
    तो बावजूद इसके की हम वक्र के किस बिंदु
    पर हैं,या किस कीमत बिंदु पर हैं ,
  • 1:59 - 2:03
    लोग अभी खरीदना चाहेंगे ,न की बाद में;
  • 2:03 - 2:08
    इसलिए प्रचलित मांग बढ़ जाएगी किसी भी कीमत
    बिंदु पर.
  • 2:08 - 2:11
    तो $२ पर ज्यादा लोग खरीदना चाहेंगे ,
    क्यूंकि कीमत बढ़ेगी।
  • 2:11 - 2:15
    तो $4 पर ज्यादा लोग खरीदना चाहेंगे ,
    क्यूंकि कीमत बढ़ेगी।किसी भी कीमत बिंदु पर ,
  • 2:15 - 2:21
    क्यूंकि संभावनाएं कीमत बढ़ने की हैं,न
    की स्थिर रहने की ,
  • 2:21 - 2:24
    यह पूरे मांग वक्र को दायीं तरफ खिसका देगा,
  • 2:24 - 2:27
    तो पूरा वक्र दायीं तरफ हो गया ,
  • 2:27 - 2:33
    तो ठीक यहां पर है परिदृश्य 1 ,और यह निर्भर
    करता है की यह कितने परिवर्तन हुए ,उतना
    यह दायीं तरफ खिसकेगा ,
  • 2:33 - 2:37
    पर यह एक साधारण विचार है, परिदृश्य 1 ,
  • 2:37 - 2:43
    और यह पूरे वक्र का खिसकाव,आप कह सकते हैं
    मांग में वृद्धि करेगा ,
  • 2:43 - 2:45
    तो यह है मांग में वृद्धि।
  • 2:45 - 2:52
    और याद है जब हम मांग के बारे में बात कर
    रहे थे,और मैं थक गया हूँ बताते हुए ,
  • 2:52 - 2:57
    मैं कोई विशेष मात्रा की बात नहीं कर रहा ,
    मैं पूरे वक्र की दायीं तरफ खिसकने की
    बात कर रहा हूँ।
  • 2:57 - 3:01
    क्यूंकि लोग भविष्य में कीमत बढ़ने की आकांक्षा
    करते हैं,इसलिए प्रचलित मांग बढ़ गयी ,
  • 3:01 - 3:05
    प्रचलित मांग वक्र दायीं तरफ खिसक गया ,
  • 3:05 - 3:10
    और अब हम उसकी दूसरी तरफ देखते हैं ,
    परिदृश्य २ में क्या होगा ,
  • 3:10 - 3:18
    पहले लोग तटस्थ थे, तब हमारा वक्र था जहां
    उनके कोई संभावनाएं नहीं थी कीमत बढ़ने या
    घटने की,या वह सब कुछ तटस्थ मान रहे थे ,
  • 3:18 - 3:33
    और अब सम्भवना है की भविष्य में कीमतें कम
    होंगी ,और यह सिर्फ हमेशा उपभोक्ता
    इलक्ट्रोनिक्स में होता है [परेशान]
  • 3:33 - 3:38
    आप देखिये, जब भी आप कोई लैपटॉप या
    इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदते हैं ,
  • 3:38 - 3:49
    आप मान रहे हैं की अब कीमत कम हो जाएगी ,अब
    हम बात कर रहे हैं सम्भावना में अंतर की ,तो
    आप तटस्थता से नीचे की तरफ जा रहे हैं
  • 3:49 - 3:54
    और अब आप सोच रहे हैं की और भी तेज़ी से कम
    होंगी ,तो आप उन्हें खरीदेंगे नहीं अभी।
  • 3:54 - 3:58
    तो यदि आप सम्भावना करते हैं ,पहले आप सोच
    रहे थे की कीमत तटस्थ रहेगी ,
  • 3:58 - 4:02
    आप सम्भावना कर रहे हैं की वह कम हो जाएगी
    ,अब आप कहेंगे ,वाओ ,
  • 4:02 - 4:09
    क्यों न मैं थोड़ा और रुक जाऊं ,ताकि मांग
    और कम हो
  • 4:09 - 4:18
    तो इस परिदृश्य में किसी कीमत बिंदु पर पूरा
    मांग वक्र बायीं तरफ खिसकेगा,मांग की मात्रा
    कम हो जाएगी वक्र के किसी भी बिंदु पर,
  • 4:18 - 4:22
    तो पूरा मांग वक्र बायीं तरफ खिसकेगा ,तो
    परिदृश्य २ की वजह से मांग में कमी आई।
Title:
भविष्य में कीमत संभावनाएं और मांग में परिवर्तन
Description:

more » « less
Video Language:
English
Duration:
04:34

Hindi subtitles

Revisions