< Return to Video

बच्चों के लिए पाँच प्रारंभिक साक्षरता अभ्यास

  • 0:01 - 0:05
    बच्चे की मस्तिष्क क्षमता का 90% विकास
    पांच साल की उम्र से पहले होता है।
  • 0:05 - 0:10
    तीन वर्ष की आयु तक एक बच्चे का मस्तिष्क
    तीन क्वाड्रिलियन सम्‍पर्क बना लेता है।
  • 0:10 - 0:13
    तीव्र मानसिक विकास की यह
    अवधि बच्चों के लिए
  • 0:13 - 0:16
    जल्दी पढने का कौशल सीखने के लिए
    उत्तम समय है।
  • 0:16 - 0:20
    अभिभावक प्रारंभिक बाल्‍यकाल विशेषज्ञों
    द्वारा विकसित इन पाँच गतिविधियों से
  • 0:20 - 0:23
    बच्चों को प्रारंभिक साक्षरता कौशल
    विकसित करने में सहायता कर सकते है।
  • 0:24 - 0:25
    1. पढ़ना
  • 0:25 - 0:28
    अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स बच्चों कों
  • 0:28 - 0:31
    प्रतिदिन 20 मिनट पढकर सुनाने की
    सलाह देती है।
  • 0:31 - 0:33
    2. गाना
  • 0:33 - 0:37
    गाना बच्चों के लिए उन ध्वनियों को सीखने का
    एक सुखद तरीका है जिनसे शब्द बनते हैं।
  • 0:39 - 0:41
    3. बातचीत
  • 0:41 - 0:44
    बच्चो के साथ शब्दों या कार्यो के द्वारा
    निरंतर बात करे।
  • 0:45 - 0:47
    4. खेलना
  • 0:47 - 0:50
    खेलने से कल्पनाशीलता, लचीलापन
    और प्रतीकात्मक सोच बढ़ती है।
  • 0:52 - 0:53
    5. लिखना
  • 0:53 - 0:56
    लेखन से सूक्ष्‍म पेशीय कौशल के
    विकास को प्रोत्‍साहन मिलता है
  • 0:56 - 0:58
    जिसमें लेखन सामग्री पकड़ना शामिल है।
  • 0:58 - 1:00
    इन पाँच गतिविधियों के लिए अपनी दिनचर्या से
  • 1:00 - 1:04
    समय निकालें जेसे कि डायपर बदलते समय,
  • 1:04 - 1:07
    सोने के समय, कार में घूमते समय,
    नहाते समय या कपड़े पहनाते हुए
  • 1:08 - 1:11
    प्रतिदिन कुछ ही मिनटों का वांछित
    कौशल निर्माण
  • 1:11 - 1:14
    आपके जीवन में बच्चो को पढ़ने के लिए तैयार
    होने में सहायता कर सकते हैं।
  • 1:14 - 1:17
    इन पाँच गतिविधियों की अधिक जानकारी के लिए
  • 1:17 - 1:19
    herrickdl.org/EarlyLiteracy पर जाएं।
Title:
बच्चों के लिए पाँच प्रारंभिक साक्षरता अभ्यास
Description:

हैरिक डिस्ट्रिक्ट लाइब्रेरी में हम 5 वर्ष की आयु तक के बच्‍चों के अभिभावकों को प्रारंभिक साक्षरता सर्वोत्तम अभ्‍यासों के द्वारा छोटे बच्चों के साथ उनकी देखभाल में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु एवरी चाइल्‍ड रेडी टु रीड संरचना का उपयोग करते हैं। यह संरचना http://www.everychildreadytoread.org/ पर उपलब्‍ध है।

more » « less
Video Language:
English
Team:
Amplifying Voices
Project:
Promotion of Literacy Worldwide
Duration:
01:21

Hindi subtitles

Revisions Compare revisions