< Return to Video

राष्ट्रपति ओबामा ने सभी अमेरिकियों से कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सिखने को कहा ।

  • 0:01 - 0:02
    आप सभी को नमस्ते
  • 0:02 - 0:06
    इस सप्ताह मुझे छात्रों, शिक्षकों, और बिजनेसों और Non Profit Organization के साथ शामिल होने का गर्व है और
  • 0:06 - 0:09
    अमेरिकी स्कूलों में कंप्यूटर साइंस को बढ़ावा
  • 0:09 - 0:11
    देने कि ओर एक बड़ा कदम उठा रहे है
  • 0:11 - 0:15
    प्रोग्रामिंग सीखना ना केवल आपके उज्जवल भविषय के लिए अपितु
  • 0:15 - 0:17
    हमारे राष्ट्र के उज्जवल भविष्य के लिए भी अत्यंत आवश्यक है ।
  • 0:17 - 0:19
    यदि हम अमेरिका को टेक्नोलॉजी में हमेशा आगे बनाये रखना चाहते है तो
  • 0:19 - 0:21
    हम आप जैसे युवा अमेरिकियों की जरूरत है
  • 0:21 - 0:24
    जो tools and technology और में महारत हासिल करे
  • 0:24 - 0:26
    जो हमारे काम करने के तरीको को पूरी तरह से बदल कर रख दे ।
  • 0:26 - 0:30
    इसलिए मैं तुमसे कंप्यूटर प्रोग्रामिंग क्लास में शामिल होने के लिए कह रहा हूँ ।
  • 0:30 - 0:32
    बस एक नया वीडियो गेम खरीद मत करो,
  • 0:32 - 0:33
    स्वयं का एक वीडियो गेम बनाओ ।
  • 0:33 - 0:35
    बस एक नया मोबाइल एप्लिकेशन को डाउनलोड न करो ।
  • 0:35 - 0:37
    स्वयं का एक नया मोबाइल एप्लिकेशन बनाओ ।
  • 0:37 - 0:39
    बस अपने फोन पर मत खेलो,
  • 0:39 - 0:40
    उसे प्रोग्राम करो ।
  • 0:40 - 0:43
    कोई भी कंप्यूटर वैज्ञानिक पैदा नहीं हुआ है
  • 0:43 - 0:46
    बस थोड़ी से मेहनत , थोडा सा गणित और विज्ञानं
  • 0:46 - 0:49
    और आप भी बन सकते हो ।
  • 0:49 - 0:51
    इस सप्ताह कोशिश करने का एक मौका है ।
  • 0:51 - 0:54
    किसी को भी तुमसे यह न कहने दो कि, "तुम नहीं कर सकते" ।
  • 0:54 - 0:57
    आप चाहे युवा हो अथवा एक युवती हो ,
  • 0:57 - 1:00
    आप या गाँव में रहते हो या शहर में
  • 1:00 - 1:02
    कंप्यूटर आपके भविष्य का एक बड़ा हिस्सा बनने जा रहे हैं ।
  • 1:02 - 1:04
    और यदि आप लगन और मेहनत से पढ़ाई करने को तैयार हैं ।
  • 1:04 - 1:08
    वो सुनहरा भविषय आपके लिए तैयार हो रहा है ।
  • 1:08 - 1:09
    सभी को धन्यवाद!
Title:
राष्ट्रपति ओबामा ने सभी अमेरिकियों से कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सिखने को कहा ।
Description:

राष्ट्रपति बराक ओबामा "कंप्यूटर विज्ञान शिक्षा सप्ताह 2013" के लिए "कोड अभियान" का शुभारंभ किया ,
यह कंप्यूटर प्रोग्रामिंग को सिखने के लिए हर अमेरिकी से प्रयास करने को कहता है http://code.org

more » « less
Video Language:
English
Duration:
01:18

Hindi subtitles

Revisions