< Return to Video

पओलो कार्डिनी : मल्टीटास्किंग भूल जाओ, मोनोटास्किंग करो

  • 0:00 - 0:03
    मैं एक डिज़ाइनर और एक शिक्षक हूँ।
  • 0:03 - 0:06
    मैं मल्टीटास्क करता हूँ, और अपने छात्रों को
  • 0:06 - 0:12
    एक रचनात्मक, और मल्टीटास्किंग डिजाईन प्रोसेस सिखाता हूँ।
  • 0:12 - 0:17
    लेकिन सच में ये मल्टीटास्किंग कितना कुशल है?
  • 0:17 - 0:23
    हम थोड़ा मोनोटास्किंग के बारे में सोचते हैं।
  • 0:23 - 0:26
    कुछ उदाहरण
  • 0:26 - 0:27
    यह देखिये
  • 0:27 - 0:31
    यह मेरा मल्टीटास्किंग का नतीजा (हंसी)
  • 0:31 - 0:35
    खाना पकाना, फ़ोन पर बात करना और एस एम एस भेजना
  • 0:35 - 0:37
    और कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर डालना
  • 0:37 - 0:41
    इस शानदार बर्बेकुए की।
  • 0:41 - 0:45
    तो कोई हमे सुपरटास्कर की कहानी बताता है
  • 0:45 - 0:48
    यह 2 प्रतिशत लोग जो
  • 0:48 - 0:52
    मल्टीटास्किंग कर सकते हैं'
  • 0:52 - 0:57
    लेकिन अपने बारे में क्या? हमारी अपनी वास्तविकता?
  • 0:57 - 0:59
    आपने पिछली बार कब
  • 0:59 - 1:02
    अपने दोस्त की आवाज़ सुनी थी?
  • 1:02 - 1:06
    यह मेरी परियोजना है
  • 1:06 - 1:11
    और एक फ्रंट कवर की श्रृंखला है
  • 1:11 - 1:15
    अपने सुपर हाइपर चीजों को हल्का करना
  • 1:15 - 1:20
    (हंसी) ( तालियाँ )
  • 1:20 - 1:23
    अपने सुपर हाइपर मोबाइल फोंस को हल्का करना
  • 1:23 - 1:26
    उनके कार्य के तत्व तक।
  • 1:26 - 1:29
    एक और उदाहरण: आप कभी वेनिस गए हो?
  • 1:29 - 1:33
    छोटी गलियों में खुद को खोना कितना खूबसूरत है
  • 1:33 - 1:35
    द्वीप पर।
  • 1:35 - 1:39
    लकिन हमारी मल्टीटास्किंग दुनिया कुछ अलग है
  • 1:39 - 1:43
    हजारों सूचनाओं से भरी।
  • 1:43 - 1:46
    फिर ऐसा कुछ कैसा रहेगा
  • 1:46 - 1:50
    फिर से अपनी साहस की भावना को पाना?
  • 1:50 - 1:53
    मैं जानता हूँ कि मोनो के बारे में बात करना अजीब है
  • 1:53 - 1:58
    जब हमारे पास इतने सारे विकल्प है
  • 1:58 - 2:02
    लेकिन मैं फिर आपको कहता हूँ
  • 2:02 - 2:05
    केवल एक कार्य पर ध्यान दो
  • 2:05 - 2:11
    या अपनी डिजिटल भावनाओं को बंद ही कर दो
  • 2:11 - 2:17
    ताकि आजकल, सब अपनी मोनो चीज़ बना सकें।
  • 2:17 - 2:21
    क्यूँ नहीं? तो अपनी मोनोटास्क स्थान ढून्ढ लो
  • 2:21 - 2:24
    इस मल्टीटास्किंग दुनिया में।
  • 2:24 - 2:25
    धन्यवाद
  • 2:25 - 2:32
    (तालियाँ)
Title:
पओलो कार्डिनी : मल्टीटास्किंग भूल जाओ, मोनोटास्किंग करो
Speaker:
Paolo Cardini
Description:

लोग अब केवल खाना नहीं पका रहे - वे खाना पका रहे हैं, एस एम् एस भेज रहे हैं, फ़ोन पर बात कर रहे हैं, यूट्यूब देख रहे हैं और अपने शानदार भोजन की तस्वीरें इन्टरनेट पर डाल रहे हैं । डिज़ाइनर पओलो कार्डिनी हमारी मल्टीटास्किंग(बहु-कार्य) दुनिया पर सवाल उठाते हैं और हमे मोनोटास्किंग(एक-कार्य) की ओर प्रोत्साहित करते हैं। शायद उनके दिलकश
फ़ोन कवर इसमें मदद करेंगे।

more » « less
Video Language:
English
Team:
closed TED
Project:
TEDTalks
Duration:
02:52
Dimitra Papageorgiou approved Hindi subtitles for Forget multitasking, try monotasking
Omprakash Bisen accepted Hindi subtitles for Forget multitasking, try monotasking
Omprakash Bisen edited Hindi subtitles for Forget multitasking, try monotasking
Cheshta Dhingra added a translation

Hindi subtitles

Revisions