< Return to Video

Unplugged - Tangram Algorithms

  • 0:13 - 0:16
    इस पहेली का नाम है टेनग्राम एल्गोरिदम
    (Tangram Algorithms)
  • 0:16 - 0:21
    टेनग्राम एक पहेली है, जिसमे सात हिस्से है, जिन्हें
    एक साथ जोड़कर नई आकृति बनाया जा सकता है।
  • 0:21 - 0:26
    आप एक एल्गोरिदम की मदद से अपने साथी
    को समझाएँगे कि कैसे इन को जोड़ना है।
  • 0:26 - 0:30
    एक एल्गोरिदम केवल स्टेप्स की सूची है
    जिससे आप इस कार्य को पूरा कर पाएंगे।
  • 0:31 - 0:34
    हम हर दिन इसे शॉपिंग लिस्ट या
    रेसिपी के लिए उपयोग करते हैं।
  • 0:35 - 0:39
    अगर आप किसी एल्गोरिदम को सिंपल बनाते हैं,
    तो उसको व्याख्या करने के बहुत से तरीके है।
  • 0:39 - 0:43
    और जो भी उस एल्गोरिदम पर काम करेगा शायद वह
    आपके आशा के अनुसार प्रदर्शन न कर पाएगा।
  • 0:43 - 0:47
    अगर आप चाहते हैं कि
    हर कोई बिल्कुल एक ही चीज बनाएं
  • 0:47 - 0:51
    फिर आपके एल्गोरिथ्म को विस्तृत और
    बहुत विशिष्ट होने की आवश्यकता है।
  • 0:51 - 0:54
    मैं एक पेंटिंग को पूरा करने के लिए
    एल्गोरिदम का उपयोग कर रही हूं।
  • 0:55 - 1:00
    मैं कुछ भेड़ियों के चित्र को बनाने की कोशिश कर
    रही हूं, मगर मै कोई बेहतरीन पेंटर नहीं हूं।
  • 1:00 - 1:04
    खुशकिस्मती से मेरे जैसे लोगो के लिए
    नंबरों के द्वारा पेंट की सुविधा है।
  • 1:04 - 1:06
    तो इसमे चालीस रंग हैं
  • 1:06 - 1:08
    और इसमें छोटे अक्षर और संख्याएं हैं
  • 1:09 - 1:11
    जो आपको बताती हैं कि हर हिस्से
    को किस रंग से पैंट करना है।
  • 1:16 - 1:20
    नंबरों के द्वारा पेंट, मुझे बताता है कि
    मुझे कौन सा कलर उपयोग करना है और कहां।
  • 1:20 - 1:23
    यह बहुत ही निर्दिष्ट हैं इसलिए मैं
    निर्देशों का पालन कर पाई हूं।
  • 1:23 - 1:26
    और पेंटिगग बहुत ही बढ़िया बनेगी।
  • 1:26 - 1:28
    यह एक बहुत ही बढ़िया एल्गोरिदम है।
  • 1:28 - 1:32
    अगर निर्देश ज्यादा स्पष्ट नहीं होते,
    तो मेरे भेड़िए इतने अच्छे नहीं दिखते।
  • 1:32 - 1:36
    तो जब आप सही में चाहते हैं कि
    कोई चीज बिलकुल आपके योजना के अनुसार हो
  • 1:36 - 1:39
    सबसे अच्छा होगा कि यह सटीक हो।
Title:
Unplugged - Tangram Algorithms
Description:

part of Tangram Unplugged Activity in Code Studio

more » « less
Video Language:
Bengali
Duration:
01:47

Hindi subtitles

Revisions