Return to Video

अगली महामारी रोकने के लिए वायरस का पता लगाने वाला नेटवर्क

  • 0:01 - 0:02
    [जनवरी 2020 में,
  • 0:02 - 0:05
    क्रिश्चियन हैप्पी और पारदिस सबेटी ने
    ग़ज़ब का विचार पेश किया]
  • 0:07 - 0:11
    [सेंटिनल: शुरुआती चेतावनी प्रणाली जो
    अगली महामारी का पता लगाए और नज़र रखे]
  • 0:13 - 0:15
    [अब देखिए कि यह कैसे काम करेगा...]
  • 0:16 - 0:23
    क्रिश्चियन हैप्पी: सैंटिनल पहले से सक्रिय
    महामारी चेतावनी प्रणाली है.
  • 0:23 - 0:26
    इसे तीन प्रमुख आधारों पर बनाया गया है.
  • 0:26 - 0:28
    पारदिस सबेटी: पहला आधार है पता लगाना.
  • 0:28 - 0:31
    क्रिश्चियन और मैं एकसाथ
    दुनिया भर में दो दशकों से
  • 0:31 - 0:33
    संक्रामक रोगों का अध्ययन कर रहे हैं.
  • 0:33 - 0:35
    हम जीनोम सीक्वेंसिंग का उपयोग कर रहे हैं.
  • 0:35 - 0:38
    एक माइक्रोब की पूरी आनुवांशिक
    जानकारी को पढ़ना
  • 0:38 - 0:42
    इससे हम वो वायरस भी पहचान पाते हैं,
    जिन्हें हमने पहले कभी नहीं देखा.
  • 0:42 - 0:44
    फैलते ही उन्हें ट्रैक करना
  • 0:44 - 0:45
    और नए म्यूटेशंस पर नज़र रखना
  • 0:45 - 0:49
    और अब शक्तिशाली जीन-एडिटिंग
    तकनीक CRISPR के ज़रिए
  • 0:49 - 0:51
    हम इस जेनेटिक जानकारी का इस्तेमाल
  • 0:51 - 0:56
    किसी माइक्रोब के लिए तेज़ी से
    संवेदनशील डायग्नोस्टिक टेस्ट डिज़ाइन
  • 0:56 - 0:57
    करने में कर सकते हैं
  • 0:57 - 0:59
    क्रिश्चियन: इनमें से एक उपकरण को
    SHERLOCK कहते हैं.
  • 0:59 - 1:04
    इससे पहले से पता वायरस का साधारण
    कागज स्ट्रिप्स पर परीक्षण किया जा सकता है
  • 1:05 - 1:07
    यह बहुत सस्ता है,
  • 1:07 - 1:10
    और अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्यकर्मी
    आम लेकिन सबसे ख़तरनाक
  • 1:10 - 1:14
    वायरस का पता SHERLOCK प्रयोग करके
    एक घंटे में लगा सकते हैं
  • 1:16 - 1:18
    पारदिस: दूसरा उपकरण CARMEN है.
  • 1:18 - 1:22
    इसके लिए लैब चाहिए पर यह सैकड़ों वायरस
    एक साथ टेस्ट कर सकता है
  • 1:22 - 1:25
    अस्पताल का लैब स्टाफ़ रोगी के
    नमूनों का वायरस की विस्तृत
  • 1:25 - 1:26
    श्रृंखला की एक दिन के भीतर
  • 1:26 - 1:28
    जांच कर सकता है
  • 1:28 - 1:31
    हमारा दूसरा आधार है जोड़ना
  • 1:31 - 1:33
    सबको जोड़ना और यह सूचना
  • 1:33 - 1:35
    सार्वजनिक स्वास्थ्य समुदाय में साझा करना
  • 1:36 - 1:37
    ज़्यादातर केसों में अस्पताल
  • 1:37 - 1:42
    कर्मचारी केसों की जानकारी कागज,
    एक्सेल - पर शेयर करते हैं
  • 1:42 - 1:45
    इससे किसी प्रकोप को देशकाल
    में ट्रैक करना और
  • 1:45 - 1:46
    उसकी रोकथाम के तरीक़े खोजना
  • 1:46 - 1:47
    काफ़ी मुश्किल हो जाता है
  • 1:48 - 1:51
    इसलिए हम एक क्लॉउड आधारित सिस्टम
    और मोबाइल एप्लीकेशंस बना रहे हैं
  • 1:51 - 1:53
    जो सामुदायिक स्वास्थ्यकर्मियों को
  • 1:53 - 1:56
    क्लिनिशियंस, पब्लिक हेल्थ टीम्स --
    और सबको जोड़ता है --
  • 1:56 - 1:58
    और उन्हें डेटा अपलोड करने देता है,
  • 1:58 - 2:01
    विश्लेषण करने और परख साझा करने देता है
  • 2:01 - 2:03
    और प्रतिक्रिया तथा एक्शन प्लान का समन्वय
  • 2:03 - 2:05
    उसी दौरान करता है.
  • 2:05 - 2:08
    क्रिश्चियन: हमारा तीसरा आधार है सशक्तिकरण.
  • 2:08 - 2:11
    एक प्रकोप निगरानी सिस्टम
    तभी सफल हो सकता है
  • 2:11 - 2:15
    यदि हम अग्रिम स्वास्थ्यकर्मियों को
    सशक्त बनाते हैं जो पहले से वहां हैं
  • 2:15 - 2:16
    और समुदायों की देखभाल में जुटे हैं.
  • 2:16 - 2:19
    इसके लिए बहुत सारी ट्रेनिंग चाहिए.
  • 2:19 - 2:22
    पारदिस और मैं इस बारे में
    काफ़ी अच्छे से जानते हैं.
  • 2:22 - 2:23
    हमने पिछले 10 साल सैकड़ों नौजवान
  • 2:23 - 2:27
    अफ़्रीकी वैज्ञानिकों और क्लिनिशियंस
    को ट्रेनिंग देने में बिताए हैं
  • 2:27 - 2:32
    अगले पांच सालों में, सेंटिनल डिटेक्शन
    टूल का इस्तेमाल करके
  • 2:32 - 2:34
    हम 1000 और स्वास्थ्यकर्मियों
    को ट्रेनिंग देंगे
  • 2:34 - 2:37
    और उन्हें अपने साथियों को
    ट्रेनिंग के लिए तैयार करेंगे.
  • 2:37 - 2:40
    इस तरह हम आधारभूत हेल्थकेयर
    सिस्टम में सुधार करेंगे
  • 2:40 - 2:45
    और मेडिकल प्रैक्टिस में निगरानी
    को शामिल करेंगे
  • 2:45 - 2:49
    [चूंकि TED में उनकी इस साहसिक योजना
    के बाद से दुनिया बदल चुकी है...]
  • 2:51 - 2:53
    ब्रायर गोल्डबर्ग: यह लें.
    हम रिकॉर्ड कर रहे हैं.
  • 2:53 - 2:56
    यह 7 अप्रैल, 2020 है,
  • 2:56 - 3:01
    और जाहिर है, हम इस पागल करने वाली
    वैश्विक महामारी की चपेट में हैं
  • 3:01 - 3:03
    जिसकी वजह नया कोरोना वायरस है.
  • 3:03 - 3:06
    तो आप दोनों तो बहुत समय से
    एक साथ काम कर रहे हैं
  • 3:06 - 3:08
    और आप दोनों ने इबोला संकट
    के दौरान 2014 में
  • 3:08 - 3:11
    वास्तव में तेज़ी से काम शुरू किया था
  • 3:11 - 3:14
    आपका इस संकट को लेकर क्या मानना है?
  • 3:14 - 3:17
    क्रिश्चियन: इबोला प्रकोप के छह साल बाद,
  • 3:17 - 3:19
    हम असल में दूसरा संकट देख रहे हैं,
  • 3:19 - 3:25
    और कहें तो बहुत मायने में, हमने
    पिछले संकट से कभी नहीं सीखा.
  • 3:25 - 3:27
    और यह मुझे बहुत दुखदायी लगता है.
  • 3:27 - 3:34
    पारदिस: मेरे विचार में इस महामारी ने
    दिखाया कि हम दुनियाभर में
  • 3:34 - 3:35
    कितने कम तैयार हैं.
  • 3:35 - 3:40
    क्रिश्चियन और हमारे साथियों ने एकसाथ
    नाइजीरिया, सिएरा लियोन और सेनेगल में
  • 3:40 - 3:43
    फ़रवरी की शुरुआत में हमारे हॉस्पिटल
    साइट्स पर परीक्षण किए थे
  • 3:43 - 3:49
    अमेरिका के ज़्यादातर राज्यों में तब
    और उसके बाद तक यह नहीं था.
  • 3:49 - 3:52
    यह बताता है कि हम सब इसमें एक साथ हैं
  • 3:52 - 3:54
    और हम सब कर्व के बहुत पीछे हैं.
  • 3:54 - 3:58
    ब्रायर: यह सैंटिनल सिस्टम तो ग़ज़ब का है.
  • 3:58 - 4:01
    मगर मुझे पता है कि हर किसी के
    मन में एक ही सवाल है:
  • 4:01 - 4:03
    अब यह क्या शक्ल इख्तियार करने वाला है?
  • 4:03 - 4:06
    पारदिस: आपको पता है, हमने कहा था
    सेंटिनल महामारी चेतावनी सिस्टम है,
  • 4:06 - 4:08
    और हम महामारी के बीच में हैं.
  • 4:08 - 4:10
    लेकिन वास्तव में जो अच्छी बात है,
    कि जो उपकरण महामारी की
  • 4:10 - 4:12
    चेतावनी देते हैं
  • 4:12 - 4:14
    उन्हीं से आप उससे निपटते भी हैं.
  • 4:14 - 4:17
    और इसलिए जितनी भी तकनीकें हमने बताईं --
  • 4:17 - 4:19
    प्वाइंट ऑफ़ केयर टेस्टिंग,
    मल्टीप्लेक्स टेस्टिंग
  • 4:19 - 4:23
    वायरस के बदलाव के साथ उसका
    पता लगाना और ट्रैक करना
  • 4:23 - 4:26
    और डैशबोर्ड पर मोबाइल एप्लीकेशंस
    को साथ रखना
  • 4:26 - 4:27
    सभी बेहद ज़रूरी हैं.
  • 4:27 - 4:30
    क्रिश्चियन: हमारे लिए यह एक युद्ध है.
  • 4:30 - 4:33
    हम असल में नतीजों तक
    पहुँचने के लिए
  • 4:33 - 4:35
    24 घंटे प्रतिबद्ध हैं.
  • 4:35 - 4:39
    और इसके लिए हमें निरंतर
    काम करना पड़ता है
  • 4:39 - 4:41
    इसलिए यह काफ़ी चुनौतीपूर्ण समय है.
  • 4:41 - 4:43
    हम परिवार से दूर हैं.
  • 4:43 - 4:45
    कम से कम मैं आज अपने
    परिवार से मिल सकता हूँ
  • 4:45 - 4:48
    और मुझे पता है कि कल मैं
    फिर से खाई में घुसने वाला हूँ
  • 4:48 - 4:51
    मेरी लैब में, हमने अफ़्रीकी महाद्वीप पर
    पहला कोविड-19 जीनोम
  • 4:51 - 4:52
    सीक्वेंस कर लिया था.
  • 4:52 - 4:54
    और यह सब महज़ 48 घंटे में किया गया था.
  • 4:54 - 4:58
    यह अफ़्रीका की ओर से आ रही
    क्रांतिकारी जानकारी है
  • 4:58 - 5:01
    और दुनियाभर के स्वास्थ्यकर्मियों को
    यह जानकारी मुहैया कराना
  • 5:01 - 5:03
    और यह देखना कि कैसे अफ़्रीका
    में यह फैलता है.
  • 5:03 - 5:06
    मेरा विश्वास है कि तकनीक और
    ज्ञान की मदद से
  • 5:06 - 5:08
    और जानकारी को साझा करने से
  • 5:08 - 5:10
    हम अच्छा कर सकते हैं और
    इससे निपट सकते हैं.
  • 5:10 - 5:13
    पारदिस: सेंटिनल का पूरा विचार यही है
  • 5:13 - 5:15
    कि हम एक दूसरे की रक्षा
    में हमेशा खड़े रहें
  • 5:15 - 5:16
    हम सभी नज़र रखें
  • 5:16 - 5:17
    और हममें से हर कोई सेंटिनल है.
  • 5:17 - 5:21
    हममें से हर कोई यह देख पाए कि
    हमें क्या बीमार कर रहा है,
  • 5:21 - 5:24
    और इसे पूरे समुदाय के साथ शेयर कर सके.
  • 5:24 - 5:27
    और मेरे ख्याल से मैं दिल से
    यही चाहती हूँ कि
  • 5:27 - 5:29
    हम सब एक दूसरे की रक्षा करें
  • 5:29 - 5:31
    और एक दूसरे के लिए खड़े हों.
  • 5:31 - 5:34
    [डॉ. पारदिस सबेती, डॉ. क्रिश्चियन हैप्पी]
  • 5:35 - 5:36
    [प्रतिभावान वैज्ञानिक
  • 5:36 - 5:37
    साहसी सहयोगी.
  • 5:37 - 5:41
    दुनियाभर के हीरो.]
Title:
अगली महामारी रोकने के लिए वायरस का पता लगाने वाला नेटवर्क
Speaker:
पारदिस सबेटी, क्रिश्चियन हैप्पी
Description:

हम अगली महामारी शुरू होने से पहले कैसे रोक सकते हैं? रोग शोधकर्ता पारदिस सबेटी और क्रिश्चियन हैप्पी ने सेंटिनल से परिचय कराया है, जो एक प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली है जो वायरल खतरों का पता तुरंत लगाता है और उन्हें ट्रैक करता है - और फैलने से पहले उन्हें रोकने में मदद कर सकता है. इस अत्याधुनिक तकनीक के बारे में और अधिक जानें जो सिस्टम को शक्ति प्रदान करती है. सेंटिनल टीम कोरोनोवायरस महामारी के दौरान वैज्ञानिकों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की मदद कर रही है. (यह महत्वाकांक्षी योजना ऑडेशियस प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जो वैश्विक परिवर्तन को वित्तीय मदद देने की TED की पहल है.)

more » « less
Video Language:
English
Team:
closed TED
Project:
TEDTalks
Duration:
05:54

Hindi subtitles

Revisions