WEBVTT 00:00:00.602 --> 00:00:01.753 [जनवरी 2020 में, 00:00:01.777 --> 00:00:04.809 क्रिश्चियन हैप्पी और पारदिस सबेटी ने ग़ज़ब का विचार पेश किया] NOTE Paragraph 00:00:06.934 --> 00:00:11.242 [सेंटिनल: शुरुआती चेतावनी प्रणाली जो अगली महामारी का पता लगाए और नज़र रखे] NOTE Paragraph 00:00:13.223 --> 00:00:14.984 [अब देखिए कि यह कैसे काम करेगा...] NOTE Paragraph 00:00:16.455 --> 00:00:23.080 क्रिश्चियन हैप्पी: सैंटिनल पहले से सक्रिय महामारी चेतावनी प्रणाली है. 00:00:23.104 --> 00:00:25.500 इसे तीन प्रमुख आधारों पर बनाया गया है. NOTE Paragraph 00:00:25.524 --> 00:00:27.552 पारदिस सबेटी: पहला आधार है पता लगाना. 00:00:27.576 --> 00:00:30.557 क्रिश्चियन और मैं एकसाथ दुनिया भर में दो दशकों से 00:00:30.581 --> 00:00:32.545 संक्रामक रोगों का अध्ययन कर रहे हैं. 00:00:32.569 --> 00:00:34.773 हम जीनोम सीक्वेंसिंग का उपयोग कर रहे हैं. 00:00:34.797 --> 00:00:37.734 एक माइक्रोब की पूरी आनुवांशिक जानकारी को पढ़ना 00:00:37.758 --> 00:00:42.095 इससे हम वो वायरस भी पहचान पाते हैं, जिन्हें हमने पहले कभी नहीं देखा. 00:00:42.119 --> 00:00:43.520 फैलते ही उन्हें ट्रैक करना 00:00:43.544 --> 00:00:45.428 और नए म्यूटेशंस पर नज़र रखना 00:00:45.452 --> 00:00:48.749 और अब शक्तिशाली जीन-एडिटिंग तकनीक CRISPR के ज़रिए 00:00:48.773 --> 00:00:50.943 हम इस जेनेटिक जानकारी का इस्तेमाल 00:00:50.967 --> 00:00:55.557 किसी माइक्रोब के लिए तेज़ी से संवेदनशील डायग्नोस्टिक टेस्ट डिज़ाइन 00:00:55.557 --> 00:00:56.557 करने में कर सकते हैं NOTE Paragraph 00:00:56.557 --> 00:00:59.076 क्रिश्चियन: इनमें से एक उपकरण को SHERLOCK कहते हैं. 00:00:59.100 --> 00:01:04.467 इससे पहले से पता वायरस का साधारण कागज स्ट्रिप्स पर परीक्षण किया जा सकता है 00:01:04.885 --> 00:01:06.596 यह बहुत सस्ता है, 00:01:06.620 --> 00:01:09.634 और अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्यकर्मी आम लेकिन सबसे ख़तरनाक 00:01:09.658 --> 00:01:14.227 वायरस का पता SHERLOCK प्रयोग करके एक घंटे में लगा सकते हैं NOTE Paragraph 00:01:16.109 --> 00:01:17.689 पारदिस: दूसरा उपकरण CARMEN है. 00:01:17.713 --> 00:01:22.045 इसके लिए लैब चाहिए पर यह सैकड़ों वायरस एक साथ टेस्ट कर सकता है 00:01:22.069 --> 00:01:24.777 अस्पताल का लैब स्टाफ़ रोगी के नमूनों का वायरस की विस्तृत 00:01:24.801 --> 00:01:26.303 श्रृंखला की एक दिन के भीतर 00:01:26.327 --> 00:01:27.841 जांच कर सकता है NOTE Paragraph 00:01:27.865 --> 00:01:30.556 हमारा दूसरा आधार है जोड़ना 00:01:30.580 --> 00:01:33.016 सबको जोड़ना और यह सूचना 00:01:33.040 --> 00:01:34.974 सार्वजनिक स्वास्थ्य समुदाय में साझा करना 00:01:35.752 --> 00:01:37.093 ज़्यादातर केसों में अस्पताल 00:01:37.117 --> 00:01:41.560 कर्मचारी केसों की जानकारी कागज, एक्सेल - पर शेयर करते हैं 00:01:42.115 --> 00:01:44.683 इससे किसी प्रकोप को देशकाल में ट्रैक करना और 00:01:44.707 --> 00:01:46.037 उसकी रोकथाम के तरीक़े खोजना 00:01:46.061 --> 00:01:47.496 काफ़ी मुश्किल हो जाता है 00:01:47.877 --> 00:01:50.982 इसलिए हम एक क्लॉउड आधारित सिस्टम और मोबाइल एप्लीकेशंस बना रहे हैं 00:01:51.006 --> 00:01:52.985 जो सामुदायिक स्वास्थ्यकर्मियों को 00:01:53.009 --> 00:01:56.253 क्लिनिशियंस, पब्लिक हेल्थ टीम्स -- और सबको जोड़ता है -- 00:01:56.277 --> 00:01:58.455 और उन्हें डेटा अपलोड करने देता है, 00:01:58.479 --> 00:02:01.215 विश्लेषण करने और परख साझा करने देता है 00:02:01.239 --> 00:02:03.318 और प्रतिक्रिया तथा एक्शन प्लान का समन्वय 00:02:03.342 --> 00:02:04.840 उसी दौरान करता है. NOTE Paragraph 00:02:04.864 --> 00:02:07.887 क्रिश्चियन: हमारा तीसरा आधार है सशक्तिकरण. 00:02:08.462 --> 00:02:11.074 एक प्रकोप निगरानी सिस्टम तभी सफल हो सकता है 00:02:11.098 --> 00:02:14.519 यदि हम अग्रिम स्वास्थ्यकर्मियों को सशक्त बनाते हैं जो पहले से वहां हैं 00:02:14.519 --> 00:02:16.209 और समुदायों की देखभाल में जुटे हैं. 00:02:16.407 --> 00:02:19.037 इसके लिए बहुत सारी ट्रेनिंग चाहिए. 00:02:19.061 --> 00:02:21.531 पारदिस और मैं इस बारे में काफ़ी अच्छे से जानते हैं. 00:02:21.555 --> 00:02:23.422 हमने पिछले 10 साल सैकड़ों नौजवान 00:02:23.446 --> 00:02:27.413 अफ़्रीकी वैज्ञानिकों और क्लिनिशियंस को ट्रेनिंग देने में बिताए हैं 00:02:27.437 --> 00:02:31.547 अगले पांच सालों में, सेंटिनल डिटेक्शन टूल का इस्तेमाल करके 00:02:31.571 --> 00:02:33.897 हम 1000 और स्वास्थ्यकर्मियों को ट्रेनिंग देंगे 00:02:33.921 --> 00:02:36.794 और उन्हें अपने साथियों को ट्रेनिंग के लिए तैयार करेंगे. 00:02:36.818 --> 00:02:40.332 इस तरह हम आधारभूत हेल्थकेयर सिस्टम में सुधार करेंगे 00:02:40.356 --> 00:02:44.538 और मेडिकल प्रैक्टिस में निगरानी को शामिल करेंगे NOTE Paragraph 00:02:45.488 --> 00:02:49.368 [चूंकि TED में उनकी इस साहसिक योजना के बाद से दुनिया बदल चुकी है...] NOTE Paragraph 00:02:50.773 --> 00:02:53.292 ब्रायर गोल्डबर्ग: यह लें. हम रिकॉर्ड कर रहे हैं. 00:02:53.316 --> 00:02:55.760 यह 7 अप्रैल, 2020 है, 00:02:55.784 --> 00:03:00.867 और जाहिर है, हम इस पागल करने वाली वैश्विक महामारी की चपेट में हैं 00:03:00.891 --> 00:03:02.653 जिसकी वजह नया कोरोना वायरस है. 00:03:02.677 --> 00:03:05.611 तो आप दोनों तो बहुत समय से एक साथ काम कर रहे हैं 00:03:05.635 --> 00:03:08.454 और आप दोनों ने इबोला संकट के दौरान 2014 में 00:03:08.478 --> 00:03:11.353 वास्तव में तेज़ी से काम शुरू किया था 00:03:11.377 --> 00:03:13.573 आपका इस संकट को लेकर क्या मानना है? NOTE Paragraph 00:03:13.597 --> 00:03:16.964 क्रिश्चियन: इबोला प्रकोप के छह साल बाद, 00:03:16.988 --> 00:03:19.076 हम असल में दूसरा संकट देख रहे हैं, 00:03:19.100 --> 00:03:25.028 और कहें तो बहुत मायने में, हमने पिछले संकट से कभी नहीं सीखा. 00:03:25.052 --> 00:03:27.413 और यह मुझे बहुत दुखदायी लगता है. NOTE Paragraph 00:03:27.437 --> 00:03:34.035 पारदिस: मेरे विचार में इस महामारी ने दिखाया कि हम दुनियाभर में 00:03:34.059 --> 00:03:35.227 कितने कम तैयार हैं. 00:03:35.251 --> 00:03:39.984 क्रिश्चियन और हमारे साथियों ने एकसाथ नाइजीरिया, सिएरा लियोन और सेनेगल में 00:03:40.008 --> 00:03:43.245 फ़रवरी की शुरुआत में हमारे हॉस्पिटल साइट्स पर परीक्षण किए थे 00:03:43.269 --> 00:03:48.789 अमेरिका के ज़्यादातर राज्यों में तब और उसके बाद तक यह नहीं था. 00:03:48.813 --> 00:03:51.792 यह बताता है कि हम सब इसमें एक साथ हैं 00:03:51.816 --> 00:03:53.942 और हम सब कर्व के बहुत पीछे हैं. NOTE Paragraph 00:03:53.966 --> 00:03:57.874 ब्रायर: यह सैंटिनल सिस्टम तो ग़ज़ब का है. 00:03:57.898 --> 00:04:00.715 मगर मुझे पता है कि हर किसी के मन में एक ही सवाल है: 00:04:00.739 --> 00:04:02.767 अब यह क्या शक्ल इख्तियार करने वाला है? NOTE Paragraph 00:04:02.791 --> 00:04:06.050 पारदिस: आपको पता है, हमने कहा था सेंटिनल महामारी चेतावनी सिस्टम है, 00:04:06.074 --> 00:04:07.520 और हम महामारी के बीच में हैं. 00:04:07.544 --> 00:04:10.328 लेकिन वास्तव में जो अच्छी बात है, कि जो उपकरण महामारी की 00:04:10.352 --> 00:04:11.506 चेतावनी देते हैं 00:04:11.530 --> 00:04:13.639 उन्हीं से आप उससे निपटते भी हैं. 00:04:13.663 --> 00:04:16.728 और इसलिए जितनी भी तकनीकें हमने बताईं -- 00:04:16.752 --> 00:04:19.377 प्वाइंट ऑफ़ केयर टेस्टिंग, मल्टीप्लेक्स टेस्टिंग 00:04:19.401 --> 00:04:22.811 वायरस के बदलाव के साथ उसका पता लगाना और ट्रैक करना 00:04:22.835 --> 00:04:26.235 और डैशबोर्ड पर मोबाइल एप्लीकेशंस को साथ रखना 00:04:26.259 --> 00:04:27.418 सभी बेहद ज़रूरी हैं. NOTE Paragraph 00:04:27.442 --> 00:04:29.574 क्रिश्चियन: हमारे लिए यह एक युद्ध है. 00:04:29.598 --> 00:04:32.939 हम असल में नतीजों तक पहुँचने के लिए 00:04:32.963 --> 00:04:34.908 24 घंटे प्रतिबद्ध हैं. 00:04:34.932 --> 00:04:39.119 और इसके लिए हमें निरंतर काम करना पड़ता है 00:04:39.143 --> 00:04:41.352 इसलिए यह काफ़ी चुनौतीपूर्ण समय है. 00:04:41.376 --> 00:04:42.550 हम परिवार से दूर हैं. 00:04:42.574 --> 00:04:44.950 कम से कम मैं आज अपने परिवार से मिल सकता हूँ 00:04:44.974 --> 00:04:47.934 और मुझे पता है कि कल मैं फिर से खाई में घुसने वाला हूँ 00:04:47.958 --> 00:04:51.122 मेरी लैब में, हमने अफ़्रीकी महाद्वीप पर पहला कोविड-19 जीनोम 00:04:51.146 --> 00:04:52.385 सीक्वेंस कर लिया था. 00:04:52.409 --> 00:04:54.440 और यह सब महज़ 48 घंटे में किया गया था. 00:04:54.464 --> 00:04:57.531 यह अफ़्रीका की ओर से आ रही क्रांतिकारी जानकारी है 00:04:57.555 --> 00:05:01.110 और दुनियाभर के स्वास्थ्यकर्मियों को यह जानकारी मुहैया कराना 00:05:01.134 --> 00:05:03.372 और यह देखना कि कैसे अफ़्रीका में यह फैलता है. 00:05:03.396 --> 00:05:06.052 मेरा विश्वास है कि तकनीक और ज्ञान की मदद से 00:05:06.076 --> 00:05:08.185 और जानकारी को साझा करने से 00:05:08.209 --> 00:05:10.377 हम अच्छा कर सकते हैं और इससे निपट सकते हैं. NOTE Paragraph 00:05:10.401 --> 00:05:12.523 पारदिस: सेंटिनल का पूरा विचार यही है 00:05:12.547 --> 00:05:14.695 कि हम एक दूसरे की रक्षा में हमेशा खड़े रहें 00:05:14.719 --> 00:05:15.875 हम सभी नज़र रखें 00:05:15.899 --> 00:05:17.359 और हममें से हर कोई सेंटिनल है. 00:05:17.383 --> 00:05:21.292 हममें से हर कोई यह देख पाए कि हमें क्या बीमार कर रहा है, 00:05:21.316 --> 00:05:23.917 और इसे पूरे समुदाय के साथ शेयर कर सके. 00:05:23.941 --> 00:05:26.966 और मेरे ख्याल से मैं दिल से यही चाहती हूँ कि 00:05:26.990 --> 00:05:29.295 हम सब एक दूसरे की रक्षा करें 00:05:29.319 --> 00:05:30.855 और एक दूसरे के लिए खड़े हों. NOTE Paragraph 00:05:31.269 --> 00:05:33.606 [डॉ. पारदिस सबेती, डॉ. क्रिश्चियन हैप्पी] NOTE Paragraph 00:05:34.537 --> 00:05:35.857 [प्रतिभावान वैज्ञानिक 00:05:35.857 --> 00:05:37.177 साहसी सहयोगी. 00:05:37.177 --> 00:05:41.115 दुनियाभर के हीरो.]