Return to Video

नवोन्मेष का तांडव

  • 0:00 - 0:03
    ♪ [संगीत] ♪
  • 0:03 - 0:06
    दैनंदिन अर्थशास्त्र
  • 0:11 - 0:12
    [डॉन ]कहानी कहने पर
  • 0:12 - 0:16
    मानव समृद्धि की हॉकी स्टिक में,
    नवोन्मेषवाद की घटना
  • 0:16 - 0:18
    मुख्य भूमिका निभाता है।
  • 0:18 - 0:19
    उस बारे में सोचिए।
  • 0:19 - 0:23
    स्टीम इंजन, घरेलू नल,
    पेंसिलिन, सेमी कंडक्टर,
  • 0:23 - 0:27
    वातानुकूलन, मोटर गाडियाँ,
    टीवी, वायुयान, डेस्कटॉप,
  • 0:27 - 0:30
    लैपटॉप, आईपैड, स्मार्ट फ़ोन, इन्टरनेट...
  • 0:30 - 0:34
    पिछली शताब्दी के
    शानदार नवोन्मेष की सूची लंबी है।
  • 0:34 - 0:38
    तब भी, उनसे कम महत्व के
    कम प्रसिद्ध सुधारों की
  • 0:38 - 0:40
    तो और भी लंबी है... बहुत ही लंबी।
  • 0:40 - 0:44
    मैं व्यक्तिगत तौर पर उसकी प्रशंसा करूंगा
    जिसने यह सील्ड लंच बैग बनाया।
  • 0:44 - 0:45
    तुम शानदार हो।
  • 0:46 - 0:49
    महान अर्थशास्त्र इतिहासवेत्ता,
    डियार्ड्रे मैक्लोसकी ने,
  • 0:49 - 0:52
    इस घटना को बताने के लिए
    "नवोन्मेषवाद" टर्म को गढ़ा।
  • 0:53 - 0:56
    उनका कहना था की
    यही विशेष पारिभाषिक वैशिष्ट्य था
  • 0:56 - 0:59
    मानव इतिहास के पिछले लगभग
    200 सालों के इतिहास का।
  • 0:59 - 1:03
    बेशक विश्व में 18वीं शताब्दी से पहले भी
    आविष्कारक हुये हैं,
  • 1:03 - 1:05
    मगर वे बहुत थोड़े और
    समय अंतराल पर थे।
  • 1:06 - 1:08
    आज की तुलना में,
    18वीं शताब्दी से पहले की दुनिया
  • 1:08 - 1:12
    न केवल बहुत निर्धन थी,
    बल्कि बहुत गतिहीन भी थी।
  • 1:12 - 1:15
    कह सकते हैं की, फ़्रांस में 10वीं सदी में
    या स्वीडन में 15वीं सदी में लोगों ने
  • 1:15 - 1:18
    अपने पूरे जीवन बिना
    बहुत परिवर्तन के बिता दिये।
  • 1:18 - 1:22
    उनकी अर्थव्यवस्था, उनकी दुनिया, बहुत हद तक
    वैसी ही थी जैसी माता पिता की,
  • 1:22 - 1:26
    जो कि उनके माता पिता
    जैसी थी वगैरह वगैरह,
  • 1:26 - 1:27
    कई पीढ़ियों तक।
  • 1:29 - 1:32
    तो आया कहाँ से नवोन्मेष का यह तांडव
  • 1:32 - 1:34
    और परिणामस्वरूप हॉकी स्टिक में यह मोड़?
  • 1:35 - 1:37
    विद्वान आज भी इस पर बहस कर रहे हैं।
  • 1:37 - 1:39
    बेशक, एक महत्वपूर्ण तत्व था,
  • 1:39 - 1:41
    जैसा कि नोबेल अर्थशास्त्री
    डगलस नॉर्थ का कहना है
  • 1:42 - 1:45
    वह था अच्छी संस्थाएं,
    जैसे कि संपत्ति का अधिकार,
  • 1:45 - 1:48
    ईमानदार अदालतें, और कानून का राज्य।
  • 1:48 - 1:50
    इन संस्थाओं ने नींव रखी
  • 1:50 - 1:52
    परिणामस्वरूप, वाणिज्य में
    हुये विस्तार में,
  • 1:52 - 1:55
    जो निस्संदेह नवोन्मेष इंजन में ईंधन बना।
  • 1:55 - 1:59
    वैसे, कुछ अध्येताओं का विचार है
    कि यह स्पष्टीकरण अधूरा है।
  • 1:59 - 2:02
    जैसे कि, कुछ लोग
    शिक्षा में सुधार की बात करते हैं,
  • 2:02 - 2:06
    जबकि दूसरे विश्वसनीय ऊर्जा तक
    सस्ती पहुँच की,
  • 2:06 - 2:08
    जैसे कि इंग्लैंड में
    कोयले के भंडार का मिलना।
  • 2:08 - 2:12
    मैक्लोसकी का कहना है कि इस सब नवोन्मेष
    की महत्वपूर्ण चिंगारी थी
  • 2:12 - 2:14
    सोच में बदलाव।
  • 2:14 - 2:18
    विशेषकर, साधारण लोगों के बीच
    बढ़ती हुई सराहना की भावना,
  • 2:18 - 2:22
    उद्यमी नवोन्मेषियों के प्रति, और
    उनके लाये आर्थिक परिवर्तनों के प्रति।
  • 2:23 - 2:26
    विजेताओं और सम्राटों की
    प्रशंसा करने के स्थान पर,
  • 2:26 - 2:29
    लोगों ने सौदागरों और अन्वेषकों की
    प्रशंसा शुरू कर दी।
  • 2:31 - 2:35
    उत्तर चाहे जो भी हो,
    उसका सही होना अत्यंत महत्वपूर्ण था,
  • 2:35 - 2:38
    केवल इसलिए नहीं कि उससे यह पता चलता
    कि हम वहाँ क्यों पहुंचे जहां आज हैं,
  • 2:38 - 2:41
    बल्कि, और भी महत्वपूर्ण यह था,
    क्योंकि वह ज़रूरी है
  • 2:41 - 2:45
    उन्हें समृद्धि के उच्च स्तर तक पहुँचने
    में सहायता करने को जो अभी ग़रीब थे,
  • 2:45 - 2:47
    चूंकि दुनिया में कुछ इतने दुर्भाग्यशाली थे
  • 2:47 - 2:50
    कि हॉकी के हैंडल पर रह रहे थे।
  • 2:51 - 2:52
    वोटिंग चल रही है, अतः कृपया भेजें
  • 2:52 - 2:56
    जो भी अतिरिक्त रोज़मर्रा के
    अर्थशास्त्र के आपके प्रश्न हों।
  • 2:56 - 2:58
    यह वर्तमान लीडर बोर्ड है।
    वोट करिए और हमें बताइये
  • 2:58 - 3:00
    की अब आप कौन से विषय कवर कराना चाहते हैं।
  • 3:01 - 3:04
    ♪ [संगीत] ♪
Title:
नवोन्मेष का तांडव
Description:

more » « less
Video Language:
English
Team:
Marginal Revolution University
Project:
Macro
Duration:
03:23
Abhinav Garule edited Hindi subtitles for An Orgy of Innovation
Abhinav Garule edited Hindi subtitles for An Orgy of Innovation
Ravi Srivastava edited Hindi subtitles for An Orgy of Innovation
Abhinav Garule edited Hindi subtitles for An Orgy of Innovation
Ravi Srivastava edited Hindi subtitles for An Orgy of Innovation
Ravi Srivastava edited Hindi subtitles for An Orgy of Innovation
Ravi Srivastava edited Hindi subtitles for An Orgy of Innovation

Hindi subtitles

Revisions Compare revisions