-
इस पाठ को रियल लाइफ एल्गोरिदम
कहा जाता है।
-
एल्गोरिदम उन चीजों का वर्णन करता है
जो लोग रोज़ करते हैं।
-
कूकी रेसेपी और बर्डहाउस के निर्माण का
दिशा-निर्देश, दोनों हर रोज के एल्गोरिदम हैं।
-
आज हम एक पेपर एयरप्लेन के एल्गोरिदम
को बनाएंगे, तैयार करेंगे और टेस्ट करेंगे।
-
मगर सबसे पहले आपको इस बड़े प्रोजेक्ट को अनुसरण
करने में आसान छोटे हिस्सों में बांटना होगा।
-
पेपर एयरप्लेन बनाने के लिए
-
हमें यह तय करने की आवश्यकता है कि हमे कौन से
कदम उठाने हैं और किस क्रम में।
-
सबसे पहले तस्वीरों को काटकर
आप अपने एल्गोरिदम बनाएंगे
-
फिर आप छे तस्वीरें चुनेंगे जो
पेपर प्लेन बनने के कदमों को दिखाएंगे
-
और उन तस्वीरों को सही क्रम में
व्यवस्थित करेंगे।
-
आपके पास जब सब क्रम में आ जाए,
-
एल्गोरिथ्म काम करता है या नहीं यह देखने के लिए
आप एल्गोरिथ्म का परीक्षण करने के लिए किसी
-
अन्य छात्र टीम के साथ
एल्गोरिदम का लेन-देन करेंगे।
-
सबसे बेहतरीन एयरप्लेन बनाने के लिए एक अच्छे
से डिजाइन किया गया एल्गोरिदम बहुत आवश्यक है।
-
जब हम चॉकलेट बनाना चाहते हैं
-
तो इस विशाल प्रक्रिया मे
कई बड़े स्टेप्स आते हैं
-
और उन बड़े स्टेप्स के
अपने छोटे स्टेप्स होते हैं।
-
हम अपने चॉकलेट को कैसा स्वाद देना चाहते उस
हिसाब से अलग अलग रेसिपी या एल्गोरिदम है।
-
हर स्टेप महत्वपूर्ण है
यहां तक कि छोटे वाले भी।
-
तो किसी एक स्टेप के बिना,
उनमें से बाकी पूरे नहीं किए जा सकते।
-
ऐसे एल्गोरिदम बनाना जो दूसरे समझ सके
यह बहुत ही महत्वपूर्ण हैं।
-
इसलिए हर एक स्टेप को लिखना है
-
चाहे वह कोई भी करें
इसका फल एक समान होगा।