0:00:00.467,0:00:07.600 इस समस्या में हमें प्रतिशत और राशि के आधार की पहचान करने के लिए कहा गया है. 0:00:07.600,0:00:11.800 वे हमसे पूछते हैं की १५० किस संख्या का २५% है 0:00:11.800,0:00:20.267 तो हम दूसरे शब्दो में यह भी कह सकते हैं कि कोई संख्या है जिसका २५%, १५० है 0:00:20.267,0:00:35.400 कोई संख्या है जिसका २५%, १५० है 0:00:35.400,0:00:40.067 तो प्रतिशत को ढूँढना काफी आसन है, इस सवाल में हमारे पास २५% है 0:00:40.067,0:00:45.067 तो यही २५% हमारे इस सवाल का प्रतिशत होगा 0:00:45.067,0:00:50.400 और इस २५% प्रतिशत का गुणा हम आधार संख्या से कर रहे हैं, तो यहाँ पर हमारी आधार संख्या है 0:00:50.400,0:00:56.933 तो प्रतिशत गुणा आधार संख्या बराबर १५० 0:00:56.933,0:01:05.800 आप इसे मन में ही हल करने कि कोशिश कर सकते हैं 0:01:05.800,0:01:11.467 अंतत यह यही कह रहा है कि किसी संख्या का २५% , १५० है 0:01:11.467,0:01:18.733 अगर चाहें तो हम यह भी लिख सकते हैं कि ०.२५ (जो २५/१०० या २५% ही लिखने का एक तरीका है ) 0:01:18.733,0:01:26.667 0.२५ गुणा आधार संख्या बराबर १५० 0:01:26.667,0:01:31.667 अब एक रोचक बात , क्या आधार संख्या को १५० से बड़ा होना चाहिए ? 0:01:31.667,0:01:35.200 तो अगर हम केवल २५% ले रहे हैं तो हम उस संख्या के २५/१०० या सिर्फ एक चौथाई भाग को ही ले रही हैं