WEBVTT 00:00:00.000 --> 00:00:01.739 क्या तुम पहले शुरू करना चाहती हो ? 00:00:01.770 --> 00:00:03.019 कौन शुरू करेगा ? 00:00:05.320 --> 00:00:07.312 आप मतदान क्यूं देती हैं माँ ? 00:00:07.757 --> 00:00:11.236 मैं मतदान इसलिए देती हूँ क्यूंकि ये बहुत ज़रूरी है की मेरी आवाज सुनी जाए 00:00:11.460 --> 00:00:14.193 ये एक विशेष अधिकार है जो मेरी परनानी 00:00:14.193 --> 00:00:16.397 और परनानी की माँ और परनानी की माँ की माँ 00:00:16.397 --> 00:00:17.569 के पास नहीं था 00:00:17.569 --> 00:00:20.859 यदि मैं मतदान नहीं दूँगी तो कोई मेरे मुद्दों के बार मे नहीं सोचेगा 00:00:20.859 --> 00:00:22.092 स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच 00:00:22.092 --> 00:00:23.276 पुलिस हिंसा 00:00:23.276 --> 00:00:24.358 आप्रवासन सुधार 00:00:24.358 --> 00:00:25.379 पर्यावरण के मुद्दे 00:00:25.379 --> 00:00:26.815 किफायती आवास 00:00:26.815 --> 00:00:30.924 महिला, समलैंगिक , ट्रांस और गैर-द्विआधारी रंग के लोगों के खिलाफ लिंग हिंसा 00:00:30.924 --> 00:00:33.805 ये सभी नीतियां व्यक्तिगत रूप से मुझे प्रभावित करती हैं 00:00:33.805 --> 00:00:37.481 मेरे बगल मे जो ये सुंदर लड़की बैठीं हैं मैं उनसे बहुत प्रभावित हूँ 00:00:37.481 --> 00:00:39.147 क्यूंकि वो जागरूक हैं 00:00:39.147 --> 00:00:44.312 मैं इनके जैसी महिलाओं को देखती हूँ और इन्होंने ही मुझे अपने लिए बोलना सिखाया 00:00:44.312 --> 00:00:46.883 हम ये देख सकते हैं की हम बदलाव लाने मे सक्षम हैं 00:00:46.883 --> 00:00:48.956 मतदान देना ही इसका तरीका है 00:00:48.956 --> 00:00:53.635 प्रत्येक महिला - कृप्या अपने और अपनी बहनों के लिए मतदान दें 00:00:53.859 --> 00:00:57.665 YWCA जातिवाद को खत्म करने और महिलाओं को सशक्त बनाने के मिशन पर है 00:00:58.200 --> 00:01:00.616 आपकी आवाज़ , आपका मतदान , आपका भविष्य 00:01:00.616 --> 00:01:03.170 आपकी आवाज़ , आपका मतदान , आपका भविष्य