1 00:00:01,150 --> 00:00:05,170 मेरा मानना है कि लड़कियों के लिए कम्प्यूटर साइंस सीखना बेहद महत्वपूर्ण है। मुझे लगता है कि एक लंबे 2 00:00:05,170 --> 00:00:10,059 अर्से तक लोगों का यह मानना था कि फ़लां काम लड़कों का है और फ़लां काम लड़कियों का, 3 00:00:10,059 --> 00:00:16,630 लेकिन आज सब यह बात जानते हैं कि लड़के और लड़कियों दोनों के लिए समान अवसर उपलब्ध हैं। अगर हम लड़कियों 4 00:00:16,630 --> 00:00:20,920 का साथ देकर उन्हें यह बुनियादी हौंसला देते हैं, तो इस अंतर को समाप्त कर सकते हैं। 5 00:00:20,920 --> 00:00:23,910 और उसके बाद हमें इस समीकरण पर बात नहीं करनी होगी, क्योंकि सबकुछ प्राकृतिक रूप से 6 00:00:23,910 --> 00:00:35,070 बराबर होगा। कोडिंग करने की क्षमता आपको किसी भी चीज़ को बनाने की आज़ादी देती है और यह एक बेहद सशक्त अनुभव है। 7 00:00:35,070 --> 00:00:41,540 प्रोग्रामिंग के ज़रिए अपनी कल्पना को बयान करने की इस शक्ति का अनुभव मुझे बहुत पसंद है। 8 00:00:41,540 --> 00:00:46,120 प्रोग्रामिंग का अनुभव मात्र ही आपको सोचने का एक नया तरीका देता है। हर चीज़ 9 00:00:46,120 --> 00:00:51,550 आपको ऐसे कदम उठाना सिखाती है जो आप कोई हल खोजने के लिए उठा सकते हैं और यह बहुत ही अहम बात है। 10 00:00:51,550 --> 00:00:56,930 सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल करना एक सामान्य अनुभव है, लेकिन जिन सॉफ़्टवेयर पर आप काम करते हैं उन्हें 11 00:00:56,930 --> 00:01:02,330 बदलना एक बिल्कुल अलग अनुभव है। कम्प्यूटर साइंस से जुड़ी मेरी सबसे अच्छी यादें टीम के साथ मिलकर प्रोग्रामिंग 12 00:01:02,330 --> 00:01:07,340 करने से जुड़ी हैं। मुझे नहीं लगता कि कम्प्यूटर साइंस किसी एकल व्यक्ति के लिए बना है। 13 00:01:07,340 --> 00:01:11,270 यदि आप कुछ रोमांचक बनाना चाहते हैं, तो आपको एक टीम के साथ मिलकर इस काम को अंजाम देना होगा 14 00:01:11,270 --> 00:01:16,000 और कम्प्यूटर साइंस इससे परे नहीं है। आप सभी एक ऐसे दौर में जी रहे हैं, जहाँ खुद को 15 00:01:16,000 --> 00:01:20,610 व्यक्त करना, अन्य लोगों के बारे में जानना, कोई व्यापार करना और अपने समुदायों में ज़मीनी अंतर लेकर 16 00:01:20,610 --> 00:01:28,370 आना पूरी तरह संभव है। कम्प्यूटर के साथ अब यह आपके बाएँ हाथ का खेल बन गया है। यह बात अहम नहीं है कि आप लड़के हैं 17 00:01:28,370 --> 00:01:34,140 या लड़की, यह अहम है कि आप प्रतिभाशाली हैं। कम्प्यूटर साइंस को और ज़्यादा प्रतिभाशाली लोगों 18 00:01:34,140 --> 00:01:42,050 की ज़रूरत है, ऐसे लोग जो सृजनात्मक बनकर दुनिया को बेहतर बनाने का काम करने में नहीं डरें। इसमें 19 00:01:42,050 --> 00:01:48,770 शामिल हो जाइए! सीखें! एक क्‍लास में बैठें। इसे एक घंटे का समय दें। यह अद्भुत है कि महज एक घंटे में 20 00:01:48,770 --> 00:01:53,740 आप इतना कुछ सीख सकते हैं। और ऑवर ऑफ़ कोड के बारे में यही सबसे रोमांचक बात है। आप सभी इसमें भाग 21 00:01:53,740 --> 00:01:58,909 ले सकते हैं, चाहे आप देश के किसी भी कोने से हों, किसी भी उम्र या पृष्ठभूमि से हों। 22 00:01:58,909 --> 00:02:05,460 और इसी के साथ सभी के लिए समान अवसर उपलब्ध होते हैं। हर लड़की को उस तकनीक के निर्माण में भाग लेने का हक है, 23 00:02:05,460 --> 00:02:11,810 जो दुनिया को और इसे चलाने वालों को बदलेगी। मैं प्रत्येक देश 24 00:02:11,810 --> 00:02:18,829 की लड़कियों से कहती हूँ कि वे ऑवर ऑफ़ कोड सीखें। तकनीक हमारे जीवन के हर पहलू को छूती है, 25 00:02:18,829 --> 00:02:23,292 इसलिए अगर आप तकनीक को बदल सकते हैं तो आप दुनिया को बदल सकते हैं। 26 00:02:25,320 --> 00:02:30,180 दुनिया बदलें। #HourOfCode