1 00:00:00,586 --> 00:00:06,537 अतींद्रिय संगीत 2 00:00:06,857 --> 00:00:10,936 हमारे समुदाय, लोग और राज्य की कहानी 3 00:00:10,936 --> 00:00:13,671 काफी समय पहले शुरू होती है 4 00:00:13,671 --> 00:00:20,421 [संगीत] 5 00:00:20,421 --> 00:00:23,405 वास्तव में 60,000 साल पहले 6 00:00:23,405 --> 00:00:30,571 [संगीत] 7 00:00:30,681 --> 00:00:33,663 यह वह समय था जब हमारी संस्कृति और नियम 8 00:00:33,663 --> 00:00:35,951 पहली बार फल फूलने लगी 9 00:00:35,951 --> 00:00:40,842 [संगीत] 10 00:00:41,222 --> 00:00:45,504 हमे पता था की हम कौन है और कहा के है 11 00:00:45,504 --> 00:00:47,788 हम ध्यान रखते थे एक दुसरे का, 12 00:00:47,788 --> 00:00:51,005 हमारे ज़मीन और पानी का 13 00:00:51,005 --> 00:00:53,555 हम वह भोजन खाते थे जो हमें स्वस्त बनाते थे 14 00:00:53,555 --> 00:00:55,188 हम एक देश में रहते थे 15 00:00:55,188 --> 00:00:59,238 और हम अपने नियम एवं गानों को पालन करते थे 16 00:00:59,238 --> 00:01:02,622 हमारे परिवार, हमारे बच्चे काफी खुश थे 17 00:01:02,622 --> 00:01:05,506 मज़बूत मन और दिल के साथ क्यूंकि 18 00:01:05,506 --> 00:01:08,039 वोह अपनों के साथ थे 19 00:01:08,039 --> 00:01:12,420 [संगीत] 20 00:01:12,420 --> 00:01:15,807 [नरम धड़कन की आवाज़] 21 00:01:16,321 --> 00:01:18,904 लेकिन फिर 22 00:01:18,904 --> 00:01:21,282 सब कुछ बदल गया 23 00:01:21,942 --> 00:01:24,738 औपनिवेशीकरण का आगमन हुआ 24 00:01:24,738 --> 00:01:28,572 और साथ लायी युद्ध, बीमारी, अकाल 25 00:01:28,572 --> 00:01:30,238 हिंसा 26 00:01:30,238 --> 00:01:32,055 और हमारे सांस्कृतिक नियम, 27 00:01:32,135 --> 00:01:33,472 पवित्र स्थल, 28 00:01:33,472 --> 00:01:34,781 परिवार और समुदाय 29 00:01:34,781 --> 00:01:36,978 की तबाही एवं उल्लंघन हुआ 30 00:01:36,978 --> 00:01:39,789 हमें हमारे ज्ञान, भाषा, रीति रिवाज़ 31 00:01:39,789 --> 00:01:41,745 और पहचान से नाकारा गया 32 00:01:42,375 --> 00:01:45,178 वही चीज़े जो हमें बताती है कि 33 00:01:45,178 --> 00:01:47,049 हम कौन है, और कहा के है 34 00:01:47,409 --> 00:01:49,754 हमारे रिश्ते आपस में और धरती के साथ 35 00:01:49,754 --> 00:01:51,354 ढीला पड़ने लगा 36 00:01:51,748 --> 00:01:54,456 और फिर हमारे बच्चे हमसे छीन लिया गया 37 00:01:54,456 --> 00:01:55,884 उनका नाम बदला गया 38 00:01:55,884 --> 00:01:57,467 और उनकी पहचान हटाया गया 39 00:01:57,482 --> 00:01:58,998 उन्हें बताया गया कि 40 00:01:58,998 --> 00:02:00,942 अबोरिजिनल्स / आदिम समूह के लोग 41 00:02:00,942 --> 00:02:02,129 बुरे होते है 42 00:02:02,129 --> 00:02:04,216 सबसे बुरी बात यह है कि 43 00:02:04,216 --> 00:02:06,207 उन्हें बताया गया कि उनके माता पिता 44 00:02:06,207 --> 00:02:07,567 उन्हें वापस नहीं चाहते 45 00:02:07,567 --> 00:02:08,896 सालों तक यह चलता रहा 46 00:02:08,896 --> 00:02:12,380 यह बच्चे "स्टोलन जनरेशन" / "छीना हुआ पीढ़ी" 47 00:02:12,380 --> 00:02:14,168 से जाना जाने लगे 48 00:02:14,309 --> 00:02:16,634 हमारे बच्चों को प्यार वंचित किया गया 49 00:02:16,634 --> 00:02:19,769 और उन्हें शारीरिक, मानसिक एवं यौन उत्पीड़न 50 00:02:19,769 --> 00:02:21,273 का अनुभव करना पड़ा 51 00:02:21,303 --> 00:02:23,807 यह उनमे काफी गहरा, जटिल 52 00:02:23,807 --> 00:02:25,564 और प्रत्यक्ष घाव छोड़ा 53 00:02:25,745 --> 00:02:28,096 जिसके निशान आज भी 54 00:02:28,104 --> 00:02:30,477 व्यक्तिगत, सामाजिक, आध्यात्मिक 55 00:02:30,477 --> 00:02:33,642 और सामूहिक रूप से अनुभव किया जाता है 56 00:02:33,642 --> 00:02:36,242 जब हमारे कहानी का शुरुआत हुई, 57 00:02:36,266 --> 00:02:38,450 हम अपने सांस्कृतिक तरीकों से 58 00:02:38,450 --> 00:02:40,467 बच्चो को बड़ा करते थे जिससे 59 00:02:40,467 --> 00:02:43,302 हमारे परिवार बानी रही और समृद्ध रहा 60 00:02:43,302 --> 00:02:45,042 कई पीडियों तक 61 00:02:46,207 --> 00:02:48,872 हमारे लोग बलवान थे और हमारे संस्कृति 62 00:02:49,012 --> 00:02:51,862 का प्रवाह हमें बुरे समय में सांत्वना दी 63 00:02:51,862 --> 00:02:54,717 लेकिन उपनिवेश और स्टोलन जनरेशन के बाद 64 00:02:54,717 --> 00:02:58,872 हम पहले कि तरह घावों को भर नहीं पाए 65 00:02:58,872 --> 00:03:01,025 और हमने अनजाने में हमारे बच्चो को 66 00:03:01,025 --> 00:03:03,705 दुखी कहानियां सुनाकर, हमारे दर्द का गवाह 67 00:03:03,705 --> 00:03:07,196 और अनुभव कराकर ये घाव उनपे सौप दिया है 68 00:03:07,196 --> 00:03:09,508 इसको अंतर पीढ़ीगत चोट कहा जाता है 69 00:03:09,508 --> 00:03:12,532 और हम आज भी इसके लक्षण देख सकते है 70 00:03:12,532 --> 00:03:14,694 जैसे कि टूटे हुए रिश्ते, टूटे परिवार, 71 00:03:14,694 --> 00:03:16,074 हिंसा, आत्मा हत्या 72 00:03:16,074 --> 00:03:18,376 एवं नशा और शराब के दुरुपयोग 73 00:03:18,376 --> 00:03:20,781 लेकिन हमारी कहानी यहाँ खत्म नहीं होती 74 00:03:20,781 --> 00:03:23,524 अभी भी हमारा सख्त मन और दिल कायम है 75 00:03:23,524 --> 00:03:25,106 76 00:03:25,106 --> 00:03:27,824 77 00:03:27,824 --> 00:03:31,357 78 00:03:31,357 --> 00:03:34,940 79 00:03:34,940 --> 00:03:37,122 80 00:03:37,122 --> 00:03:39,942 81 00:03:39,942 --> 00:03:42,575 82 00:03:42,575 --> 00:03:46,527 83 00:03:46,527 --> 00:03:48,689 84 00:03:48,689 --> 00:03:52,057 85 00:03:52,057 --> 00:03:53,608 86 00:03:53,608 --> 00:03:56,223 87 00:03:56,223 --> 00:03:57,274 88 00:03:57,274 --> 00:03:59,280 89 00:03:59,280 --> 00:04:01,566