1 00:00:08,420 --> 00:00:11,830 पृथ्वी पर हम मानवों के लिए दस साल एक लंबा वक्त होता है। 2 00:00:11,830 --> 00:00:14,440 सूरज के दस चक्कर। 3 00:00:14,440 --> 00:00:17,020 जब दस साल पहले मैं टेड मंच पर था, 4 00:00:17,020 --> 00:00:20,670 तो मैंने उन भूमंडलीय सीमाओं के बारे में बात की थी 5 00:00:20,670 --> 00:00:24,150 जो हमारे ग्रह वहां रखती हैं जहां मानवता फलफूल सकी। 6 00:00:24,150 --> 00:00:27,280 मुख्य बात यह है कि एक बार आप एक से बाहर निकले, 7 00:00:27,280 --> 00:00:29,510 तो जोख़िम कई गुना बढ़ जाता है। 8 00:00:29,510 --> 00:00:32,440 सभी भूमंडलीय सीमाएं बहुत गहराई से आपस में जुड़ी हुई हैं 9 00:00:32,440 --> 00:00:35,880 पर जलवायु और जैवविविधता मुख्य सीमाएं हैं। 10 00:00:35,880 --> 00:00:38,330 वो बाक़ी सब को प्रभावित करते हैं। 11 00:00:38,330 --> 00:00:41,930 पहले हमें लगता था कि हमारे पास और समय है। 12 00:00:41,930 --> 00:00:44,500 चेतावनी की घंटियां ज़रूर बज रही थीं, 13 00:00:44,500 --> 00:00:47,790 पर ऐसा कोई बदलाव नहीं हो रहा था जिसे रोका न जा सके। 14 00:00:47,790 --> 00:00:50,870 मेरे भाषण के बाद से हमें बहुत से सबूत मिले हैं 15 00:00:50,870 --> 00:00:52,550 जो दिखाते हैं कि हम बहुत तेज़ी से 16 00:00:52,550 --> 00:00:55,860 पृथ्वी पर मानवता के सुरक्षित अस्तित्व से दूर जा रहे हैं। 17 00:00:55,860 --> 00:00:59,750 जलवायु एक वैश्विक आपदा बिंदु पर पहुंच चुकी है। 18 00:00:59,750 --> 00:01:03,980 अब हमारे पास 10 साल की रिकॉर्ड तोड़ जलवायु आपदाएं हैं, 19 00:01:03,980 --> 00:01:07,220 ऑस्ट्रेलिया, साइबेरिया, कैलिफ़ोर्निया और ऐमज़ोन में आग, 20 00:01:07,220 --> 00:01:10,700 चीन, बांगलादेश और भारत में बाढ़। 21 00:01:10,700 --> 00:01:12,440 अब हम पूरे उत्तरी गोलार्ध में 22 00:01:12,440 --> 00:01:14,630 गर्मी की लहर झेल रहे हैं। 23 00:01:14,630 --> 00:01:17,840 हमारे सामने उस बिंदु को पार करने का ख़तरा है जो इस ग्रह को 24 00:01:17,840 --> 00:01:21,720 हमारे असर को कम करने वाले सबसे अच्छे दोस्त से 25 00:01:21,720 --> 00:01:25,950 हमारे खिलाफ़ करने वाला बना देगा। 26 00:01:25,950 --> 00:01:30,410 पहली बार, हमें उन ख़तरों के बारे में सोचना पड़ रहा है 27 00:01:30,410 --> 00:01:33,880 जो पूरे ग्रह को अस्थिर कर रहे हैं। 28 00:01:33,880 --> 00:01:35,320 हमारे बच्चे यह देख सकते हैं। 29 00:01:35,320 --> 00:01:38,010 वो कुछ करने की मांग लेकर स्कूलों से बाहर आ रहे हैं, 30 00:01:38,010 --> 00:01:42,400 संभावित प्रलयंकारी ख़तरों को रोकने में 31 00:01:42,400 --> 00:01:45,210 हमारी नाकामी को देखकर। 32 00:01:45,210 --> 00:01:47,830 अगले 10 साल, साल 2030 तक, 33 00:01:47,830 --> 00:01:50,830 में उतने बड़े बदलाव होने चाहिएं 34 00:01:50,830 --> 00:01:52,740 जितने पहले कभी नहीं हुए। 35 00:01:52,740 --> 00:01:54,760 यही हमारा लक्ष्य है। 36 00:01:54,760 --> 00:01:56,601 यह उल्टी घड़ी है। 37 00:01:58,460 --> 00:02:02,250 जब मेरे वैज्ञानिक सहकर्मियों ने दस साल पहले 38 00:02:02,250 --> 00:02:04,560 जलवायु के ख़तरे के बिंदु के बारे में 39 00:02:04,560 --> 00:02:08,980 बताया था तो सिर्फ़ एक जगह पर 40 00:02:08,980 --> 00:02:12,290 इस गंभीर स्थिति के प्रमाण थे। 41 00:02:12,290 --> 00:02:14,560 आर्कटिक समुद्र की बर्फ़ 42 00:02:14,560 --> 00:02:17,420 बाक़ी ख़तरे के बिंदु बहुत दूर थे। 43 00:02:17,420 --> 00:02:20,083 क़रीब 50 से 100 साल दूर। 44 00:02:20,950 --> 00:02:24,110 पिछले साल ही हमने इन्हें फिर देखा 45 00:02:24,110 --> 00:02:27,440 और मुझे अपनी ज़िंदगी का सबसे बड़ा धक्का लगा। 46 00:02:27,440 --> 00:02:29,400 हम सिर्फ़ कुछ दशक दूर हैं 47 00:02:29,400 --> 00:02:32,260 उस आर्कटिक से जिसमें गर्मियों में बर्फ़ नहीं होगी। 48 00:02:32,260 --> 00:02:36,310 साइबेरिया में पर्माफ्रॉस्ट नाटकीय दर से खत्म हो रही है। 49 00:02:36,310 --> 00:02:39,160 ग्रीनलैंड ट्रिलियन टन बर्फ़ खो रहा है 50 00:02:39,160 --> 00:02:41,680 और शायद ख़तरे के बिंदु पर पहुंचने वाला है। 51 00:02:41,680 --> 00:02:43,110 उत्तर के महान जंगल 52 00:02:43,110 --> 00:02:47,170 जलकर यूरोप के आकार के धुएं के बादल बना रहे हैं। 53 00:02:47,170 --> 00:02:50,290 एटलान्टिक महासमुद्र का प्रवाह कमज़ोर पड़ रहा है। 54 00:02:50,290 --> 00:02:52,290 एमेज़ोन वर्षावन कमज़ोर हो रहे हैं 55 00:02:52,290 --> 00:02:56,230 और 15 साल में कार्बन छोड़ना शुरु कर सकते हैं। 56 00:02:56,230 --> 00:02:59,440 ग्रेट बैरियर रीफ़ क्र आधे कोरल मर चुके हैं। 57 00:02:59,440 --> 00:03:01,530 संभव है कि पश्चिमी एंटार्कटिका 58 00:03:01,530 --> 00:03:04,270 ख़तरे का निशान पार कर चुका हो। 59 00:03:04,270 --> 00:03:07,150 और अब पृथ्वी के सबसे ठोस ग्लेशियर, 60 00:03:07,150 --> 00:03:11,460 पूर्वी एंटार्कटिका के भाग अस्थिर हो रहे हैं। 61 00:03:11,460 --> 00:03:14,710 पन्द्रह में से नौ बड़ी जैवभौतिक प्रणालियां 62 00:03:14,710 --> 00:03:17,890 जो जलवायु को नियंत्रित करती हैं, अब बदल रही हैं। 63 00:03:17,890 --> 00:03:19,870 पतन के चिंताजनक चिन्ह 64 00:03:19,870 --> 00:03:22,463 और ख़तरे के बिंदु पर पहुंचने के निशान दिखा रही हैं। 65 00:03:23,400 --> 00:03:26,250 ख़तरे के बिंदु, तीन ख़तरे लाती हैं। 66 00:03:26,250 --> 00:03:28,160 पहला, समुद्र का स्तर बढ़ना। 67 00:03:28,160 --> 00:03:31,990 हमें इसी सदी में उनके एक मीटर तक बढ़ने की उम्मीद है। 68 00:03:31,990 --> 00:03:35,680 यह 200 मिलियन लोगों के घरों को ख़तरे में डाल सकता हैं। 69 00:03:35,680 --> 00:03:38,550 पर जब हम एंटार्कटिका और ग्रीनलैंड से पिघली हुई बर्फ़ 70 00:03:38,550 --> 00:03:40,700 को इस हिसाब में जोड़ते हैं, 71 00:03:40,700 --> 00:03:43,400 तो स्टार दो मीटर तक बढ़ सकता है, 72 00:03:43,400 --> 00:03:46,883 पर यह वहां नहीं रुकेगा, और ख़राब होता जाएगा। 73 00:03:47,830 --> 00:03:49,850 दूसरा, अगर पर्माफ्रॉस्ट और जंगल में 74 00:03:49,850 --> 00:03:53,270 दबा कार्बन बाहर निकलने लगा, 75 00:03:53,270 --> 00:03:54,470 तो इससे तापमान को स्थिर रखने का काम 76 00:03:54,470 --> 00:03:57,570 और भी मुश्किल हो जाएगा। 77 00:03:57,570 --> 00:04:01,900 और तीसरा, ये प्रणालियां डोमिनोस की तरह जुड़ी हुई है। 78 00:04:01,900 --> 00:04:05,913 एक ख़तरे के बिंदु पर पहुंचते ही, आप दूसरे पर पहुंच जाते हैं। 79 00:04:06,870 --> 00:04:09,730 एक मिनट रुकें और देखें कि हम कहां खड़े हैं। 80 00:04:09,730 --> 00:04:13,440 एक स्थिर जलवायु और जीवन की विविधता 81 00:04:13,440 --> 00:04:15,420 हमारी सभ्यता का आधार हैं। 82 00:04:15,420 --> 00:04:18,930 सब कुछ, मेरा मतलब, सब कुछ इसी पर खड़ा है। 83 00:04:18,930 --> 00:04:22,380 सभ्यताएं गोल्डीलॉक्स क्षेत्र में पनपी है, 84 00:04:22,380 --> 00:04:24,920 न बहुत गर्मी, न बहुत सर्दी। 85 00:04:24,920 --> 00:04:27,950 यही पिछले 10,000 साल से हो रहा है 86 00:04:27,950 --> 00:04:30,260 पिछले हिम युग के बाद से। 87 00:04:30,260 --> 00:04:32,300 आइए इस पर गौर करते हैं। 88 00:04:32,300 --> 00:04:36,560 तीन मिलियन साल तक, 89 00:04:36,560 --> 00:04:39,130 तापमान दो डिग्री सेल्सियस से आगे नहीं बढ़ा है। 90 00:04:39,130 --> 00:04:42,430 पृथ्वी ने गर्म अंतरहिमानी में दो डिग्री अधिक, 91 00:04:42,430 --> 00:04:44,940 हिम युग में माइनस चार डिग्री की 92 00:04:44,940 --> 00:04:47,960 बहुत तंग सीमा में ख़ुद को नियमित कर लिया है। 93 00:04:47,960 --> 00:04:50,840 अब, हम जिस रास्ते पर जा रहे हैं वह हमें 94 00:04:50,840 --> 00:04:55,010 सिर्फ़ तीन पीढ़ियों में तीन से चार डिग्री की ओर ले जाएगा। 95 00:04:55,010 --> 00:04:58,140 हम जलवायु की घड़ी को 1 मिलियन नहीं, 96 00:04:58,140 --> 00:05:00,950 दो मिलियन नहीं, पर 5 से 10 मिलियन पीछे ले जाएंगे। 97 00:05:00,950 --> 00:05:04,180 हम एक बहुत गर्म पृथ्वी की तरफ़ जा रहे हैं। 98 00:05:04,180 --> 00:05:05,550 हर एक डिग्री की बढ़ोत्तरी से, 99 00:05:05,550 --> 00:05:07,670 एक बिलियन लोग उन स्थितियों में रहने को मजबूर हो जाएंगे 100 00:05:07,670 --> 00:05:12,290 जिन्हें हम आज दुर्गम कहते हैं। 101 00:05:12,290 --> 00:05:14,130 यह एक जलवायु आपदा नहीं है। 102 00:05:14,130 --> 00:05:16,160 यह एक भौगोलिक आपदा है। 103 00:05:16,160 --> 00:05:19,850 मुझे यह डर नहीं है कि पृथ्वी एक जनवरी, 2030 जो 104 00:05:19,850 --> 00:05:22,040 खत्म हो जाएगी। 105 00:05:22,040 --> 00:05:25,660 मुझे डर है कि हम पृथ्वी की प्रणाली को 106 00:05:25,660 --> 00:05:26,903 वहां ले जाएंगे जहां से उसे रोक नहीं पाएंगे। 107 00:05:27,930 --> 00:05:29,720 अगले 10 साल में जो होगा 108 00:05:29,720 --> 00:05:33,550 वह उस स्थिति को तय करेगा जिसमें हम यह ग्रह 109 00:05:33,550 --> 00:05:35,550 अगली पीढ़ी को देंगे। 110 00:05:35,550 --> 00:05:39,390 हमारे बच्चों को चौकन्ना होन ही चाहिए। 111 00:05:39,390 --> 00:05:42,870 हमें हमारे ग्रह को स्थिर करने के प्रति गंभीर होना पड़ेगा। 112 00:05:42,870 --> 00:05:45,830 इस बदलाव में दो क्षेत्र मुख्य होंगे। 113 00:05:45,830 --> 00:05:47,540 पहला विज्ञान में है। 114 00:05:47,540 --> 00:05:50,470 वहनीय ग्रह के लिए यह एक नया समीकरण है, 115 00:05:50,470 --> 00:05:53,530 भौगोलिक सीमाएं, जमा वैश्विक कॉमन्स, 116 00:05:53,530 --> 00:05:56,390 बराबर भौगोलिक स्टुअर्डशिप। 117 00:05:56,390 --> 00:05:59,150 हमें मानवता के लिए एक सुरक्षित कॉरिडोर की ज़रूरत है 118 00:05:59,150 --> 00:06:03,650 ताकि हम पूरे ग्रह के प्रबन्धक बन सकें, 119 00:06:03,650 --> 00:06:06,930 ग्रह को बचाने के लिए नहीं पर सब लोगों को 120 00:06:06,930 --> 00:06:08,230 एक बेहतर भविष्य देने के लिए। 121 00:06:08,230 --> 00:06:10,900 और दूसरा क्षेत्र है समाज में। 122 00:06:10,900 --> 00:06:13,680 हमें स्वास्थ्य के आधार पर एक आर्थिक तर्क चाहिए। 123 00:06:13,680 --> 00:06:16,960 अब हम दुनिया में सभी कंपनियों और शहरों के लिए 124 00:06:16,960 --> 00:06:19,620 सारे वैश्विक अर्थव्यवस्था के लक्ष्य 125 00:06:19,620 --> 00:06:21,203 देने की स्थिति में हैं। 126 00:06:22,240 --> 00:06:27,240 पहला काम, हमें 2030 तक वैश्विक प्रदूषण को आधा करना होगा 127 00:06:27,370 --> 00:06:30,050 और 2050 तक या उससे पहले शून्य प्रदूषण तक पहुंचना होगा। 128 00:06:30,050 --> 00:06:32,400 इसका मतलब है उन प्रणालियों से कार्बन हटाना 129 00:06:32,400 --> 00:06:36,480 जो हमारा जीवन, ऊर्जा, उद्योग, परिवहन, इमारतें चलाती हैं। 130 00:06:36,480 --> 00:06:38,680 जीवाश्म ईंधन का ज़माना ख़त्म हो चुका है। 131 00:06:38,680 --> 00:06:41,430 हमें कृषि को एक प्रदूषण के स्त्रोत से 132 00:06:41,430 --> 00:06:44,580 कार्बन के स्त्रोत में बदलना होगा और 133 00:06:44,580 --> 00:06:46,990 हमें हमारे महासमुद्र और ज़मीन बचानी होगी। 134 00:06:46,990 --> 00:06:51,133 प्राकृतिक पारिस्थितिकतन्त्र जो आधे प्रदूषण को सोख लेते हैं। 135 00:06:52,100 --> 00:06:55,400 अच्छी ख़बर यह है कि हम ये कर सकते हैं। 136 00:06:55,400 --> 00:06:58,550 हमारे पास ज्ञान है, हमारे पास तकनीक है। 137 00:06:58,550 --> 00:07:02,470 हमें पता है कि यह सामाजिक और आर्थिक रूप से जरूरी है। 138 00:07:02,470 --> 00:07:06,830 और सफल होने के बाद हम ताज़ी हवा में सांस लेंगे। 139 00:07:06,830 --> 00:07:09,700 हम एक स्वस्थ जीवनशैली और रहने लायक शहरों में 140 00:07:09,700 --> 00:07:13,185 बेहतर अर्थव्यवस्था का स्वागत करेंगे। 141 00:07:13,185 --> 00:07:17,830 हम सब सूरज के चारों ओर इस यात्रा में साथ हैं। 142 00:07:17,830 --> 00:07:20,650 यह हमारा एकमात्र घर है। 143 00:07:20,650 --> 00:07:25,650 यह हमारे बच्चों का भविष्य बचाने के लिए हमारा मिशन है। 144 00:07:26,720 --> 00:07:27,553 शुक्रिया।