यह ड्रैगन्स बहुत ही लंबे समय से एक अविश्वसनीय जीव है वे विचित्र हैं, वे सुंदर हैं, और हमें उनके विषय में बहुत कम जानकारी हैं ये सब विचार मेरे दिमाग में चल रहे थे जब मैने मेरी पहली डायनासोर किताब के पृष्ठों को देखा उस समय में पांच वर्ष का था तभी वही मैने निर्णय लिया कि मैं जीवाश्म विज्ञानी बनूँगा जीवाश्म विज्ञान ने अनुमति दी कि मैं अपने पशुओ के साथ प्यार को जोड़ सकू मेरी दुनिया के दूर दराज इलाकों में घूमने की इच्छा के साथ और अब कुछ सालों बाद, मैं कई अभियानों का नेतृत्व किया है ग्रह के दूर दराज कोनो में है, सहारा मैने सहारा मे काम किया क्योंकि, मैं एक ख़ोज पर हू विशाल मांस भक्षी डायनासोर के नए विचित्र अवशेष खोलूंगा जिसे स्पिनोसॉरस कहते हैं इस प्राणी के कुछ हड्डियाँ मिले हैं सहारा के रेगिस्तान में और इसका वर्णन कुछ १०० साल पहले एक जर्मन जीवाश्म विज्ञानी ने किया था पर दुर्भाग्य से सभी स्पिनोसॉरुस के हड्डिया दूसरे विश्व युद्ध में नष्ट हो गये तो अभी हमारे पास सिर्फ कुछ चित्र और नोट्स ही बचे हैं इन सभी चित्रों से हम जानते है कि ये प्राणी १० करोड़ वर्ष पहले रहा करते थे पर ये बहुत विशाल थे उसके पीठ पर उंची रीढ़ की हड्डी थी जो एक शानदार पाल बनाता था उसके लंबे और सुडौल जबड़े थे कुछ मग़र जैसे उसके तेज़ दांत थे उसका उपयोग वे फ़िसलने वाले शिकार जैसे मछली को पकड़ने में किया करते थे पर इतना हैं जो हम सब जानते थे इस प्राणी के विषय में अगले १०० साल तक मेरा क्षेत्र का काम मुझे मोरक्को और अल्जीरिया सीमा क्षेत्र की ओर ले गया एक जगह जिसे केम केम कह्ते है ये जगह बहुत मुश्किल है काम करने के लिए आप को रेगिस्तानी तूफ़ान, सांप और बिच्छू का सामना करना पड़ेगा वहाँ अच्छे जीवाश्मों मिलना बहुत मुश्किल हैं मगर हमें अपनी कड़ी मेहनत का फ़ल मिला हमनें कई नए अविश्वसनीय नमूनों की खोज की वहा पर सबसे बड़ी डायनासोर की हड्डी मिली सहारा के इस हिस्स्से में ऐसा अबतक नहीं मिला है हमें वह विशाल मांस बक्षी के डायनासोर के अवशेष मिले मध्यम आकार के मांस बक्षी डायनासोर और ७ /८ अलग प्रकार के मगरमच्छ जैसे शिकारी ये अवशेष नदीप्रणाली में जमा थे ये नदीप्रणाली विशाल कार के आकार के केलकंठ का भी घर था दैत्यकार सॉ मछली और नदी के ऊपर का आसमान प्टेरोसॉर्स से भरा पड़ा था उड़ने वाले सरीसृप वो जगह बहूत ही खतरनाक थी इस प्रकार की जगह नहीं है जहां आप घूमने जा सकते है अगर आप के पास टाइम मशीन हो तो तो हम सब ये अविश्वसनीय प्राणी के जीवाश्मों की खोज कर रहे है जो स्पिनोसॉरुस के साथ ही रहते थे, लेकिन स्पिनोसॉरस यहीं साबित कर दिया कि वे पकड़ में नहीं आते. हम छोटी छोटी खोज कर रहे थे और मैं आशा कर रहा था कि कही तो हमे अधुरा कंकाल मिलेगा| आखिर में, अभी, हमने खुदाई की जगह ढूँढ निकाला जहा स्थानीय शिकारी को स्पिनोसॉरस की बहुत सी हड्डिया मिली थी| हम साईट पे वापस गए, हमने और हड्डिया इकठ्ठा किए| और १०० साल के बाद आखिर में हमारे पास और एक अपूर्ण कंकाल था इस विचित्र जंतु का| और हम उसको फिरसे बना सके| अब हमे मालुम है कि स्पिनोसॉरस का सर जरा मगरमच्छ जैसा था, बाकी हिंसक डायनासोर से अलग, टी. रेक्स से बहुत अलग| किन्तु बहुत अच्छी जानकारी बाकी कंकाल से मिली| हमारे पास लंबी रीढ़ की हड्डी थी, रीढ़ की हड्डी बड़ा पाल बनती थी| हमारे पास पैर की हड्डी, खोपड़ी की हड्डी थी, हमारे पास पेडल के आकार के फैले हुए पाँव थे-- फिर से, असामान्य, अन्य किसी डायनोसोर के ऐसे पाँव नहीं थे-- और हमने सोचा कि वे नरम तलछट पे चलने की आदत होंगी या फिर पानी में पैर मारने की| हमने हड्डी के सूक्ष्म संरचना को देखा, स्पिनोसौरस के हड्डी के अन्दर की संरचना को, और यह पता चला कि वह ठोस और घना था| फिर से, ये ज्यादा समय पानी में रहनेवाले जानवरों में हमें देखने को मिलता है, इसका उपयोग पानी का उछाल काबू करने में होता है| हमने सभी हड्डियोंका सी टी स्कैन किया और स्पिनोसौरस का डिजीटल ढांचा बनाया| और जब हमने डिजिटल ढांचा देखा, हमे मालुम पड़ा, कि हाँ, यह बाकी डायनोसौर से बहुत अलग था| टी रेक्स से बड़ा| और हां, सर पे सभी जगह "मच्छी खानेवाला" लिखा हुआ| असल में पुरे कंकाल पे "पानी मित्र" लिखा हुआ| घनी हड्डिया, पेडल जैसे पाँव, और कम हुआ छोटे अंग का आकर , और फिर से, जो कि हम बाकी प्राणियों में देखते है जो पानी में बहुत्तर समय बिताते है| तो हमने हमारा, स्पिनोसौरस ढूँढ निकाला-- मैं हमारे डायनोसौर के मांसपेशियाँ और त्वचा का अभ्यास कर रहा हूँ-- हमे पता चला कि हम नदी के दैत्य के साथ लेनं देन कर रहे है| हिंसक डायनोसौर, टी-रेक्स से भी बड़ा, इन प्राचीन नदियों का शासक, मैंने पहले दिखाए हुए जलचर प्राणियों पे चारा करने वाला तो इस खोज को सच में, क्या अविश्वसनीय बनता है| यह इतर डायनोसौर से काफी अलग है| और कुछ लोगो ने मुझे बताया, "वॉव! यह जीवन में एक बार होने वाली खोज है| दुनिया में बहुत कम चीजो की खोज करना बाकी रह गया है|" तो, मुझे लगता है कि सत्य के आगे कुछ नहीं है| मुझे लगता है कि सहारा अभी भी खजाने से भरा हुआ है और लोग जब मुझे बताते है यहाँ पे खोज करने के लिए कुछ नहीं बचा मुझे रॉय चैपमैन एनड्रियू जानेमाने डायनोसौर शिकारी का एक वाक्य बताना अच्छा लगेगा और वे बोले, " हमेशा, कोने के आसपास एक साहस है-- और दुनिया ऐसे कोनो से भरी हुई है." ये कई दशकों पहले सच था जब रॉय चैपमैन एंड्रूस ने ये लाईने लिखी और ये आज भी सच है| धन्यवाद| (तालियाँ)