WEBVTT 00:00:03.859 --> 00:00:05.383 हेलो!, मैं हूँ सूज़न सांग, 00:00:05.383 --> 00:00:08.756 जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के चाइल्ड, एडोलसेंट एंड फैमिली साइकाइट्री 00:00:08.756 --> 00:00:10.287 विभाग के डायरेक्टर 00:00:10.406 --> 00:00:12.167 और हुमेनिटरियन प्रोटेक्शन एडवाइजर 00:00:12.167 --> 00:00:15.358 जो वैश्विक और घरेलू स्तर पर जबरन विस्थापन के उत्तरजीवी के लिए है | 00:00:15.431 --> 00:00:17.112 दुनिया भर में अभूतपूर्व तेज़ी से 00:00:17.112 --> 00:00:19.312 विस्थापित लोगो की संख्या में वृद्धि हुई है| 00:00:19.402 --> 00:00:22.363 जिनमे शामिल है शरणार्थी, आश्रयस्थान चाहने वाले, 00:00:22.363 --> 00:00:24.826 बिना दस्तावेज़ के आप्रवासी और अकेले नाबालिग | 00:00:25.339 --> 00:00:28.074 दुनिया भर में 6.5 करोड़ से ज़्यादा लोग 00:00:28.074 --> 00:00:31.757 वर्त्तमान समय में विस्थापित है युद्ध, सशस्त्र संघर्ष या उत्पीड़न के कारण | 00:00:32.059 --> 00:00:35.381 2018 की शुरुआत तक करीब 3.1 करोड़ बच्चे दुनिया भर में, 00:00:35.381 --> 00:00:38.092 हिंसा और संघर्ष के कारण विस्थापित हुए है| 00:00:38.207 --> 00:00:39.804 अगर ऐसा ही चलता रहा तो 00:00:39.804 --> 00:00:43.010 सौ में एक इंसान आने वाले समय में शरणार्थी बनेंगे | 00:00:43.010 --> 00:00:46.143 दुर्भाग्य से ज़्यादातर शरणार्थी और जबरन विस्थापन के उत्तरजीवी, 00:00:46.143 --> 00:00:48.697 अति आवश्यक मानसिक स्वास्थ्य सेवा प्राप्त नहीं कर सकते 00:00:48.697 --> 00:00:50.207 जिसका कारण है सेवाओं की कमी, 00:00:50.207 --> 00:00:52.547 गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुँच की कमी 00:00:52.547 --> 00:00:54.477 और मानसिक रोग के प्रति कलंक के भाव | 00:00:54.900 --> 00:00:57.680 शरणार्थी वो होते है जो अपने मूल देश से पलायन कर चुके है 00:00:57.680 --> 00:00:59.503 सुस्थापित उत्पीड़न के डर से 00:00:59.503 --> 00:01:02.260 जो वंश, धर्म, राष्ट्रीयता, राजनीतिक राय 00:01:02.260 --> 00:01:05.362 या फिर कोई विशेष सामाजिक समूह के हिस्सा होने पर आधारित है | 00:01:05.748 --> 00:01:08.177 जब शरणार्थी सुरक्षा का निवेदन करते है विदेश में , 00:01:08.177 --> 00:01:10.711 तो उनको यु.एस. में प्रवेश करने की अनुमति दी जाती है | 00:01:10.759 --> 00:01:13.972 लोग जो शरण चाहते है, उनको भी उत्पीड़न का सुस्थापित डर है | 00:01:14.319 --> 00:01:16.837 लेकिन वो सुरक्षा चाहते है यु.एस. के अंदर | 00:01:17.175 --> 00:01:19.301 शरणार्थी और अन्य संघर्ष प्रभावित लोगो में 00:01:19.301 --> 00:01:21.641 15 से 30 प्रतिशत पी टी एस डी 00:01:21.641 --> 00:01:23.335 और अवसाद का व्यापकता है 00:01:23.732 --> 00:01:28.897 इसके तुलना में गैर शरणार्थी आबादी में 3.5 प्रतिशत पी टी एस डी की व्यापकता है | 00:01:29.260 --> 00:01:31.398 खराब मानसिक स्वास्थ्य का सबसे मज़बूत सूचक है 00:01:31.398 --> 00:01:34.588 अत्याचार और संचयी अभिघातज घटनाओं का अनुभव | 00:01:34.588 --> 00:01:38.586 लेकिन अत्याचार, परिवार से वियोग, तनावपूर्ण शरण प्रक्रिया, 00:01:38.756 --> 00:01:41.356 अलगाव और मेज़बान राज्य में नुकसान, 00:01:41.356 --> 00:01:43.487 ये सभ मानसिक स्वास्थ्य को और ख़राब करते है | 00:01:43.491 --> 00:01:46.516 प्रवासन के बाद का वातावरण, मुख्यत: लंबे समय तक कैद रखना, 00:01:46.643 --> 00:01:48.523 असुरक्षित आप्रवासन स्थिति, 00:01:48.860 --> 00:01:52.712 सेवाओं की खराब पहुंच, काम और शिक्षा पर प्रतिबंध 00:01:52.712 --> 00:01:54.736 मानसिक स्वास्थ्य को और ख़राब कर सकते है 00:01:54.736 --> 00:01:57.603 ये सब भावनात्मक मुद्दों का पूरा दायरा नहीं देता 00:01:57.603 --> 00:01:59.770 जो संघर्ष से भागे लोगो को सामना करना पड़ता है 00:01:59.960 --> 00:02:02.944 00:02:03.232 --> 00:02:07.007 00:02:07.173 --> 00:02:09.750 00:02:09.875 --> 00:02:11.980 00:02:12.155 --> 00:02:15.210 00:02:15.592 --> 00:02:18.056 00:02:18.350 --> 00:02:20.200 00:02:20.954 --> 00:02:24.714 00:02:24.863 --> 00:02:26.903 00:02:27.350 --> 00:02:30.449 00:02:30.449 --> 00:02:32.318 00:02:32.602 --> 00:02:34.086 00:02:34.336 --> 00:02:37.303 00:02:37.581 --> 00:02:39.561 00:02:39.561 --> 00:02:43.437 00:02:43.749 --> 00:02:46.715 00:02:46.715 --> 00:02:50.185 00:02:50.425 --> 00:02:54.119 00:02:54.119 --> 00:02:56.907 00:02:56.907 --> 00:02:59.478 00:02:59.660 --> 00:03:02.141 00:03:02.141 --> 00:03:04.539