1 00:00:00,030 --> 00:00:03,506 रचनात्मक होने का और अपनी कहानी कहने के लिए अपने कोडिंग कौशल का उपयोग करने का समय है। 2 00:00:03,531 --> 00:00:05,164 आपके कहानी में अभिनेता होंगे 3 00:00:05,189 --> 00:00:08,667 और आप इन अभिनेताओ को अभिनय करना और एक दूसरे के साथ बाते करवा पाएंगे। 4 00:00:08,692 --> 00:00:12,978 तो, मै अपनी खुद की गेम बना रही हु, इसलिए कुत्ते और बिल्ली को मुव करना होगा 5 00:00:13,003 --> 00:00:14,625 और बाते कहलवाना होगा। 6 00:00:14,928 --> 00:00:17,676 सोचना शुरू कीजिये की किस तरह की कहानी आप कहना चाहेंगे? 7 00:00:17,701 --> 00:00:23,287 -बिल्ली हमेशा कुत्ते से डरती रहती है और अगर बिल्ली को पता चले की कुत्ता बहूत ही अच्छा है। 8 00:00:23,968 --> 00:00:26,867 "व्हेन रन" ब्लॉक सब कुछ शुरू करता है। 9 00:00:26,892 --> 00:00:29,441 "मुव" ब्लॉक आपके चरित्र को मुव करता है। 10 00:00:29,466 --> 00:00:32,540 और "से" ब्लॉक, आपके चरित्र को वो सब कहलवाएगा जो भी कुछ आप टाइप करेंगे 11 00:00:32,566 --> 00:00:35,748 जैसा मै कुत्ते से कहलवा रही थी "हाइ"। 12 00:00:36,144 --> 00:00:37,846 -वह बहुत डर जाएगी। 13 00:00:37,904 --> 00:00:40,153 यह "when actors collide" ब्लॉक है। 14 00:00:40,178 --> 00:00:43,689 जो की आप दूसरे ब्लॉक के साथ लिंक कर सकते है। 15 00:00:44,481 --> 00:00:50,993 जैसा मै कुत्ते से कहलवा रही थी "हाइ!" और तभी बिल्ली डर के भाग गयी। 16 00:00:51,018 --> 00:00:53,762 अगर ज्यादा समय होता तो इसका अंत और सुखद होता। 17 00:00:53,787 --> 00:00:55,429 समाप्त!