WEBVTT 00:00:00.840 --> 00:00:01.800 वाओ! 00:00:01.800 --> 00:00:03.020 और तीन पजल सुलझा ली! 00:00:03.020 --> 00:00:05.900 और हमने पकड़ी है... एक सैलमन। 00:00:05.900 --> 00:00:10.580 गोल्ड की बड़ी मात्रा जैसा रोमांचक नहीं, लेकिन हमें जो मिल सकेगा हम वो लेंगे। 00:00:10.580 --> 00:00:14.429 और मुझे लगता है कि नॉटिलस शेल बाद में काम आएगा। 00:00:14.429 --> 00:00:17.450 मुझे हैरानी है कि इन खंडहरों में क्या छिपा है। 00:00:17.450 --> 00:00:18.840 शायद एक और संकेत! 00:00:18.840 --> 00:00:21.510 चलो अंदर देखते हैं। 00:00:21.510 --> 00:00:24.760 मेरा नाम नेटी है और मेरे खंडहरों में स्वागत है। 00:00:24.760 --> 00:00:28.500 हम हर समय स्थितियों के आधार पर निर्णय लेते हैं। 00:00:28.500 --> 00:00:31.540 अगर ऐसा लगता है कि बारिश होगी, तो हम एक छाता लेते हैं। 00:00:31.540 --> 00:00:34.160 अगर हमें भूख लगी है, तो हम एक स्नैक खाएंगे। 00:00:34.160 --> 00:00:38.440 अगर हमें एक रेंगने वाला जंतु दिखता है, तो हम विपरीत दिशा में भाग जाते हैं। 00:00:38.449 --> 00:00:41.000 कंप्यूटर भी इस तरह के निर्णय लेते हैं। 00:00:41.010 --> 00:00:44.460 वे कोड का इस्तेमाल कर वास्तव में स्थितियों पर प्रतिक्रिया दे सकते हैं। 00:00:44.460 --> 00:00:50.700 अपनी कोड कमांड्स के इस्तेमाल से इस तरह की प्रतिक्रिया को प्रोग्राम करने के लिए, एक इफ पाथ ब्लॉक को चुनें। 00:00:50.700 --> 00:00:53.319 कमांड तैयार करने के लिए ड्रॉपडाउन को चुनें। 00:00:53.319 --> 00:00:58.640 उदाहरण के लिए, अगर आप कमांड लिखते हैं “इफ पाथ टु द राइट” और 00:00:58.640 --> 00:01:03.560 कंडीशनल के अंदर दायें मुड़ें रखते हैं, तो जब स्टीव दायें एक 00:01:03.560 --> 00:01:06.100 खुले रास्ते पर पहुंचेगा तो हमेशा वह दायें मुड़ेगा। 00:01:06.100 --> 00:01:09.780 अगर दायें कोई खुला रास्ता नहीं है, वह दायें नहीं मुड़ेगा। 00:01:09.780 --> 00:01:14.460 ये कंडीशनल कमांड्स आपके अप्रत्याशित स्थितियों में कोड को रन करने पर 00:01:14.460 --> 00:01:17.860 मददगार हैं जैसे पानी के नीचे गुफाओं में रहस्यमयी खंडहर। 00:01:17.860 --> 00:01:21.200 इफ ब्लॉक्स का इस्तेमाल करने की कोशिश करें और अपने कोड को एक मोड़ दें। 00:01:21.200 --> 00:01:22.200 वाओ! 00:01:22.200 --> 00:01:23.930 नेटी के खंडहर हैरतअंगेज थे। 00:01:23.930 --> 00:01:26.619 मुझे वास्तव में अपने अभिभावकों के घर से बाहर निकलना है। 00:01:26.619 --> 00:01:27.689 तो आपको क्या लगता है? 00:01:27.689 --> 00:01:30.729 क्या हमारे लिए अंतिम पजल्स को पूरा करने की स्थितियां ठीक हैं? 00:01:30.729 --> 00:01:32.179 चलिए इसके लिए कोशिश करते हैं।