1 00:00:00,000 --> 00:00:03,068 ♪ [संगीत] ♪ 2 00:00:06,644 --> 00:00:09,034 [अर्थशास्त्र के सिद्धान्त] 3 00:00:09,957 --> 00:00:12,117 [प्रति व्यक्ति वास्तविक जीडीपी और जीवन स्तर] 4 00:00:14,000 --> 00:00:18,990 [अलेक्स]क्या प्रति व्यक्ति वास्तविक जीडीपी जीवन स्तर का अच्छा माप है? 5 00:00:18,990 --> 00:00:20,350 लोग मुझसे हमेशा कहते हैं, 6 00:00:20,350 --> 00:00:22,725 "तुम अर्थशास्त्री, बहुत भौतिकतावादी होते हो।" 7 00:00:22,725 --> 00:00:27,110 क्या वास्तविक प्रति व्यक्ति जीडीपी उस सबको नहीं मापती है जो हम खरीदते हैं? 8 00:00:27,110 --> 00:00:30,169 तब हमारे स्वास्थ्य, हमारी ख़ुशी, और शिक्षा का क्या? 9 00:00:31,246 --> 00:00:34,603 वैसे, वास्तविक प्रति व्यक्ति जीडीपी ... सटीक माप तो नहीं है। 10 00:00:34,905 --> 00:00:37,204 मगर मैं आपको दिखाना चाहता हूँ कि क्यों यह संभवतः 11 00:00:37,204 --> 00:00:41,810 किसी भी देश के जीवन स्तर का सर्वश्रेष्ठ अकेला माप है। 12 00:00:41,810 --> 00:00:45,948 और वह इसलिए नहीं कि भौतिक सामान ही सबसे महत्वपूर्ण सामान होते हैं। 13 00:00:45,948 --> 00:00:48,162 बल्कि इसलिए कि प्रति व्यक्ति वास्तविक जीडीपी 14 00:00:48,162 --> 00:00:52,581 उन अनेक चीज़ों से सम्बद्ध है जिनकी हम परवाह करते हैं। 15 00:00:53,354 --> 00:00:55,312 जीवन प्रत्याशा से शुरू करते हैं। 16 00:00:55,482 --> 00:00:59,320 यहाँ हम प्रति व्यक्ति वास्तविक जीडीपी को क्षैतिज अक्ष पर दिखाते हैं 17 00:00:59,320 --> 00:01:02,376 और जीवन प्रत्याशा को लम्बवत अक्ष पर। 18 00:01:02,755 --> 00:01:05,840 जैसा आप देख सकते हैं, इनमें सकारात्मक संबंध है। 19 00:01:05,840 --> 00:01:09,019 जिन देशों में प्रति व्यक्ति वास्तविक जीडीपी ऊंची होती है 20 00:01:09,019 --> 00:01:11,868 उनमें जीवन प्रत्याशा भी ऊंची होती है। 21 00:01:12,466 --> 00:01:14,540 शायद यह बहुत आश्चर्यजनक नहीं है। 22 00:01:15,076 --> 00:01:20,242 ख़ुशी को देखते हैं। शायद यह अधिक अद्भुत तथ्य है। 23 00:01:20,242 --> 00:01:24,258 यह चार्ट प्रति व्यक्ति वास्तविक जीडीपी क्षैतिज अक्ष पर दिखाता है 24 00:01:24,258 --> 00:01:27,630 और ख़ुशी के माप को लम्बवत अक्ष पर। 25 00:01:28,020 --> 00:01:30,786 हम फिर, सकारात्मक संबंध देखते हैं। 26 00:01:31,130 --> 00:01:33,975 उच्च प्रति व्यक्ति वास्तविक जीडीपी वाले देशों में 27 00:01:33,975 --> 00:01:37,320 सामान्यतः लोगों के खुश होने की प्रवृत्ति होती है। 28 00:01:37,560 --> 00:01:40,120 ये आँकड़ों का सेट संयुक्त राष्ट्र संघ से है। 29 00:01:40,120 --> 00:01:43,288 इसे कहते हैं मानव विकास इंडेक्स। 30 00:01:43,288 --> 00:01:48,917 इसमें जीवन प्रत्याशा, शिक्षा और जीवन स्तर के माप को मिलाया गया है। 31 00:01:49,519 --> 00:01:54,798 संपूर्णता में देख सकते हैं, कि सामान्यतः जब प्रति व्यक्ति वास्तविक जीडीपी बढ़ती है, 32 00:01:54,798 --> 00:01:59,420 तभी मानव विकास... कम से कम जैसा इस इंडेक्स में नापा गया है। 33 00:02:00,461 --> 00:02:04,222 मूल कहानी... बहुत सादी है। जब हमारे पास अधिक उत्पाद और सेवाएँ होती हैं 34 00:02:04,222 --> 00:02:08,022 हम आम तौर जीवन की अधिक अच्छी चीज़ें पाने में समर्थ होते हैं। 35 00:02:08,340 --> 00:02:11,519 तो जीवन की अच्छी चीज़ें... उनमें साथ ही रहने की प्रवृत्ति होती है। 36 00:02:11,637 --> 00:02:14,984 वैसे प्रति व्यक्ति जीडीपी बिलकुल सटीक तो नहीं ही है। 37 00:02:15,404 --> 00:02:17,084 इसमें एक समस्या है। 38 00:02:17,084 --> 00:02:21,996 प्रति व्यक्ति जीडीपी आय के वितरण को ध्यान में नहीं रखती। 39 00:02:23,230 --> 00:02:27,579 उदाहरण के लिए नाइजीरिया की प्रति व्यक्ति वास्तविक जीडीपी की तुलना करते हैं 40 00:02:27,579 --> 00:02:30,325 पाकिस्तान और होण्डुरास से। 41 00:02:30,325 --> 00:02:32,015 दरअसल वह काफ़ी समान है। 42 00:02:32,015 --> 00:02:33,962 तो आप सोचेंगे की सभी तीन देशों में 43 00:02:33,962 --> 00:02:36,283 जीवन स्तर समान हैं। 44 00:02:36,702 --> 00:02:39,071 फिर भी, नाइजीरिया में 45 00:02:39,071 --> 00:02:44,979 लगभग 80% आबादी $2 प्रतिदिन से कम में जीवनयापन करती है। 46 00:02:45,792 --> 00:02:48,451 पाकिस्तान में ऐसे केवल 60% हैं 47 00:02:48,751 --> 00:02:51,843 होण्डुरास में, केवल 33%। 48 00:02:52,756 --> 00:02:57,276 बेहद ग़रीबी में रहने वाले लोगों की संख्या में इतना फ़र्क कैसे हो सकता है, 49 00:02:57,276 --> 00:03:00,292 जबकि प्रति व्यक्ति वास्तविक जीडीपी लगभग बराबर है? 50 00:03:01,796 --> 00:03:06,576 कारण है की नाइजीरिया में आय बहुत अधिक असमानता से वितरित है 51 00:03:06,576 --> 00:03:09,182 पाकिस्तान और होण्डुरास की तुलना में। 52 00:03:09,467 --> 00:03:15,150 नाइजीरिया में बहुत से ग़रीब लोग हैं, मगर कुछ बहुत अमीर भी हैं। 53 00:03:15,620 --> 00:03:16,900 तो आम आय... 54 00:03:16,900 --> 00:03:21,009 करीब करीब बराबर ही है नाइजीरिया, पाकिस्तान और होण्डुरास में, 55 00:03:21,009 --> 00:03:24,959 हालांकि नाइजीरिया में ग़रीबों की संख्या अधिक है। 56 00:03:25,636 --> 00:03:29,622 समय के साथ, वैसे, प्रति व्यक्ति वास्तविक जीडीपी में वृद्धि 57 00:03:29,622 --> 00:03:33,180 चाहे नाइजीरिया में, या पाकिस्तान में या होण्डुरास में, 58 00:03:33,180 --> 00:03:37,260 आम तौर पर सभी की आमदनी में वृद्धि का संकेत देती है, 59 00:03:37,260 --> 00:03:39,683 जिनमें बेहद ग़रीब भी शामिल हैं। 60 00:03:40,020 --> 00:03:42,731 तो यह वक्र दिखाता है प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि 61 00:03:42,731 --> 00:03:44,727 क्षैतिज अक्ष पर, 62 00:03:44,727 --> 00:03:50,702 जबकि 20% सबसे ग़रीबों की आय में वृद्धि लम्बवत अक्ष पर। 63 00:03:51,847 --> 00:03:56,485 एक बार फिर आप देखते हैं, जब औसत प्रति व्यक्ति आय बढ़ती है, 64 00:03:57,019 --> 00:04:01,246 आप बेहद ग़रीबों की आय में भी वृद्धि होती है। 65 00:04:02,359 --> 00:04:08,510 कुल मिला कर, वास्तविक जीडीपी तथा प्रति व्यक्ति वास्तविक जीडीपी उपयोगी रहे 66 00:04:08,510 --> 00:04:11,700 दो भिन्न देशों के जीवन स्तर की तुलना करने के लिए, 67 00:04:11,700 --> 00:04:15,218 या एक ही देश की अलग अलग समय पर तुलना करने के लिए। 68 00:04:15,830 --> 00:04:19,532 ठीक। अब आप जानते हैं कि प्रति व्यक्ति वास्तविक जीडीपी... 69 00:04:19,532 --> 00:04:21,608 जेवण स्तर की एक अच्छी माप है, 70 00:04:21,608 --> 00:04:23,797 हम महत्वपूर्ण प्रश्न पर आते हैं। 71 00:04:23,797 --> 00:04:27,523 हम जीवन स्तर कैसे बढ़ा सकते हैं? हम किसी अर्थव्यवस्था का कैसे विकास करें? 72 00:04:27,523 --> 00:04:30,672 हम कैसे प्रति व्यक्ति वास्तविक जीडीपी बढ़ाएँ? 73 00:04:30,672 --> 00:04:34,712 यह बड़ा सवाल है, विकास का बड़ा सवाल है। 74 00:04:34,712 --> 00:04:37,956 हम इससे निबटेंगे भविष्य के अनेक वीडियो में। 75 00:04:38,386 --> 00:04:42,016 मगर आप जाएँ इससे पहले, हमें यह बताने को एक पल निकालिए कि हम कैसा कर रहे हैं? 76 00:04:42,016 --> 00:04:45,219 इन वीडियो के बारे में आपका क्या विचार है? हम सुधार कैसे कर सकते हैं? 77 00:04:45,219 --> 00:04:47,664 हमें मेल डालिए या हमारी वेबसाइट पर फ़ीडबैक दीजिये। 78 00:04:47,980 --> 00:04:49,207 धन्यवाद। 79 00:04:50,460 --> 00:04:53,970 [वाचक] परीक्षण करना चाहते हैं तो "अभ्यास प्रश्नों" पर क्लिक करिए। 80 00:04:53,970 --> 00:04:57,913 या, अगर आप आगे बढ्ने को तैयार हैं, तब"अगले वीडियो पर जाएँ" पर क्लिक करिए। 81 00:05:00,894 --> 00:05:03,400 आप MRUniversity.com पर भी विज़िट कर सकते हैं 82 00:05:03,400 --> 00:05:06,187 वीडियो और संसाधनों की हमारी पूरी लाइब्रेरी देखने के लिए। 83 00:05:06,701 --> 00:05:08,701 ♪ [संगीत] ♪