1 00:00:01,388 --> 00:00:04,103 एक बच्चे के रूप में, मुझे कई डर थे। 2 00:00:04,507 --> 00:00:07,061 मैं बिजली, कीड़ों, 3 00:00:07,085 --> 00:00:09,650 तेज़ शोर की आवाजों और वेशभूषा वाले पात्रों से डरती थी 4 00:00:10,373 --> 00:00:13,720 मुझे दो बहुत गंभीर फोबिया (भय) भी थे 5 00:00:13,744 --> 00:00:15,901 डॉक्टरों और इंजेक्शन के | 6 00:00:16,552 --> 00:00:19,896 हमारे परिवार के डॉक्टर से दूर भागने के लिए मेरे संघर्ष के दौरान, 7 00:00:19,896 --> 00:00:22,577 मैं शारीरिक रूप से इतनी जुझारु ( लड़ाकू) बन गयी 8 00:00:22,601 --> 00:00:25,877 कि उन्होंने मुझे बेहोश करने के लिए वास्तव में मेरे थप्पड़ मारा | 9 00:00:25,901 --> 00:00:27,147 मैं छह साल की थी | 10 00:00:27,972 --> 00:00:30,515 उस वक़्त मैं फाइट और फ्लाइट प्रकार वाली थी, 11 00:00:30,539 --> 00:00:34,683 और मुझे एक साधारण-सा टीका लगाने के लिए तीन से चार बड़ों को शामिल होना पड़ता था, 12 00:00:34,707 --> 00:00:37,097 जिनमें मेरे माता - पिता भी शामिल होते थे | 13 00:00:37,097 --> 00:00:41,553 बाद में, हमारा परिवार न्यू यॉर्क से फ़्लोरिडा शिफ्ट हो गया 14 00:00:41,577 --> 00:00:43,801 जिस वक़्त मैं हाई स्कूल में पहुंची ही थी, 15 00:00:43,825 --> 00:00:46,356 और धर्म संस्थाश्रित स्कूल में एक नयी बच्ची होने, 16 00:00:46,380 --> 00:00:47,423 जो किसी को नहीं जानती 17 00:00:47,423 --> 00:00:49,849 और उस परिवेश में घुल पाने के बारे में चिन्तित है, 18 00:00:49,873 --> 00:00:51,744 स्कूल के पहले ही दिन, 19 00:00:51,768 --> 00:00:55,247 एक शिक्षिका रोल्स ले रही थीं और उन्होंने आवाज लगाई " ऐनी मैरी अल्बानो, " 20 00:00:55,247 --> 00:00:58,750 मैंने जवाब दिया (स्टेटन द्वीपीय लहज़े में ) "यहाँ हूँ (हियर ) !" 21 00:00:58,750 --> 00:01:01,940 वह हसीं और कहा, " ओह, खड़ी होना | 22 00:01:01,964 --> 00:01:04,588 कहो D-O-G|" 23 00:01:04,612 --> 00:01:07,694 और मैंने उत्तर दिया, (स्टेटन द्वीपीय लहज़े में ) "डॉग? " 24 00:01:07,694 --> 00:01:10,847 पूरी कक्षा शिक्षिका के साथ में बहुत ज़ोर से हसने लगी | 25 00:01:11,282 --> 00:01:12,804 और यह ऐसा ही चलता रहा, 26 00:01:12,828 --> 00:01:16,063 क्यूंकि उनके पास मेरा मज़ाक बनाने के लिए बहुत से शब्द थे | 27 00:01:17,230 --> 00:01:19,413 मैं घर रोती हुई पहुंची | 28 00:01:19,437 --> 00:01:20,729 परेशान 29 00:01:20,753 --> 00:01:23,077 और न्यू यॉर्क वापिस जाने की भीख मांगती हुई 30 00:01:23,101 --> 00:01:25,204 या फिर किसी आश्रम | 31 00:01:25,228 --> 00:01:28,541 मैं इस स्कूल में वापिस नहीं जाना चाहती थी, कभी भी नहीं | 32 00:01:29,168 --> 00:01:30,855 मेरे माता -पिता ने मुझे सुना 33 00:01:30,879 --> 00:01:35,972 और मुझे कहा कि वे फिर से न्यू यॉर्क में मोन्सिन्योर ( सम्मानित शब्द ) ढूंढेंगे, 34 00:01:35,996 --> 00:01:40,133 पर मुझे हर रोज़ वहां ( स्कूल ) जाना पड़ेगा ताकि मेरे पास अटेंडेंस का रिकॉर्ड हो 35 00:01:40,157 --> 00:01:43,653 जिससे मुझे स्टेटन आईलैंड के लिए नवीं कक्षा में ट्रांसफर मिल सके | 36 00:01:43,679 --> 00:01:47,952 यह सब कुछ ईमेल और सेल फ़ोन के आने से पहले था, 37 00:01:47,976 --> 00:01:50,731 तो कुछ हफ्तों बाद, 38 00:01:50,755 --> 00:01:56,589 अनुमानित रूप से, मॅन हटन मियामी के प्रधान पादरी और 39 00:01:56,613 --> 00:01:57,858 और व्हे0 कन के भी 40 00:01:57,882 --> 00:01:59,575 के बीच पत्र भेजे गए, 41 00:01:59,599 --> 00:02:04,101 और हर दिन, मुझे स्कूल रोते हुए जाना पड़ता और फिर घर भी रोते हुए आती 42 00:02:04,125 --> 00:02:08,428 जिसके बाद मेरी मम्मी मुझे यह अपडेट देती 43 00:02:08,452 --> 00:02:11,810 कि " जब तक कि हम कोई जगह नहीं ढूंढ लेते तब तक स्कूल जाती रहो |" 44 00:02:12,714 --> 00:02:14,612 क्या मैं बुद्धू थी या क्या? 45 00:02:14,636 --> 00:02:15,842 ( हसीं ) 46 00:02:16,488 --> 00:02:20,180 खैर, कुछ हफ्तों के बाद, एक दिन, स्कूल बस का इंतजार करते वक़्त, 47 00:02:20,204 --> 00:02:22,332 मुझे एक debbie नाम की लड़की मिली 48 00:02:22,356 --> 00:02:24,426 और उसने मुझे अपने दोस्तों से मिलाया | 49 00:02:25,222 --> 00:02:27,680 और वो मेरे दोस्त बन गए, 50 00:02:27,704 --> 00:02:30,207 और, खैर, पोप से छुटकारा मिला 51 00:02:30,231 --> 00:02:31,250 (हसीं ) 52 00:02:31,274 --> 00:02:33,612 मैंने ढलने की शुरआत कर दी | 53 00:02:35,169 --> 00:02:40,062 मेरे पिछले तीन दशकों में बच्चों की चिंता (anxiety) को अध्ययन की शुरआत 54 00:02:40,086 --> 00:02:43,621 मेरी आत्म-समझ की ख़ोज से शुरू होती है 55 00:02:43,645 --> 00:02:45,201 और मैने काफी कुछ सीखा है | 56 00:02:46,439 --> 00:02:53,373 युवा लोगों के लिए, चिंता बचपन की सबसे ज्यादा कॉमन मानसिक स्थिति होती है | 57 00:02:54,341 --> 00:02:58,326 ये विकार (disorders ) चार साल की उम्र से शुरू होते हैं, 58 00:02:58,350 --> 00:03:03,647 और किशोरावस्था में, 12 युवाओं में से एक घर पर 59 00:03:03,671 --> 00:03:08,115 स्कूल में और साथियों के साथ कार्य करने की उनकी क्षमता में, 60 00:03:08,115 --> 00:03:10,163 इससे बुरी तरह से प्रभावित होता है | 61 00:03:10,163 --> 00:03:11,628 ये बच्चे बहुत डरते हैं 62 00:03:11,652 --> 00:03:12,808 चिन्तित होते हैं, 63 00:03:12,832 --> 00:03:16,371 सच में, उनकी चिंता के कारण शारीरिक रूप से असहज होते हैं | 64 00:03:16,936 --> 00:03:19,985 उनके लिए स्कूल में ध्यान दे पाना, 65 00:03:20,009 --> 00:03:21,620 आराम करना और मज़े करना, 66 00:03:21,644 --> 00:03:24,571 दोस्त बना पाना और वो काम करना जो बच्चों को करना चाहिए , 67 00:03:24,571 --> 00:03:26,099 बहुत ही मुश्किल होता है | 68 00:03:26,099 --> 00:03:29,454 चिंता बच्चे के लिए दुख पैदा कर सकती है, 69 00:03:29,478 --> 00:03:34,276 और माता -पिता अपने बच्चे के संकट की साक्षी (witness ) होते हैं | 70 00:03:35,874 --> 00:03:39,601 जैसे -जैसे मैं अपने काम के माध्यम से अधिक से अधिक चिंता वाले बच्चों से मिली, 71 00:03:39,625 --> 00:03:43,994 मुझे अपने मम्मी -पापा के पास वापिस जाकर उनसे कुछ सवाल पूछने पड़े| 72 00:03:44,018 --> 00:03:46,161 " आपने मुझे पकड़कर क्यों रखा 73 00:03:46,185 --> 00:03:49,060 जब मैं इंजेक्शन लगने से इतनी डरी हुई थी 74 00:03:49,084 --> 00:03:51,012 और मुझे जबरदस्ती उन्हें क्यों लगाया? 75 00:03:51,012 --> 00:03:54,750 और मुझे बताइये कि आपने मुझे स्कूल भेजनें के लिए वो लम्बी कहानियाँ क्यों बनायीं 76 00:03:54,774 --> 00:03:57,866 जब मैं दुबारा बेइज्जती करे जाने के बारे में इतनी परेशान थी? " 77 00:03:59,152 --> 00:04:03,696 उन्होंने कहा, " हमारा दिल तुम्हारे लिए हर बार टूटता था, 78 00:04:03,720 --> 00:04:07,044 पर हम जानते थे कि ये वो चीजें हैं जो तुम्हे करनी ही पड़ेंगी 79 00:04:07,535 --> 00:04:10,666 हमें तुम्हे उदास होने के इस खतरे में डालना पड़ा 80 00:04:10,690 --> 00:04:14,655 जब तक हमने ये इंतजार किया कि तुम समय और अनुभवों के साथ 81 00:04:14,679 --> 00:04:17,206 इस स्थिति की आदी हो जाओ 82 00:04:17,616 --> 00:04:19,780 तुम्हे टीका लगवाना जरुरी था | 83 00:04:19,804 --> 00:04:21,526 तुम्हारा स्कूल जाना जरुरी था |" 84 00:04:23,081 --> 00:04:25,120 मेरे माता -पिता नहीं जानते थे, 85 00:04:25,144 --> 00:04:28,925 पर वो मुझे खसरे का टीका लगवाने से ज्यादा कुछ कर रहे थे | 86 00:04:29,568 --> 00:04:35,328 वे मुझे जीवनभर के चिंता विकारों का भी टीका लगा रहे थे | 87 00:04:36,526 --> 00:04:41,421 बच्चे में बहुत ज्यादा चिंता एक सुपरबग की तरह है - 88 00:04:41,445 --> 00:04:44,805 और संक्रामक, बल्कि दोगुना होने वाले | 89 00:04:44,829 --> 00:04:47,042 इस तरह कि बहुत से बच्चे जिन्हे मैं देखती हूँ 90 00:04:47,066 --> 00:04:51,799 एक ही समय पर एक से ज्यादा चिंतामय स्थिति के साथ आते हैं | 91 00:04:51,823 --> 00:04:54,169 उदाहरण के लिए, उन्हें एक विशिष्ट फोबिया होगा 92 00:04:54,193 --> 00:04:58,349 साथ में अलगाव की चिंता साथ में सामाजिक चिंता सब कुछ एक साथ | 93 00:04:59,020 --> 00:05:00,577 जो कि अनुपचारित रह जाता है, 94 00:05:00,601 --> 00:05:05,389 बचपन की चिंता युवावस्था में डिप्रेशन का रूप ले सकती है | 95 00:05:06,146 --> 00:05:10,512 यह मादक द्रव्यों के सेवन और आत्महत्या के लिए योगदान दे सकता है | 96 00:05:12,187 --> 00:05:14,239 मेरे माता-पिता चिकित्सक नहीं थे। 97 00:05:14,263 --> 00:05:16,166 मेरे माता-पिता चिकित्सक नहीं थे। 98 00:05:16,709 --> 00:05:22,572 वे केवल इतना जानते थे कि ये स्थितियां मेरे लिए असहज हो सकती हैं, 99 00:05:22,596 --> 00:05:24,185 परन्तु वे ख़तरनाक नहीं हैं | 100 00:05:25,112 --> 00:05:30,380 अगर उन्होंने मुझे इन स्थितियों को नज़रअंदाज़ करने दिया और इनसे बचने दिया 101 00:05:30,404 --> 00:05:33,720 और यदि मैंने यह नहीं सीखा कि प्रासंगिक संकट को कैसे सहें तो 102 00:05:33,744 --> 00:05:37,496 मेरी अत्यधिक चिंता मुझे लंबी अवधि में अधिक नुकसान पहुँचाएगी | 103 00:05:38,330 --> 00:05:41,706 तो संक्षेप में, माँ और पिताजी घर पर ही अपनी तरह की 104 00:05:41,730 --> 00:05:43,307 एक्सपोज़र थेरेपी कर रहे थे 105 00:05:44,236 --> 00:05:47,528 जो कि चिंता के cognitive behavioural treatment का 106 00:05:47,552 --> 00:05:50,426 केंद्रीय और प्रमुख घटक है 107 00:05:51,446 --> 00:05:56,450 मेरे सहयोगियों और मैंने, 7 से 17 साल के बच्चों के चिंता (anxiety ) के इलाजों का 108 00:05:56,474 --> 00:06:00,426 सबसे बड़ा यादृच्छिक (randomized ) अध्ययन किया | 109 00:06:01,307 --> 00:06:06,650 हमने पाया कि बच्चे पर आधारित cognitive behavioural एक्सपोज़र थेरेपी 110 00:06:06,674 --> 00:06:11,154 या फिर एक चुनिंदा serotonin reuptake inhibitor के साथ दवाई 111 00:06:11,178 --> 00:06:14,093 60 प्रतिशत उपचारित युवाओं के लिए प्रभावी हैं | 112 00:06:14,962 --> 00:06:20,349 और दोनों का मेल 80 प्रतिशत बच्चों को 3 महीनों में ठीक कर देता है | 113 00:06:20,958 --> 00:06:22,698 यह सारी अच्छी खबरें हैं | 114 00:06:22,722 --> 00:06:24,845 और अगर वे दवाईंयां लेते रहते हैं 115 00:06:24,869 --> 00:06:28,742 या मासिक एक्सपोज़र ट्रीटमेंट करते हैं जैसा कि हमने अध्ययन के दौरान करा, 116 00:06:28,766 --> 00:06:31,347 वे आगे के सालों के लिए भी बिलकुल ठीक रह सकते हैं | 117 00:06:32,675 --> 00:06:36,409 हालांकि, इस ट्रीटमेंट के बाद अध्ययन खत्म हो गया था, 118 00:06:36,433 --> 00:06:40,592 पर हम वापिस गए और पार्टिसिपेंट्स के साथ एक follow-up स्टडी करी, 119 00:06:40,616 --> 00:06:44,696 और हमने पाया कि इनमें से बहुत से बच्चे समय के साथ दुबारा वैसे ही हो गए 120 00:06:44,720 --> 00:06:48,935 और, बेस्ट सबूतों पर आधारित ट्रीटमेंट के बावजूद भी, 121 00:06:48,959 --> 00:06:53,318 हमने यह भी पाया कि 40 प्रतिशत चिंता वाले बच्चे, 122 00:06:53,342 --> 00:06:56,185 वे उस पूरे समय के दौरान भी इस से ग्रसित रहे | 123 00:06:57,291 --> 00:07:00,914 हमने इन नतीजों के बारे मैं बहुत सोचा | 124 00:07:01,977 --> 00:07:03,542 हम कहाँ चूक रहे थे? 125 00:07:04,638 --> 00:07:08,163 हमने इसके कारण की परिकल्पना करी कि क्यूंकि हम 126 00:07:08,187 --> 00:07:11,669 सिर्फ बच्चे पर केंद्रित हस्तक्षेप पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे, 127 00:07:11,693 --> 00:07:15,861 शायद वहाँ कुछ महत्वपूर्ण है माता-पिता को संबोधित करने के बारे में 128 00:07:15,885 --> 00:07:18,146 और उन्हें भी उपचार में शामिल करने के बारे में | 129 00:07:19,989 --> 00:07:23,633 मेरी अपनी लैब और दुनिया भर के सहयोगियों के अध्ययन 130 00:07:23,657 --> 00:07:25,931 ने एक सुसंगत प्रवृत्ति दिखायी है: 131 00:07:26,776 --> 00:07:30,915 अभिभावक अक्सर अनजाने में तैयार हो जाते हैं 132 00:07:30,939 --> 00:07:32,660 इस चिंता के चक्र में | 133 00:07:33,361 --> 00:07:36,798 वे देते हैं, और वे अपने बच्चे के लिए बहुत से बदलाव करते हैं, 134 00:07:36,822 --> 00:07:41,287 और वे अपने बच्चों को इन चुनौतीपूर्ण स्थितियों से बचने देते हैं 135 00:07:41,287 --> 00:07:44,055 मैं चाहती हूं कि आप इसके बारे में इस तरह सोचें: 136 00:07:44,587 --> 00:07:48,920 आपका बच्चा घर में आँसुओं से रोता हुआ आता है 137 00:07:48,944 --> 00:07:51,191 वे पाँच या छह साल की उम्र का है | 138 00:07:51,215 --> 00:07:54,134 "मुझे स्कूल में कोई भी पसंद नहीं करता ! ये बच्चे मतलबी हैं | 139 00:07:54,158 --> 00:07:55,941 कोई भी मेरे साथ नही खेलेगा |" 140 00:07:57,023 --> 00:07:59,509 आप अपने बच्चे को उदास देख कर कैसा महसूस करते हैं? 141 00:08:00,628 --> 00:08:01,788 आप क्या करते हैं? 142 00:08:02,646 --> 00:08:08,075 प्राकृतिक पेरेंटिंग वृत्ति है कि उस बच्चे को सांत्वना देना, उन्हें शांत करना, 143 00:08:08,099 --> 00:08:10,928 उनकी रक्षा करना और स्थिति को ठीक करना | 144 00:08:12,164 --> 00:08:15,963 बीच-बचाव करने के लिए शिक्षक को बुलाना या अन्य माता-पिता को 145 00:08:15,963 --> 00:08:19,324 खेल की व्यवस्था करने के लिए, यह शायद पाँच वर्ष की उम्र में तो ठीक है | 146 00:08:19,359 --> 00:08:24,517 लेकिन अगर आपका बच्चा आंसुओं में दिन रात घर आता रहता है तब आप क्या करेंगे ? 147 00:08:25,182 --> 00:08:30,006 क्या आप 8, 10, 14 वर्ष की उम्र में भी उनके लिए सब कुछ ठीक करते हैं? 148 00:08:30,006 --> 00:08:32,668 बच्चों के लिए, जैसे जैसे वे विकसित हो रहे होते हैं 149 00:08:32,692 --> 00:08:37,318 वे हमेशा ही चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करने जा रहे हैं : 150 00:08:37,342 --> 00:08:40,996 नींद, मौखिक रिपोर्ट, 151 00:08:41,020 --> 00:08:43,171 एक चुनौतीपूर्ण परीक्षा जो एक दम से आती है, 152 00:08:43,195 --> 00:08:47,128 एक खेल टीम के लिए प्रयास करना या स्कूल के खेल में एक जगह, 153 00:08:47,152 --> 00:08:49,074 साथियों से टकराव ... 154 00:08:49,706 --> 00:08:53,121 इन सभी स्थितियों में जोखिम शामिल है: 155 00:08:53,145 --> 00:08:56,487 अच्छा नहीं करने का, वे जो चाहते हैं, वह नहीं मिलने का जोखिम, 156 00:08:56,511 --> 00:08:58,988 गलतियां करने का जोखिम 157 00:08:59,012 --> 00:09:00,636 शर्मिंदगी का जोखिम | 158 00:09:01,616 --> 00:09:03,827 चिंता वाले बच्चे 159 00:09:03,851 --> 00:09:06,603 जो जोखिम नहीं लेते और शामिल नहीं होते हैं, 160 00:09:07,555 --> 00:09:11,542 फिर वे यह नहीं सीख पाते कि इस प्रकार की स्थितियों का सामना कैसे करें | 161 00:09:12,080 --> 00:09:13,235 सही कहा ना? 162 00:09:13,259 --> 00:09:17,455 क्योंकि कौशल समय के साथ विकसित होता है, 163 00:09:17,479 --> 00:09:22,670 बच्चों के सामने रोज़ दोहराकर आने वाली परिस्थितियों से : 164 00:09:22,680 --> 00:09:24,569 आत्म-सुखदायक कौशल 165 00:09:24,593 --> 00:09:28,368 या उदास होने पर अपने आप को शांत करने की क्षमता; 166 00:09:29,067 --> 00:09:30,494 समस्या को सुलझाने के कौशल, 167 00:09:30,518 --> 00:09:33,792 दूसरों के साथ संघर्ष को हल करने की क्षमता के साथ; 168 00:09:34,631 --> 00:09:36,523 संतुष्टि की देरी, 169 00:09:36,547 --> 00:09:38,775 या अपने प्रयासों को जारी रखने की क्षमता 170 00:09:38,799 --> 00:09:42,387 इस तथ्य के बावजूद कि आपको परिणाम देखने के लिए समय का इंतजार करना पड़ेगा | 171 00:09:43,270 --> 00:09:46,361 ये और कई अन्य कौशल बच्चों में विकसित होते हैं 172 00:09:46,385 --> 00:09:48,523 जो जोखिम लेते हैं और शामिल होते हैं | 173 00:09:49,325 --> 00:09:52,455 और सेल्फ - एफ्फिकेसी आकार लेती है, 174 00:09:52,479 --> 00:09:55,863 जो, सीधे शब्दों में कहें तो, अपने आप में विश्वास है 175 00:09:55,887 --> 00:09:59,306 कि आप चुनौतीपूर्ण स्थितियों से निपट सकते हैं | 176 00:10:00,650 --> 00:10:05,856 चिंता से ग्रस्त बच्चों के लिए जो इन स्थितियों से बचते हैं और दूर भागते हैं 177 00:10:05,880 --> 00:10:08,732 और अन्य लोगों से उनके लिए करवाते हैं 178 00:10:08,756 --> 00:10:11,809 वे समय के साथ और अधिक चिन्तित हो जाते हैं 179 00:10:11,833 --> 00:10:14,455 साथ ही, खुद पर कम भरोसा रखने वाले भी | 180 00:10:15,328 --> 00:10:19,368 अपने साथियों के विपरीत जो चिंता से ग्रस्त नहीं हैं, 181 00:10:19,392 --> 00:10:24,239 वे मान लेते हैं कि वे इन स्थितियों का प्रबंधन करने में असमर्थ हैं | 182 00:10:24,768 --> 00:10:28,631 उन्हें लगता है कि उन्हें किसी की ज़रूरत है,कोई अपने माता-पिता की तरह, 183 00:10:28,655 --> 00:10:30,214 जो उनके लिए उनका काम कर दे | 184 00:10:31,769 --> 00:10:37,712 अब, जबकि प्राकृतिक पेरेंटिंग वृत्ति ही यह है कि बच्चे को आराम तथा सुरक्षा और 185 00:10:37,736 --> 00:10:39,112 आश्वासन दें, 186 00:10:40,207 --> 00:10:44,383 1930 में, मनोचिकित्सक Alfred Adler ने 187 00:10:44,407 --> 00:10:46,706 पहले ही माता -पिता को चेताया था 188 00:10:46,730 --> 00:10:49,770 कि हम एक बच्चे को जितना प्यार करना चाहें उतना कर सकते हैं, 189 00:10:49,794 --> 00:10:52,796 पर हमें इस बच्चे को कभी भी (हम पर ) निर्भर नहीं बनाया चाहिए | 190 00:10:52,838 --> 00:10:56,753 उन्होंने माता -पिता को सुझाया कि उन्हें बच्चों को शुरुआत से ही train करना 191 00:10:56,793 --> 00:10:59,962 शुरू कर देना चाहिए कि वे खुद के पैरों पर खड़े रहें | 192 00:10:59,964 --> 00:11:04,051 उन्होंने यह भी चेताया कि अगर बच्चों को आभास हो जाए 193 00:11:04,075 --> 00:11:08,767 कि उनके माता -पिता के पास उन्हें गोदी लेने और बुलाने पर आने की 194 00:11:08,791 --> 00:11:12,455 तुलना में कोई बेहतर काम नहीं है वे प्यार का एक गलत विचार हासिल करेंगे। 195 00:11:13,189 --> 00:11:17,050 इन दिनों और वक़्त में चिंता वाले बच्चे, 196 00:11:17,074 --> 00:11:19,698 वे हमेशा अपने माता -पिता को बुला रहे होते हैं 197 00:11:19,722 --> 00:11:24,218 या उन्हें पूरे दिन और रात संकट की कॉल देते रहते हैं | 198 00:11:24,242 --> 00:11:29,762 तो अगर चिंता वाले बच्चे छोटे से ही प्रॉपर झूझने के तरीकों को नहीं सीखते हैं 199 00:11:29,786 --> 00:11:31,888 फिर उनके बड़े होने पर उनके साथ क्या होता है? 200 00:11:33,055 --> 00:11:37,900 मैं चिंता विकारों के साथ युवा वयस्कों के माता -पिता के लिए समूह चलाती हूँ | 201 00:11:39,034 --> 00:11:42,728 इन युवाओं की उम्र 18 से 28 के बीच है | 202 00:11:43,561 --> 00:11:45,893 वे ज्यादातर घर पर रहते हैं, 203 00:11:45,917 --> 00:11:47,933 अपने माता - पिता पर निर्भर | 204 00:11:48,798 --> 00:11:52,647 उनमें से बहुत, संभव है कि स्कूल और कॉलेज गए हों | 205 00:11:52,671 --> 00:11:54,135 कुछ ग्रेजुएटड भी हैं | 206 00:11:54,907 --> 00:11:57,616 ज्यादातर सब ही काम नहीं कर रहे हैं, 207 00:11:57,640 --> 00:12:00,400 केवल घर पर ही रहते हैं और ज्यादा कुछ नहीं करते | 208 00:12:00,928 --> 00:12:04,194 उनके दूसरों के साथ अर्थपूर्ण (meaningful ) सम्बन्ध नहीं हैं, 209 00:12:04,218 --> 00:12:06,645 और वे बहुत ज्यादा अपने माता -पिता पर आधारित हैं 210 00:12:06,669 --> 00:12:08,799 जो उनके लिए उनके सारे काम करते हैं | 211 00:12:09,802 --> 00:12:13,598 उनके माता -पिता अभी तक उनके लिए उनके डॉक्टर के अपॉइंटमेंट करवाते हैं | 212 00:12:13,619 --> 00:12:17,620 वे बच्चों के पुराने दोस्तों को कॉल करते हैं और उनसे मिलने आने की विनती करते हैं | 213 00:12:17,620 --> 00:12:20,558 वे बच्चों की लॉन्ड्री करते हैं और उनके लिए खाना बनाते हैं | 214 00:12:20,558 --> 00:12:23,874 और वे अपने युवा वयस्क के साथ बहुत द्वंद में हैं, 215 00:12:23,898 --> 00:12:28,213 क्यूंकि चिंता विकसित हो चुकी है परन्तु युवा नहीं | 216 00:12:29,285 --> 00:12:32,191 इन माता-पिता को भारी अपराधबोध महसूस होता है, 217 00:12:32,215 --> 00:12:33,906 लेकिन फिर आक्रोश, 218 00:12:33,930 --> 00:12:35,661 और फिर अधिक अपराध बोध। 219 00:12:35,661 --> 00:12:38,709 अच्छा, कुछ अच्छी खबर के बारे में क्या ख्याल है? 220 00:12:38,709 --> 00:12:44,523 अगर बच्चे के माता -पिता और उसके जीवन के मुख्य लोग 221 00:12:44,547 --> 00:12:47,903 उनके डर का सामना करने के लिए, समस्या सुलझाना सीखने में 222 00:12:47,903 --> 00:12:50,933 बच्चे की मदद कर सकते हैं, उनकी सहायता कर सकते हैं| 223 00:12:50,957 --> 00:12:55,066 फिर ये ऐसा है कि बच्चों की चिंता का प्रबंध करने के लिए उनके आंतरिक कोपिंग तंत्र 224 00:12:55,066 --> 00:12:58,376 का वे विकास करने जा रहे हैं | 225 00:12:59,729 --> 00:13:03,737 हम अब माता-पिता को हर पल सावधान रहना सिखाते हैं 226 00:13:03,761 --> 00:13:07,420 और अपने बच्चे की चिंता के लिए उनकी प्रतिक्रिया को सोचने को कहते हैं | 227 00:13:08,613 --> 00:13:10,138 हम उनसे पूछते हैं, 228 00:13:10,162 --> 00:13:14,220 "स्थिति को देखो और पूछो, 'यह स्थिति क्या है? 229 00:13:14,669 --> 00:13:17,121 मेरे बच्चे के लिए यह कितना खतरनाक है? 230 00:13:17,145 --> 00:13:20,120 और आखिरकार मैं इससे उन्हें क्या सिखाना चाहता हूँ? " 231 00:13:20,120 --> 00:13:23,314 अब, निश्चित रूप से, हम चाहते हैं कि माता -पिता ध्यान से सुनें | 232 00:13:23,314 --> 00:13:27,047 अगर एक बच्चे को गंभीर रूप से धमकाया जा रहा है या नुकसान में डाला जा रहा है, 233 00:13:27,047 --> 00:13:29,448 हम चाहते हैं कि माता-पिता हस्तक्षेप करें, 234 00:13:29,472 --> 00:13:30,651 पूर्ण रूप से | 235 00:13:31,738 --> 00:13:35,350 परन्तु आम तौर पर, हर रोज़ चिंता पैदा करने वाली परिस्थितियों में, 236 00:13:35,350 --> 00:13:38,426 माता -पिता उनके बच्चे के लिए सबसे अधिक उपयोगी हो सकते हैं 237 00:13:38,450 --> 00:13:41,998 अगर वे शांत रहें और matter-of-fact and warm बने रहें, 238 00:13:42,022 --> 00:13:44,785 यदि वे बच्चे की भावनाओं को मान्य करते हैं 239 00:13:44,809 --> 00:13:46,821 लेकिन फिर बच्चे की मदद करें, 240 00:13:46,845 --> 00:13:50,888 बच्चे की योजना बनाने में उनकी सहायता करें कि कैसे वे स्थिति का प्रबंधन करें 241 00:13:51,627 --> 00:13:53,520 और फिर -- यही यह कुंजी है - 242 00:13:53,544 --> 00:13:57,226 जिससे बच्चा वास्तव में खुद स्थिति से निपट सके | 243 00:13:59,092 --> 00:14:03,792 बेशक, यह दिल तोड़ने वाला है एक बच्चे को इस प्रकार परेशान होते हुए देखना, 244 00:14:03,816 --> 00:14:06,723 जैसा कि मेरे माता-पिता ने मुझे वर्षों बाद बताया, 245 00:14:06,723 --> 00:14:09,131 जब आप अपने बच्चे को पीड़ा में देखते हैं 246 00:14:09,155 --> 00:14:13,920 लेकिन आपको लगता है कि आप बीच में आ सकते हैं और उन्हें इसके दर्द से बचा सकते हैं, 247 00:14:13,944 --> 00:14:16,340 यही सब कुछ है, ठीक ? 248 00:14:16,364 --> 00:14:17,807 यही हम करना चाहते हैं। 249 00:14:19,000 --> 00:14:21,542 पर चाहें हम छोटे हों या बड़े, 250 00:14:21,566 --> 00:14:27,033 अत्यधिक चिंता हमें जोखिम और संकट को बड़ा मनवाती है 251 00:14:27,057 --> 00:14:30,098 और सामना करने की हमारी क्षमता को कम | 252 00:14:31,700 --> 00:14:36,920 हम जानते हैं कि जिससे हम डरते हैं उसको बार -बार दोहराने से चिंता कम होती है, 253 00:14:36,944 --> 00:14:39,719 और संसाधन और लचीलापन बढ़ता है| 254 00:14:40,639 --> 00:14:42,538 मेरे माता -पिता ऐसा ही कुछ कर रहे थे 255 00:14:43,158 --> 00:14:46,676 आज के हाइपर-चिंताशील युवाओं की अत्यधिक सुरक्षात्मक पेरेंटिंग द्वारा 256 00:14:46,700 --> 00:14:48,990 मदद नहीं की जा रही है| 257 00:14:50,149 --> 00:14:54,695 शांति और आत्मविश्वास सिर्फ भावनाएं नहीं हैं। 258 00:14:55,179 --> 00:14:58,928 वे सामना कर पाने के कौशल हैं जिन्हे माता -पिता और बच्चे सीख सकते हैं | 259 00:14:59,912 --> 00:15:01,088 धन्यवाद 260 00:15:01,112 --> 00:15:04,400 (तालियाँ)