यह कार्यालय है।
यहाँ आप दिन का ज़्यादातर वक़्त बिताते है ।
यहाँ आपके साथ कुछ ऐसी १५ बातें होंगी
जिससे आप चाहकर भी बच नहीं पाएँगे ।
आपके दिन की शुरूरत कार्यालय से होगी,
आप अच्छे कपड़े पहनेंगे,
और दिन की अंत में आप थक चुके होंगे ।
अपने ऊपर संयम रखने के बावजूद,
आपको कैफ़ीन की लत लग जाईगी ।
चाहे आप शादीशुदा हों या नहीं,
आपको किसी सहकर्मी में दिलचस्पी हो जाएगी ।
आप किसी एक गुट में शामिल हो जाएँगे :
उन्हें, जिन्हें बहुत ठंड लगती है,
या उन्हें,
जिन्हें हमेशा गर्मी लगती रहती है ।
शुरू में,
आपके दराज़ में सिर्फ़ एक चीज़ होगी,
और बढ़ते बढ़ते, एक दिन आप देखेंगे की,
इसमें आपकी पूरी ज़िंदगी समाई है ।
आपके कार्यालय में कोई ऐसा होगा
जो आपके रोंगटे खड़े कर देगा।
और ऐसा कोई होगा
जिससे आप खुलकर बात कर पाएँगे ।
अपना फ़ेस्बुक पेज छुपाने में
आप दक्ष हो जाएँगे ।
कभी कभार, शौचालय से कुछ आवाज़ आएगी ।
सुनकर आपको अच्छा नहीं लगेगा ।
उनसे मुलाक़ात शौचालय के बाहर होगी
यह व्यक्ति शायद अपने हाथ नहीं धोता
और आपकी सोच
उनके बारे में बदल जाएगी ।
आपका वज़न ढाई किलो बढ़ जाएगा,
जन्मदिन की मिठाइयाँ खाकर ।
जब आप मीठे पर क़ाबू पाने की कोशिश करेंगे,
कोई आपको मीठे की तरफ़ वापिस खींच लेगा ।
सहकर्मियों से आप अजीबसी हरकतें करेंगे ।
किसी दिन आप एक मित्र को लाएँगे
और काफ़ी अटपटा सा लगेगा
जब आप मित्र को दूसरों से मिलवाएँगे ।
किसी काम में माहिर होने को लेकर
आप उत्साहित होंगे
लेकिन कोई आप से वही काम करने को कहे,
तो आपको चिड़ होगी ।
कार्यालय में मित्रों का समूह बन जाएगा
जो हर दिन को आसान बना देगा ।
और विडीओ देखने के लिए
फ़ेस्बुक.कॉम/सब्टायटलयूटूब पर जाएँ