1 00:00:00,373 --> 00:00:01,853 ये ऑफ़िस है। 2 00:00:02,314 --> 00:00:06,815 यहाँ पर आप अपने दिन के ज़्यादातर घंटे बिताते हैं । 3 00:00:07,585 --> 00:00:09,212 यहाँ पर आपके साथ कुछ ऐसी बातें होंगी 4 00:00:09,212 --> 00:00:11,353 जिससे आप बच नहीं सकते । 5 00:00:15,698 --> 00:00:18,570 आपके दिन की शुरूरत ऑफ़िस से होगी, 6 00:00:18,570 --> 00:00:20,659 आप अच्छे कपड़े पहने होंगे, 7 00:00:20,812 --> 00:00:23,523 और दिन की अंत में आप थक चुके होंगे । 8 00:00:23,676 --> 00:00:26,016 अपने ऊपर संयम रखने के बावजूद, 9 00:00:26,016 --> 00:00:28,841 आपको कैफ़ीन की लत लग जाईगी । 10 00:00:28,994 --> 00:00:31,675 चाहे आप शादीशुदा हों या नहीं, 11 00:00:31,675 --> 00:00:35,049 आपको किसी सहकर्मी में दिलचस्पी हो जाएगी । 12 00:00:35,757 --> 00:00:38,376 आप किसी एक गुट में शामिल जो जाएँगे : 13 00:00:38,545 --> 00:00:40,888 उन्हें जिन्हें बहुत ठंड लगती है, 14 00:00:40,888 --> 00:00:43,747 या उन्हें जिन्हें हमेशा गर्मी लगती रहती है । 15 00:00:43,962 --> 00:00:47,784 शुरू में, आपके दराज़ में सिर एक चीज़ होगी, 16 00:00:47,922 --> 00:00:50,012 और बढ़ते बढ़ते, एक दिन आप देखेंगे की, 17 00:00:50,119 --> 00:00:52,823 इसमें आपकी पूरी ज़िंदगी समाई है । 18 00:00:52,823 --> 00:00:55,260 आपके दफ़्तर में कोई ऐसा होगा जो आपके रोंगटे खड़े कर देगा। 19 00:00:58,166 --> 00:01:02,460 और ऐसा कोई होगा जिससे आप खुलकर यह बात कर पाएँगे । 20 00:01:02,906 --> 00:01:07,123 अपना फ़ेस्बुक पेज छुपाने में आप दक्ष हो जाएँगे । 21 00:01:08,107 --> 00:01:11,964 कभी कभार, टायलेट से एक आवाज़ आएगी। 22 00:01:12,302 --> 00:01:13,712 आपको यह जानकर अच्छा नहीं लगेगा । 23 00:01:15,035 --> 00:01:17,887 उनसे मुलाक़ात टोयलेट के बाहर होगी 24 00:01:17,887 --> 00:01:20,420 आप जानेंगे की यह व्यक्ति अपने हाथ नहीं धोता 25 00:01:20,589 --> 00:01:22,147 और आपकी सोच उनके बारे में बदल जाएगी । 26 00:01:23,116 --> 00:01:28,029 आपका वज़न ढाई किलो बच जाएगा, 27 00:01:28,029 --> 00:01:32,489 जन्मदिन की मिठाइयाँ खाकर । 28 00:01:32,489 --> 00:01:35,597 जब आप मीठे पर क़ाबू पाने की कोशिश करेंगे, 29 00:01:35,597 --> 00:01:38,644 कोई आपको उनकी तरफ़ वापस खींच लेगा । 30 00:01:39,444 --> 00:01:45,285 सहकर्मियों के साथ आप अजीब से हरकतें करेंगे । 31 00:01:45,485 --> 00:01:48,677 किसी दिन आप एक मित्र को लाएँगे 32 00:01:48,830 --> 00:01:51,529 और काफ़ी अटपटा सा लगेगा 33 00:01:51,529 --> 00:01:54,886 जब आप मित्र को दूसरों से मिलवाएँगे । 34 00:01:55,270 --> 00:02:00,208 किसी काम में दक्ष होने को लेकर आप उत्साहित होंगे 35 00:02:00,300 --> 00:02:02,842 लेकिन कोई आप से वही काम करने को कहे, 36 00:02:02,842 --> 00:02:03,842 तो आपको छिड़ होगी । 37 00:02:05,842 --> 00:02:09,423 दफ़्तर में मित्रों का एक समूह बन जाएग 38 00:02:09,638 --> 00:02:13,036 जो हर दिन को आसान बना देंगे ।