[में अभी अपनी फ्लिप फ़ोन खोल रही हु] तो मुझे एक A T & T cingular flip phone मिला हे l और ये ऐसा दिकता हे l इसके साथ सिमकार्ड़,battery और चार्जर भी आया था l [मैंने अभी सिम कार्ड केलिए पैसे भरे थे, message और कॉल करने केलिए ]तो मैं अभी फ़ोन के अंदर सिम कार्ड डाल रही हु l और इसके अन्दर मैं अभी बैटरीज भी डालने वाली हूँ l क्या ? okay तो मुझे सिर्फ wifi का पासवर्ड डालना है l इसमें कुछ समय लगेगा l तो होमस्क्रीन में गूगल मैप्स है , youtube,गूगले अस्सिस्टेंट,स्टोरे भी है l इसके अन्दर कुछ basic apps भी है l जैसे मौसम समाचार,ब्रोव्सरऔर कैमरा भी है l मेरी भौहें इतनी काली क्यों दिख रही है ? तो इस फ़ोन में मैं सिर्फ कुछ apps को ही download कर सकती हुl सोशल मीडिया अप्प्स इसके पास सिर्फ twitter Facebook , इसके अलावा और भी कुछ अप्प्स हे जो मैं इस्तेमाल ही नहीं करती ख़ुशी है की इसके अन्दर youtube पहले से ही हे क्यूंकि ज़्यादातर मैं youtube ही देखती रहती हूँ मैं internet browser के ज़रिये ही सोशल मीडिया एकाउंट्स में login कर सकती हु l जैसे की में instagram.com से लॉगइन करके इस्तेमाल कर सकती हु l