1 00:00:00,823 --> 00:00:03,122 सभी माता पिता अपने बच्‍चों के लिए अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं 2 00:00:03,122 --> 00:00:05,461 पर क्‍या आपके बच्‍चे की पढ़ाई के अतिरिक्‍त गतिविधियां 3 00:00:05,461 --> 00:00:08,104 वह गहरा प्रभाव डाल रही है जिसकी आप उम्‍मीद कर रहे हैं 4 00:00:08,104 --> 00:00:11,303 हो सकता है कि यह आपके बच्‍चे के लिए संगीत के बारे में सोचने का समय है। 5 00:00:11,303 --> 00:00:13,302 बचपन में संगीत की शिक्षा के 6 00:00:13,302 --> 00:00:16,367 बहुत से लाभ बताये गये हैं 7 00:00:16,367 --> 00:00:18,350 यह छात्र के ध्‍यान 8 00:00:18,350 --> 00:00:20,793 तर्कशक्‍ति और रचनात्‍मकता को सुधारता है। 9 00:00:20,793 --> 00:00:23,566 जो बच्‍चे संगीत में प्रशिक्षित होते हैं उनकी 10 00:00:23,566 --> 00:00:25,491 सुनने और याद रखने की शक्‍ति प्रतिदिन बेहतर होती है। 11 00:00:25,491 --> 00:00:28,890 इसके अलावा संगीत मस्‍तिष्‍क के दोनों हिस्‍सों से काम लेता है 12 00:00:28,890 --> 00:00:31,839 और बच्‍चों को एक ही समय में कई कामों में 13 00:00:31,839 --> 00:00:33,455 एका्ग्र होने के लिए प्रेरित करता है 14 00:00:33,455 --> 00:00:36,446 संगीत और गणित आपस में बहुत गुंथे हुए हैं 15 00:00:36,446 --> 00:00:39,220 ताल, धुन और पैमाने की समझ द्वारा 16 00:00:39,220 --> 00:00:42,336 यहां तक कि सबसे युवा संगीतकार भी भाग देना 17 00:00:42,336 --> 00:00:45,068 फ्रेक्‍शन्स रचना और पैटर्न पहचानना सीख रहे हैं। 18 00:00:45,068 --> 00:00:48,967 19 00:00:48,967 --> 00:00:51,949 20 00:00:51,949 --> 00:00:54,664 जो छात्र संगीत कार्यक्रमों में भाग लेते हैं 21 00:00:54,664 --> 00:00:57,597 वे लगातार गणित और अंगरेज़ी में 22 00:00:57,597 --> 00:00:59,029 अपने सहपाठियों से अधिक अंक लाते हैं 23 00:00:59,029 --> 00:01:00,479 24 00:01:00,479 --> 00:01:03,262 25 00:01:03,262 --> 00:01:08,177 26 00:01:08,177 --> 00:01:12,642 27 00:01:12,642 --> 00:01:16,857 28 00:01:16,857 --> 00:01:19,190 29 00:01:19,190 --> 00:01:23,188 30 00:01:23,188 --> 00:01:25,974