सभी माता पिता अपने बच्चों के लिए
अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं
पर क्या आपके बच्चे की
पढ़ाई के अतिरिक्त गतिविधियां
वह गहरा प्रभाव डाल रही है
जिसकी आप उम्मीद कर रहे हैं
हो सकता है कि यह आपके बच्चे के लिए
संगीत के बारे में सोचने का समय है।
बचपन में संगीत की शिक्षा के
बहुत से लाभ बताये गये हैं
यह छात्र के ध्यान
तर्कशक्ति और रचनात्मकता को सुधारता है।
जो बच्चे संगीत में प्रशिक्षित होते हैं उनकी
सुनने और याद रखने की शक्ति प्रतिदिन बेहतर होती है।
इसके अलावा संगीत मस्तिष्क के दोनों हिस्सों से काम लेता है