0:00:01.042,0:00:04.292 जब मैं छोटी थी, तो मुझे [br]बहुत बुरी माहवारी होती थी 0:00:04.750,0:00:06.476 अशक्त कर देने वाला दर्द होता था 0:00:06.500,0:00:10.309 कपड़ो और चादर पर खून आ जाता था 0:00:10.333,0:00:12.333 "माहवारी दस्त" जैसा लगता था 0:00:12.792,0:00:15.768 महिने मैं एक या दो दिन तक [br]स्कूल नहीं जाती थी 0:00:15.792,0:00:20.309 अपने गंदे सेनेटरी पैड के साथ,[br]सोफे पर बैठे हुए, सोचती थी 0:00:20.333,0:00:22.893 "इसे क्या हुआ?" 0:00:22.917,0:00:27.434 जब खाना खाती थी, [br]तो गले से थूक नहीं निकलती थी 0:00:27.458,0:00:28.726 जब मैं टहलने जाती थी, 0:00:28.750,0:00:32.101 घुटनों से "संयुक्त तरल पदार्थ"[br]नहीं निकलता था 0:00:32.125,0:00:36.351 मेरी माहवारी इतनी अलग क्यों थी? 0:00:36.375,0:00:38.351 मुझे इन सवालों के जवाब चाहिए थे 0:00:38.375,0:00:40.143 लेकिन मुझे पूछने वाला कोई नहीं था 0:00:40.167,0:00:42.351 मेरी माँ माहवारी के बारे में[br]कुछ नहीं जानती थी 0:00:42.375,0:00:46.059 सिवाय इसके कि मुझे इन गंदी और शर्मनाक [br]चीज़ों के बारे में बात नहीं करनी चाहिए 0:00:46.083,0:00:47.934 मैंने अपनी सहेलियों से पुछा 0:00:47.958,0:00:50.643 किसी ने भी सीधा जवाब नहीं दिया 0:00:50.667,0:00:53.893 आखिरकार, हिम्मत करके एक [br]चिकित्सक के पास गयी 0:00:53.917,0:00:55.768 और अपनी भारी माहवारी की बात की 0:00:55.792,0:00:57.893 मुझे जिगर खाने के लिए कहा गया 0:00:57.917,0:01:00.226 (हँसी) 0:01:00.250,0:01:05.226 और मैं माहवारी पदार्थ खरीदने [br]दवाईखाने चली गयी 0:01:05.250,0:01:08.684 अपने ४८ सुपर मैक्सी पैड, 0:01:08.708,0:01:12.059 उन दिनों जब वह टिश्यू के डिब्बे जितने थे, [br]प्रत्येक पैड -- 0:01:12.083,0:01:13.101 (हँसी) 0:01:13.125,0:01:14.726 आपको पता है मैं क्या कह रही हूँ 0:01:14.750,0:01:17.434 आप सोच भी नहीं सकते की शोषक तकनीक[br]कितनी आगे निकल गयी है 0:01:17.458,0:01:19.768 (हँसी) 0:01:19.792,0:01:22.476 मैं अपने महावारी पदार्थ खरीदने 0:01:22.500,0:01:25.893 महिला स्वच्छता गलियारे जाती थी 0:01:25.917,0:01:27.893 और मैं वहां खड़े होकर सोचती थी, 0:01:27.917,0:01:30.934 "टॉयलेट पेपर खरीदने, गुदा स्वच्छता [br]गलियारे क्यों नहीं जाती?" 0:01:30.958,0:01:31.976 (हँसी) 0:01:32.000,0:01:33.268 उसके बारे में ऐसा क्या है? 0:01:33.292,0:01:36.393 हम माहवारी के बारे में बात [br]क्यों नहीं कर सकते? 0:01:36.417,0:01:40.559 जैसा फ्रीयुड ने कहा है, [br]यह खून के बारे में नहीं है, 0:01:40.583,0:01:41.851 क्योंकि अगर होता, 0:01:41.875,0:01:45.018 तो यहाँ पर कान, नाक, और गले [br]का शल्य-चिकित्सक होता, 0:01:45.042,0:01:47.976 जो नाक से खून आने वाले[br]वर्जनाओं के बारे मैं बात करता 0:01:48.000,0:01:50.476 और यह माहवारी के बारे मैं भी नहीं है 0:01:50.500,0:01:53.601 क्योंकि अन्यथा जब हमारी विषैली, शर्मनाक [br]माहवारी खत्म हो जाती, 0:01:53.625,0:01:55.059 जब हमे रजोनिवृत्ति हो जाती, 0:01:55.083,0:01:57.768 तो समाज में हमारा दर्जा ऊंचा हो जाता 0:01:57.792,0:02:00.059 (हँसी) 0:02:00.083,0:02:04.934 (तालियाँ) 0:02:04.958,0:02:08.518 यह सिर्फ एक पितृसत्तात्मक समाज है, [br]जो औरतों को दबाता है 0:02:08.542,0:02:11.601 और अलग-अलग समय पर, [br]विभिन्न चीज़ों का उपयोग करता है 0:02:11.625,0:02:12.893 और माहवारी उपयोग करते है 0:02:12.917,0:02:15.934 जिसे हम चिकित्सा में प्रजनन वर्ष कहते हैं| 0:02:15.958,0:02:18.976 यह लगभग समय की शुरुआत[br]से चला आ रहा है 0:02:19.000,0:02:22.059 कुछ प्रथा के अनुसार ऐसा कहा जाता है [br]कि औरतें फसल या दूध ख़राब कर 0:02:22.083,0:02:24.768 सकती हैं, या फिर फूल मुर्झा सकती हैं 0:02:24.792,0:02:26.518 और फिर जब धर्म आ गया 0:02:26.542,0:02:29.143 तो कल्पित कथाओं ने इसे और भी बुरा बना दिया 0:02:29.167,0:02:31.476 और चिकित्सा कुछ नहीं कर पाया 0:02:31.500,0:02:33.143 १९२० और '३० सदी में, 0:02:33.167,0:02:37.684 औरतें विस्तार से "माहवारी जहर" [br]के बारे में बात करती थीं 0:02:37.708,0:02:40.268 अगर बगल से निकल जाएँ तो फूल मुर्झा जायेंगे 0:02:40.292,0:02:41.393 (हँसी) 0:02:41.417,0:02:44.143 और ऐसा ही होता है जब विविधता ना हो, उचित? 0:02:44.167,0:02:46.684 क्योंकि कोई औरत थी ही नहीं, [br]जो हाथ खड़ा कर के बोले, 0:02:46.708,0:02:49.167 "नहीं, ऐसा नहीं होता है|" 0:02:50.000,0:02:52.976 जब आप बात नहीं कर सकते कि [br]आपके शरीर के साथ क्या हो रहा है, 0:02:53.000,0:02:55.018 तो आप इन मिथकों को कैसे तोडेंगे? 0:02:55.042,0:02:57.059 क्योंकि आपको चिकित्सा[br]होने की जरूरत नहीं है 0:02:57.083,0:02:58.976 यह कहने के लिए कि 0:02:59.000,0:03:03.708 माहवारी जहरीली नहीं होती| अगर होती,[br]तो भ्रूण का प्रत्यारोपण एक जहरीले खंगालना 0:03:04.708,0:03:08.268 में नहीं होता| और अगर हम सब के पास,[br]यह माहवारी जहर होता 0:03:08.292,0:03:11.559 तो हम फसल पर गंदगी फैला रहे होते[br]और दूध ख़राब कर रहे होते 0:03:11.583,0:03:12.601 (हँसी) 0:03:12.625,0:03:16.601 क्यों हमने अपनी x- नारी शक्ति का प्रयोग[br]करके पहले वोट नहीं ले लिया? 0:03:16.625,0:03:18.809 (हँसी) 0:03:18.833,0:03:23.393 (तालियां) 0:03:23.417,0:03:24.684 अब भी, 0:03:24.708,0:03:26.934 जब मैं माहवारी दस्त [br]के बारे में ट्वीट करती हूँ 0:03:26.958,0:03:28.226 जैसे सब करते हैं, 0:03:28.250,0:03:30.184 (हँसी) 0:03:30.208,0:03:33.976 मैं लिखती हूँ की यह २८ प्रतिशत[br]औरतों को प्रभावित करती है 0:03:34.000,0:03:37.684 और हर बार कोई-ना-कोई [br]मेरे पास आकर कहता है कि 0:03:37.708,0:03:40.851 "मुझे लगा केवल मैं ही एक थी|" 0:03:40.875,0:03:43.518 यह शर्म की संस्कृति इतनी प्रभावी है, 0:03:43.542,0:03:47.309 कि औरतें अपना अनुभव भी नहीं साझा सकतीं? 0:03:47.333,0:03:48.768 तो मैंने सोचना शुरू किया, 0:03:48.792,0:03:52.143 "कैसा होता अगर हर कोई प्रसूतिशास्री की[br]तरह माहवारी के बारे में जानता?" 0:03:52.167,0:03:53.851 कितना अच्छा होता?" 0:03:53.875,0:03:55.601 फिर आप भी वही सब जानते[br]जो मुझे पता है 0:03:55.625,0:03:56.976 आप जानते की माहवारी, 0:03:57.000,0:03:59.476 स्तनधारियों के बीच एक [br]बहुत ही अनोखी घटना है 0:03:59.500,0:04:01.476 काफी स्तनधारियों के पास गोमक्खी होती है 0:04:01.500,0:04:04.309 मनुष्‍य, कुछ मनुष्य-सदृश [br]जानवरों के परिवार, 0:04:04.333,0:04:05.601 कुछ चमगादड़, 0:04:05.625,0:04:08.851 हाथी, छछूँदर, और छोटे चूहों [br]को भी माहवारी होती है 0:04:08.875,0:04:12.351 और माहवारी में केवल इतना होता है कि[br]दिमाग अंडाशय को अंडे देने के लिए 0:04:12.375,0:04:14.476 सक्रिय करता है 0:04:14.500,0:04:15.768 एस्ट्रोजन निकलता है 0:04:15.792,0:04:18.226 और इससे गर्भाशय के अस्तर का[br]निर्माण शुरू हो जाता है, 0:04:18.250,0:04:20.393 जीवकोष पर जीवकोष, ईंटों की तरह 0:04:20.417,0:04:23.601 और क्या होगा अगर आप बिना गारा के[br]ईंटों की दीवार इतनी ऊँची बना देंगे? 0:04:23.625,0:04:24.893 वह अस्थिर होगी 0:04:24.917,0:04:26.518 क्या होता है जब आप[br]अंडे देते हैं? 0:04:26.542,0:04:28.684 एक हार्मोन बनता है जिसे[br]प्रोजेस्टेरोन कहते हैं 0:04:28.708,0:04:32.976 जो प्रोगेस्टेशनल होता है, [br]यह गर्भाशय को तैयार करता है 0:04:33.000,0:04:36.226 यह गारा की तरह काम करता है, [br]और उन ईंटों को साथ में रखता है 0:04:36.250,0:04:38.643 इससे कुछ बदलाव भी आते हैं 0:04:38.667,0:04:42.351 जो आरोपण के लिए अस्तर को अधिक[br]मेहमाननवाज बनाते हैं 0:04:42.375,0:04:43.763 यदि कोई गर्भावस्था नहीं होती, 0:04:43.773,0:04:44.602 (हूँश) 0:04:44.602,0:04:45.851 अस्तर बाहर आ जाता है, 0:04:45.875,0:04:48.976 रक्त वाहिकाओं से खून बहता है, [br]और उसे महवारी कहते हैं 0:04:49.000,0:04:51.309 और मुझे हमेशा यह बात[br]बहुत दिलचस्प लगती है 0:04:51.333,0:04:52.851 क्योंकि गोमक्खी के साथ, 0:04:52.875,0:04:56.059 गर्भाशय की परत को तैयार करने[br]के लिए अंतिम संकेत 0:04:56.083,0:04:58.809 वास्तव में भ्रूण से आता है 0:04:58.833,0:05:00.643 लेकिन माहवारी के साथ, 0:05:00.667,0:05:03.268 वह संकेत अंडाशय से आता है। 0:05:03.292,0:05:07.018 जैसे कि यह चुनाव हमारे[br]प्रजनन पथ में कोडित है 0:05:07.042,0:05:13.917 (वाहवाही और तालियाँ) 0:05:15.625,0:05:18.184 अच्छा, तो अब हमे पता है [br]कि खून क्यों आता है? 0:05:18.208,0:05:19.976 और काफी भारी मात्रा में आता है| 0:05:20.000,0:05:22.018 यह ३० से ९० मिलीलीटर खून होता है, 0:05:22.042,0:05:23.601 जोकि, एक से तीन औंस होता है, 0:05:23.625,0:05:24.893 और ज्यादा भी हो सकता है, 0:05:24.917,0:05:28.018 और मुझे पता है की ऐसा लगता है [br]जैसे यह और भी काफी ज्यादा है 0:05:28.042,0:05:29.309 मुझे पता है| 0:05:29.333,0:05:31.226 तो हमे इतना खून क्यों आता है? 0:05:31.250,0:05:34.434 और अगले चक्र तक यह वहाँ[br]क्यों नहीं रहता है, सही? 0:05:34.458,0:05:37.268 जैसे, आप गर्भवती नहीं हुई, तो यह[br]वहाँ क्यों नहीं रुक सकता? 0:05:37.292,0:05:40.934 अच्छा, जरा सोचो अगर हर महीने यह मोटा [br]और मोटा और मोटा होता चला जाये, ठीक, 0:05:40.958,0:05:43.684 जैसे, कल्पना करो कैसे सुनामी [br]की माहवारी की तरह होगा 0:05:43.708,0:05:45.351 (हँसी) 0:05:45.375,0:05:47.684 हम इसे दोबारा नहीं सोख सकते[br]क्योंकि यह बहुत 0:05:47.708,0:05:50.809 ज्यादा है| और यह ज्यादा इस लिए है क्योंकि [br]हमे एक मोटी गर्भाशय की 0:05:50.833,0:05:53.643 की अस्तर चाहिए, बहुत [br]ही विशिष्ट वजह के लिए| 0:05:53.667,0:05:59.143 गर्भावस्था हमारे शरीर पर एक [br]महत्वपूर्ण जैविक टोल डालती है। 0:05:59.167,0:06:00.809 मातृ मृत्यु दर होता है, 0:06:00.833,0:06:02.476 स्तनपान का टोल होता है 0:06:02.500,0:06:06.559 और बच्चे को पालने का टोल होता है[br]जब तक वह स्वतंत्र नहीं हो जाता 0:06:06.583,0:06:07.851 और विकास-- 0:06:07.875,0:06:10.893 (हँसी) 0:06:10.917,0:06:13.143 वह दूसरों की तुलना में कुछ[br]के लिए लंबा चलता है 0:06:13.167,0:06:15.643 (हँसी) 0:06:15.667,0:06:19.101 लेकिन विकास जोखिम-लाभ अनुपात [br]के बारे में जानता है। 0:06:19.125,0:06:23.726 और इसलिए विकास लाभकारी परिणाम[br]के मौके को अधिकतम करना चाहता है। 0:06:23.750,0:06:26.559 और एक लाभकारी परिणाम के मौके को [br]आप अधिकतम कैसे करेंगे? 0:06:26.583,0:06:28.768 आप उच्चतम गुणवत्ता वाले भ्रूण[br]की कोशिश करेंगे 0:06:28.792,0:06:31.018 और आप उच्चतम गुणवत्ता [br]वाले भ्रूण कैसे पाएंगे? 0:06:31.042,0:06:32.893 उनको इसके लिए मेहनत करनी पड़ेगी| 0:06:32.917,0:06:35.351 आप उन्हें एक बाधा कोर्स देते हैं। 0:06:35.375,0:06:38.726 तो सदियों से जो[br]हम विकसित हुए हैं, 0:06:38.750,0:06:41.393 यह गर्भाशय में थोड़ा [br]हथियारों की दौड़ की तरह है, 0:06:41.417,0:06:43.893 अस्तर गाढ़ा, और मोटा,[br]और मोटा होता चला जा रहा है 0:06:43.917,0:06:45.684 और भ्रूण अधिक आक्रामक हो रहा है 0:06:45.708,0:06:47.185 जब तक विश्राम[br]तक पहुँच नहीं जाते 0:06:47.209,0:06:49.976 अस्तर के साथ जो[br]हमारे पास गर्भाशय है। 0:06:50.000,0:06:51.726 तो हमारे पास यह मोटी[br]गर्भाशय अस्तर है 0:06:51.750,0:06:53.934 और अब इसे बाहर आना है, 0:06:53.958,0:06:56.059 और आप रक्तस्राव कैसे रोकते हैं? 0:06:56.083,0:06:58.476 जैसे, आप नाक का ख़ून रोकने[br]के लिए उसे दबाते हैं, 0:06:58.500,0:07:00.809 यदि आपकी टांग काट जाए,[br]तो आप उस पर दबाव डालते हैं 0:07:00.833,0:07:02.684 हम दबाव डालकर खून बहना बंद करते हैं। 0:07:02.708,0:07:04.309 जब हमे माहवारी होती है, 0:07:04.333,0:07:06.434 गर्भाशय की परत[br]पदार्थ छोड़ती है 0:07:06.458,0:07:09.476 जो प्रोस्टाग्लैंडिंस और अन्य [br]भड़काऊ मध्यस्थों जैसे 0:07:09.500,0:07:11.726 रसायनों में बदलते हैं| 0:07:11.750,0:07:13.768 और वे गर्भाशय की ऐंठन को कम करते हैं, 0:07:13.792,0:07:15.851 वे उन रक्त वाहिकाओं पर[br]इसका दबाव बनाते हैं 0:07:15.875,0:07:17.559 बहता खून रोकने के लिए 0:07:17.583,0:07:19.774 वे गर्भाशय में रक्त का प्रवाह[br]भी बदल सकते हैं 0:07:19.798,0:07:22.851 और सूजन का कारण भी बन सकते है[br]जिससे दर्द और भी बदतर हो जाता है 0:07:22.875,0:07:26.351 अब काप कहेंगे,"ठीक है, [br]कितना दबाव बनता है?" 0:07:26.375,0:07:29.434 और पढाई से जहां कुछ [br]अविश्वसनीय महिलाओं ने 0:07:29.458,0:07:31.476 स्वेच्छा किया है[br]दबाव कैथिटर को अपने 0:07:31.500,0:07:32.768 गर्भाशय में [br]रखने के लिए 0:07:32.792,0:07:35.101 जो वह अपनी पूरी महवारी [br]के दौरान में पहनती हैं-- 0:07:35.125,0:07:38.268 भगवान उनका भला करे--क्योंकि उनके [br]बिना हमे यह ज्ञात नहीं होता, 0:07:38.292,0:07:40.226 और यह बहुत जरूरी ज्ञान है, 0:07:40.250,0:07:43.059 क्योंकि जो दबाव गर्भाशय पर बनता है 0:07:43.083,0:07:44.351 माहवारी के दौरान 0:07:44.375,0:07:46.476 १२० मिलीमीटर का पारा है| 0:07:46.500,0:07:47.893 "वह क्या है," आप कहेंगे| 0:07:47.917,0:07:50.726 खैर, यह दबाव की मात्रा तब [br]उत्पन्न होती है, जब 0:07:50.750,0:07:53.268 श्रम के दूसरे चरण के दौरान[br]आप धक्का देते हो| 0:07:53.292,0:07:54.434 (श्रोता हांफते हुए) 0:07:54.458,0:07:55.726 ठीक| 0:07:55.750,0:07:58.893 जो, आप में से जिन लोगों की बिना [br]औषधि के डिलीवरी नहीं हुई है 0:07:58.917,0:08:01.309 ऐसा लगता है, जैसे रक्तचाप कफ 0:08:01.333,0:08:03.619 उतना तंग नहीं है [br]जितना की वह शुरू में था| 0:08:03.643,0:08:05.018 लेकिन यह अभी भी काफी तंग है, 0:08:05.042,0:08:06.393 और आप चाहेंगे[br]यह बंद हो जाए| 0:08:06.417,0:08:08.559 तो उस तरह से यह अलग है, ठीक? 0:08:08.583,0:08:12.476 अगर आप माहवारी के दर्द के [br]बारे में सोचना शुरू करें, 0:08:12.500,0:08:15.101 हम नहीं कहेंगे कि किसी को [br]विद्यालय नहीं जाना चाहिए 0:08:15.125,0:08:17.934 क्योंकि वे श्रम के दूसरे चरण में थे[br]और धक्का लगा रहे थे, 0:08:17.958,0:08:19.309 हम उन्हें कमज़ोर[br]नहीं कहेंगे| 0:08:19.333,0:08:22.101 जैसे की,"हे मेरे भगवान्, तुम यहाँ[br]तक पहुँच गए," ठीक? 0:08:22.125,0:08:23.143 (हँसी) 0:08:23.167,0:08:25.601 और हम दर्द नियंत्रण से इनकार नहीं करेंगे 0:08:25.625,0:08:29.101 उन महिलाओं को जिन्हें[br]श्रम का विशिष्ट दर्द होता है, है ना? 0:08:29.125,0:08:32.559 तो हमारे लिए जरूरो है की हम इस दर्द [br]को "साधारण" की जगह "विशिष्ट" कहें 0:08:32.583,0:08:35.518 क्योंकि जब हम इसे साधरण कहते हैं [br]तो इसे नजरअंदाज करना आसान है 0:08:35.542,0:08:39.018 यह कहने की बजाय कि यह विशिस्ठ है[br]और हमें इसे संबोधित करना चाहिए। 0:08:39.042,0:08:43.518 और हमारे पास कुछ तरीके हैं[br]माहवारी के दर्द को दूर करने के लिए। 0:08:43.542,0:08:45.643 एक तरीका है जिसे हम टेन्स इकाई कहते हैं 0:08:45.667,0:08:47.476 जिसे आप अपने कपड़ो के नीचे पहन सकते हैं 0:08:47.500,0:08:50.601 और यह नसों और मांसपेशियों को एक[br]विद्युत आवेग भेजता है 0:08:50.625,0:08:52.434 और कोई नहीं जानता [br]यह कैसे काम करता है, 0:08:52.458,0:08:54.976 लेकिन हमें लगता है[br]यह दर्द के सिद्धांत का द्वार है, 0:08:55.000,0:08:56.559 जो प्रतिहिंसा है। 0:08:56.583,0:09:00.351 यही कारण है कि यदि आप अपने आप [br]को चोट पहुँचाते हैं, तो आप इसे रगड़ते हैं। 0:09:00.375,0:09:04.184 कंपन आपके मस्तिष्क की तरफ [br]दर्द की तुलना में तेजी से यात्रा करता है 0:09:04.208,0:09:05.559 हमारे पास दवाएँ भी हैं 0:09:05.583,0:09:08.351 जिन्हे हम नॉनस्टेरॉइडल [br]भड़काऊ विरोधी दवाएं कहते हैं 0:09:08.375,0:09:12.143 और वे प्रोस्टाग्लैंडिंस को [br]रिहा होने से रोकती हैं। 0:09:12.167,0:09:16.059 वह माहवारी का दर्द ८० प्रतिशत[br]औरतों के लिए कम कर सकती हैं| 0:09:16.083,0:09:19.851 वे रक्त की मात्रा को भी ३० से ४० [br]प्रतिशत तक कम कर सकती हैं| 0:09:19.875,0:09:22.268 और वह माहवारी दस्त में मदद करती हैं| 0:09:22.292,0:09:24.851 और हमारे पास हार्मोनल गर्भनिरोधक भी हैं, 0:09:24.875,0:09:27.143 जो हमारी गर्भाशय की परत को पतला करती हैं, 0:09:27.167,0:09:29.476 जिससे प्रोस्टाग्लैंडिंस का [br]उत्पादन कम होता है 0:09:29.500,0:09:32.851 और कम रक्त के साथ,[br]ऐंठन की आवश्यकता कम होती है। 0:09:32.875,0:09:35.643 अब, यदि वे उपचार आपको विफल करते हैं - 0:09:35.667,0:09:37.893 और शब्दों के चयन [br]का उपयोग करना महत्वपूर्ण है, 0:09:37.917,0:09:40.309 क्योंकि हम इलाज में कभी असफल नहीं होते, 0:09:40.333,0:09:42.934 उपचार हमें विफल करता है। 0:09:42.958,0:09:45.101 यदि उपचार आपको विफल करता है, 0:09:45.125,0:09:46.602 आप उन लोगों में से हो सकते हैं 0:09:46.626,0:09:50.684 जिनके पास नॉनस्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी[br]के लिए प्रतिरोध है। 0:09:50.708,0:09:52.268 हम समझते नहीं हैं, 0:09:52.292,0:09:54.393 लेकिन कुछ जटिल तंत्र हैं 0:09:54.417,0:09:57.976 कि वे दवाएं कुछ औरतों[br]पर काम क्यों नहीं करतीं| 0:09:58.000,0:10:01.309 यह भी हो सकता है की आपके पास 0:10:01.333,0:10:03.726 दर्दनाक माहवारी की कोई और वजह हो| 0:10:03.750,0:10:06.434 आपको एक अवस्था हो सकती है जिसे[br]एंडोमेट्रियोसिस कहते हैं, 0:10:06.458,0:10:09.518 जहां गर्भाशय की परत[br]श्रोणि गुहा की ओर बढ़ती है, 0:10:09.542,0:10:13.101 जो सूजन, और निशान ऊतक और आसंजन[br]का कारण बनती है| 0:10:13.125,0:10:16.518 और कुछ अन्य तंत्र हो सकते हैं जो [br]अभी हमारी समझ से बाहर हैं, 0:10:16.542,0:10:19.726 क्योंकि यह एक संभावना है [br]कि दर्द की बाधाएँ अलग हो 0:10:19.750,0:10:22.434 बहुत जटिल जैविक तंत्रों के कारण| 0:10:22.458,0:10:25.643 लेकिन हम वह तभी जान पायेंगे जब हम [br]इसके बारे में बात करेंगे 0:10:25.667,0:10:28.768 यह नारीवाद का कार्य नहीं होना चाहिए 0:10:28.792,0:10:30.934 यह जानने के लिए कि हमारा शरीर[br]कैसे काम करता है| 0:10:30.958,0:10:32.226 नहीं होना चाहिए-- 0:10:32.250,0:10:37.768 (तालियाँ) 0:10:37.792,0:10:41.268 यह नारीवाद का कार्य नहीं होना चाहिए 0:10:41.292,0:10:43.875 मदद मांगने के लिए जब आप पीड़ित हैं| 0:10:45.250,0:10:49.833 माहवारी की वर्जनाओं का युग खत्म हो गया है| 0:10:50.583,0:10:55.309 (वाहवाही और तालियाँ) 0:10:55.333,0:10:57.476 यहां एकमात्र अभिशाप यह है कि 0:10:57.500,0:11:01.101 बाकी आधी आबादी को समझाने [br]की क्षमता चाहिए 0:11:01.125,0:11:05.518 कि वही जैविक मशीनरी जो[br]प्रजाति को समाप्त होने से बचाती है 0:11:05.542,0:11:08.018 जो हमें वह सब देती है जो हमारे पास है, 0:11:08.042,0:11:10.601 किसी तरह गन्दी और विषैली है| 0:11:10.625,0:11:13.184 और मैं इसके पक्ष में नहीं हूँ 0:11:13.208,0:11:18.893 (तालियाँ) 0:11:18.917,0:11:21.351 और इस शाप को कैसे तोड़ें? 0:11:21.375,0:11:22.934 ज्ञान के माध्यम से| 0:11:22.958,0:11:24.226 धन्यवाद 0:11:24.250,0:11:29.458 (वाहवाही और तालियाँ)