1 00:00:00,227 --> 00:00:03,087 ♪ [संगीत] ♪ 2 00:00:06,068 --> 00:00:07,888 अर्थशास्त्र के सिद्धान्त 3 00:00:08,024 --> 00:00:11,394 विचारों का अर्थशास्त्र 4 00:00:13,410 --> 00:00:15,600 [अलेक्स] हमारे पिछले वीडियो में, हमने देखा है 5 00:00:15,600 --> 00:00:19,102 की कैसे पूंजी संग्रहण से कैच-अप विकास को बढ़ावा मिल सकता है, 6 00:00:19,102 --> 00:00:21,416 मगर पूंजी संग्रहण तब कम प्रभावी हो जाता है 7 00:00:21,556 --> 00:00:23,331 जब देश समृद्ध होने लगते हैं। 8 00:00:23,331 --> 00:00:25,280 अग्रणी देश विकसित होते हैं 9 00:00:25,280 --> 00:00:27,970 अधिक और बेहतर विचारों के विकास से, मगर कैसे? 10 00:00:29,100 --> 00:00:31,430 हमें अधिक और बेहतर विचार कैसे आ सकते हैं? 11 00:00:31,800 --> 00:00:35,180 व्यक्तिगत रूप से , अच्छा विचार... एक तरह से शायद अनायास आया लग सकता है। 12 00:00:35,260 --> 00:00:37,550 शायद वह नहाते समय आपके दिमाग़ में आए 13 00:00:37,550 --> 00:00:39,608 या ठीक नींद में पलकें बंद होने से पहले। 14 00:00:40,790 --> 00:00:44,780 मगर जब हम ठहर कर समष्टि के स्तर पर नए विचार निर्माण के बारे में सोचते हैं, 15 00:00:44,780 --> 00:00:48,210 तब यह निश्चय ही अकस्मात नहीं होता। 16 00:00:48,690 --> 00:00:51,520 अधिक विचार आने के लिए कुछ मुख्य घटक हैं। 17 00:00:52,440 --> 00:00:56,060 विचार अनायास ही वरदान की तरह आकाश से नहीं गिरते। 18 00:00:56,060 --> 00:00:59,451 वे अच्छी संस्थाओं की ज़मीन में ही उगते हैं। 19 00:01:00,926 --> 00:01:03,970 अपनी बात समझाने के लिए मैं एक कहानी सुनाता हूँ। 20 00:01:03,970 --> 00:01:06,730 आपने शायद कभी फ़्लाइंग शटल का नाम नहीं सुना होगा, 21 00:01:06,730 --> 00:01:08,880 मगर यह औद्योगिक क्रान्ति के सबसे महत्वपूर्ण 22 00:01:08,880 --> 00:01:11,050 आविष्कारों में से एक थी । 23 00:01:11,200 --> 00:01:13,600 फ़्लाइंग शटल ने करघों को सुधारा, 24 00:01:13,600 --> 00:01:16,680 जिससे कपड़े जल्दी और कम कीमत में बनाना संभव हो सका, 25 00:01:17,170 --> 00:01:18,440 और उससे यह संभव हुआ कि 26 00:01:18,440 --> 00:01:21,599 दुनिया भर में लोग साफ़ नए कपड़े पहन सकें। 27 00:01:22,570 --> 00:01:25,670 पहली बार, फ़ैशन ऐसी चीज़ हो गई 28 00:01:25,670 --> 00:01:28,120 जो कि केवल बहुत अमीर लोगों के लिए नहीं थी। 29 00:01:28,420 --> 00:01:31,460 फ़्लाइंग शटल का आविष्कार जॉन के ने किया था। 30 00:01:32,930 --> 00:01:35,000 और के को अपने इस प्रयास के लिए क्या मिला? 31 00:01:35,360 --> 00:01:37,500 जिन बुनकरों ने यह सोचा कि के का आविष्कार 32 00:01:37,500 --> 00:01:39,200 उन्हें बेकार कर देगा... 33 00:01:39,200 --> 00:01:41,240 उन्होंने नए करघे तोड़ दिये, 34 00:01:41,240 --> 00:01:44,132 और के के घर को जला डाला। 35 00:01:45,270 --> 00:01:48,440 औद्योगिक क्रान्ति शुरू करने और विश्व को बेहतर बनाने के 36 00:01:48,440 --> 00:01:52,260 सबसे महत्वपूर्ण आविष्कारों में एक के निर्माण के बावजूद, 37 00:01:52,260 --> 00:01:55,840 के, अपनी जान बचाने के लिए फ़्रांस भाग गया, 38 00:01:55,840 --> 00:01:57,710 जहां वह ग़रीबी में मर गया। 39 00:01:57,710 --> 00:01:59,290 आपके बारे में तो नहीं जनता, 40 00:01:59,290 --> 00:02:01,750 मगर अगर मैंने देखा कि के के साथ क्या हुआ, 41 00:02:01,940 --> 00:02:04,656 मैं अपने आविष्कार करने के लिए बहुत उत्सुक नहीं होऊंगा। 42 00:02:05,310 --> 00:02:07,750 के की कहानी की तुलना करते हैं 43 00:02:07,750 --> 00:02:10,430 वर्तमान काल के अन्वेषक। स्टीव जॉब्स से। 44 00:02:10,430 --> 00:02:13,740 अपने आविष्कारों से, न केवल उसने बहुत कमाई की 45 00:02:13,880 --> 00:02:16,210 बल्कि उसे बहुत से सांस्कृतिक पुरस्कार भी मिले। 46 00:02:16,330 --> 00:02:20,500 जॉब्स एक आइकन बन गया जिसकी लोग नकल करना चाहते थे। 47 00:02:21,050 --> 00:02:24,180 इसके पीछे संस्थाएं और प्रोत्साहन था। 48 00:02:24,500 --> 00:02:27,020 संयुक्त राष्ट्र की आज की संस्थाओं ने सक्षम किया है 49 00:02:27,020 --> 00:02:29,740 उद्यमियों के लिए एक अद्भुत वातावरण को 50 00:02:29,950 --> 00:02:32,436 जिसमें नए विचार निर्मित और विकसित होते हैं। 51 00:02:33,350 --> 00:02:36,570 अगर संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में आपके पास कोई विचार हो, 52 00:02:36,570 --> 00:02:41,090 अमेरिकन संस्थाएं उस विचार के आगे बढ़ाने के लिए अच्छी प्रेरणाएँ देती हैं। 53 00:02:41,090 --> 00:02:43,890 आपको यहाँ पर इंक्यूबेटर और उद्यम पूंजीवादी मिलेंगे 54 00:02:43,890 --> 00:02:46,130 जो आपको व्यापार शुरू करने में मदद कर सकते हैं, 55 00:02:46,130 --> 00:02:48,180 आपके विचार की रक्षा के लिए कानून होंगे, 56 00:02:48,180 --> 00:02:50,800 एक संस्कृति होगी जो नवोन्मेषियों को सम्मान देगी, 57 00:02:51,410 --> 00:02:54,640 और वे बाज़ार होंगे जो अच्छा पारितोषिक देंगे 58 00:02:54,640 --> 00:02:57,470 अगर आपका विचार ग्राहकों के लिए आकर्षक हुआ तो। 59 00:02:57,470 --> 00:03:00,660 जॉन के केवल ऐसी दुनिया का सपना ही देख सकता था 60 00:03:00,890 --> 00:03:02,920 जहां वह अपने काम से लाभ उठा सकता। 61 00:03:03,120 --> 00:03:05,760 संयुक्त राष्ट्र में और अधिकांश विश्व में आजकल, 62 00:03:05,760 --> 00:03:08,420 लाभ के लिए विचार उत्पन्न किए जाते हैं। 63 00:03:08,940 --> 00:03:11,800 संयुक्त राष्ट्र में शोध और विकास में सत्तर प्रतिशत निवेश 64 00:03:11,800 --> 00:03:14,900 निजी क्षेत्र द्वारा निधिबद्ध होता है, 65 00:03:14,900 --> 00:03:17,480 और इससे भी अधिक प्रतिशत निजी रूप से निधिबद्ध होता है 66 00:03:17,480 --> 00:03:19,500 जापान जैसी जगहों में। 67 00:03:19,500 --> 00:03:21,810 तो, हालांकि कोई व्यक्तिगत विचार एक तरह से 68 00:03:21,810 --> 00:03:23,860 केवल सौभाग्य लग सकता है, 69 00:03:24,170 --> 00:03:27,170 हम देखते हैं कि विचार ऐसी जगहों से आते हैं 70 00:03:27,170 --> 00:03:31,390 जहां विचारों के निर्माण और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए 71 00:03:31,390 --> 00:03:33,566 उचित स्थानों पर सही संस्थाएं हों। 72 00:03:34,670 --> 00:03:35,769 अगले वीडियो में, 73 00:03:35,769 --> 00:03:38,380 हम एक विशिष्ट संस्था को देखेंगे 74 00:03:38,380 --> 00:03:41,722 जो कि विचारों और पेटेंटों के निर्माण के लिए प्रसिद्ध है। 75 00:03:42,510 --> 00:03:44,340 हम चर्चा करेंगे संरक्षण के लेन-देन 76 00:03:44,340 --> 00:03:47,540 बनाम विचारों के साझा करने की। 77 00:03:48,250 --> 00:03:52,180 और नए विचारों के निर्माण में सरकार क्या भूमिका निभा सकती है? 78 00:03:53,780 --> 00:03:56,066 [वाचक] "अभ्यास के कुछ प्रश्न" करना ना भूलें 79 00:03:56,066 --> 00:03:58,036 ताकि यह वीडियो याद रहे। 80 00:03:58,036 --> 00:03:59,805 या, अगर आप आगे बढ्ने को तैयार हैं, 81 00:03:59,805 --> 00:04:02,104 तो अगले वीडियो के लिए क्लिक करें। 82 00:04:04,945 --> 00:04:07,543 आप MRUniversity.com पर जा कर 83 00:04:07,543 --> 00:04:10,513 वीडियो और संसाधनों की हमारी पूरी लाइब्रेरी देख सकते हैं।