0:00:00.660,0:00:02.239 [ब्रायन जेनिस्निक] मैं तैयार हूं. 0:00:02.239,0:00:03.589 [कैमरामैन ] आप तैयार हो ? 0:00:03.589,0:00:05.020 मेरा मतलब आप चाहें ,जो भी. 0:00:05.020,0:00:06.920 मैं सूनी कॉलेज में पढ़ा रहा था. 0:00:06.920,0:00:08.490 न्‍यूयार्क श‍हर के ठीक बाहर. 0:00:08.490,0:00:10.490 और एक विद्यार्थी जो कभी नहीं आता था. 0:00:10.490,0:00:11.740 कोई बड़ी बात नहीं. 0:00:11.740,0:00:13.530 वह मेरी दोपहर की कक्षा में आया, 0:00:13.550,0:00:15.249 और बोला, "मैं सिर्फ इस फॉर्म पर 0:00:15.249,0:00:16.714 आपसे हस्‍ताक्षर चाहता हूँ." 0:00:16.714,0:00:18.634 "मुझे कक्षा छोड़ने की अनुमति के लिए" 0:00:18.634,0:00:20.684 मैंने कहा, "तुम पूरे सत्र यहां नहीं आए," 0:00:20.684,0:00:22.719 "मैं अंतिम दिन तुम्‍हें निकाल नहीं सकता" 0:00:22.719,0:00:24.634 "तुम मेरी कक्षा में अनुत्‍तीर्ण हो गये हो" 0:00:24.634,0:00:26.435 वह बोला "फॉर्म पर हस्‍ताक्षर करो." 0:00:26.435,0:00:28.314 मैंने कहा "यह तुम्‍हारी कक्षा भी नहीं है." 0:00:28.314,0:00:29.234 "मैं पढ़ा रहा हूँ" 0:00:29.234,0:00:30.934 "वहां बीस विद्यार्थी यह देख रहे थे." 0:00:30.934,0:00:32.808 तब व‍ह मेरे मुंह के और पास आ गया. 0:00:33.564,0:00:35.184 तो किसी क्षण मुझे उठना पड़ा 0:00:35.184,0:00:36.724 उसने अपने सीने से मुझे मारा, 0:00:37.054,0:00:38.694 और मुझे दीवार पर पटक दिया. और बोला, 0:00:39.364,0:00:41.724 "इस कमबख्‍त फॉर्म पर हस्‍ताक्षर करो." 0:00:41.814,0:00:43.084 तो उसने ऐसा किया और 0:00:43.274,0:00:45.213 मेरी मेज का सारा सामान ग‍िरा दिया. 0:00:45.213,0:00:47.393 और बोला, "तुम वास्‍तविक अध्‍यापक नहीं हो." 0:00:47.393,0:00:48.954 "तुम एक कला अध्‍यापक हो." 0:00:48.954,0:00:50.314 "तुम सब खि‍झाते हो" 0:00:50.314,0:00:51.574 "कला खि‍झाती है." 0:00:51.664,0:00:53.180 मैंने उसे अनुत्‍तीर्ण कर दिया. 0:00:53.180,0:00:54.300 मैंने विद्यार्थी को अनुत्‍तीर्ण कर दिया. 0:00:58.140,0:01:01.550 मैं सोचता हूं यह शायद यह कोई कल्‍पना थी. 0:01:01.550,0:01:03.430 न्‍यूयॉर्क में कलाकार होना. 0:01:05.580,0:01:08.180 कुछ हद तक मैं महसूस करता हूं क‍ि 0:01:08.180,0:01:10.440 मैं उस कल्‍पना को जी रहा हूं. 0:01:11.110,0:01:12.650 मैं प्रतिदिन कार्य करता हूं. 0:01:12.860,0:01:15.000 अद्भुत लोगों ,अद्भुत संस्‍थानों के साथ 0:01:15.010,0:01:16.090 काम करता हूं. 0:01:16.600,0:01:18.720 पर दूसरी ओर अभ्‍यास होने और 0:01:18.730,0:01:20.429 न्‍यूयॉर्क में होने की वास्‍तविकता 0:01:20.529,0:01:22.720 सदैव लोगों की अपेक्षा को पूरा नहीं करती. 0:01:23.400,0:01:25.999 यह वास्‍तव में कलाकार पर निर्भर करता है 0:01:26.569,0:01:29.029 कि वह काम करे और उस काम का खर्च भी उठाये. 0:01:29.139,0:01:31.670 आप कलाकार बनने के लिए सब कुछ दे डालते हो 0:01:31.690,0:01:33.669 और आप आर्थिक रूप से निश्‍चिंत हो जाते हो. 0:01:38.929,0:01:40.889 मैं ऐसी परियोजनाएं करता हूं जहां 0:01:41.040,0:01:43.240 मैं हजारों चीजें एकत्रित करता हूं. 0:01:43.249,0:01:45.229 मैं उन्‍हें व्‍यवस्थित करता हूं और 0:01:45.229,0:01:46.759 उनकी तस्‍वीरें लेता हूं, 0:01:46.759,0:01:47.979 उन्‍हे सरकाता हूं, 0:01:47.979,0:01:49.378 अधि‍ष्‍ठापन बनाता हूं. 0:01:50.959,0:01:52.939 मुझे जीववाद का यह विचार पसंद है कि 0:01:52.939,0:01:54.329 एक निर्जीव वस्‍तु में 0:01:54.329,0:01:55.989 एक आत्‍मा या व्‍यक्तित्‍व है. 0:01:57.400,0:01:59.410 मैं सोचता हूं क‍ि मैं इन वस्‍तुओं को 0:01:59.450,0:02:01.630 प्राप्‍त करने में रहस्‍य और 0:02:01.630,0:02:03.370 साहसिक कारनामे की ओर 0:02:03.370,0:02:05.470 सचमुच आ‍कर्षित हो गया था. 0:02:06.330,0:02:08.580 कला जगत में यह बहुत आसान है कि आपको 0:02:08.580,0:02:10.620 लगता है क‍ि आपसे काम हो गया और 0:02:10.620,0:02:12.230 वास्‍तव में आपने काम किया ही नहीं 0:02:12.870,0:02:14.510 मेरा मतलब आपको संस्‍थान से 0:02:14.520,0:02:16.080 बहुत सहयोग मिलता है, 0:02:16.620,0:02:18.839 पर उससे बहुत कम आर्थिक लाभ होता है. 0:02:20.269,0:02:22.169 मुझे याद है मेरा एक प्रदर्शन था, 0:02:22.169,0:02:23.579 एक वीथिका के साथ, 0:02:25.099,0:02:27.139 और मैंने विशाल अधि‍ष्‍ठापन बनाया, 0:02:27.139,0:02:28.969 मैंने मूर्तियां बनाना प्रारंभ किया, 0:02:28.969,0:02:31.140 ऊँचे स्‍तंभ, जिनमें वस्‍तुएं जड़ी गयी थी. 0:02:31.140,0:02:33.170 यदि मैं उनको बेचता तो मैं बस उन्‍हें 0:02:33.170,0:02:34.430 एक ओर कर देता, 0:02:34.430,0:02:36.290 और जिसे भी चाहिए उसे भेज देता. 0:02:36.290,0:02:37.880 मुझे धनादेश दो और तुम ये 0:02:37.880,0:02:39.200 स्‍तंभ ले जा सकते हो. 0:02:39.941,0:02:41.481 मैंने उन्‍हें बनाना प्रारंभ किया 0:02:41.481,0:02:43.251 संविरचना दल मुझसे आकर मिला 0:02:43.251,0:02:44.911 और बोला हमें एक समस्‍या है 0:02:44.911,0:02:45.931 मैंने पूछा क्‍या 0:02:45.931,0:02:47.351 वे बोले हमें डर है क‍ि 0:02:47.351,0:02:49.031 आपका स्‍तंभ गिर जावेगा 0:02:49.031,0:02:50.800 और किसी को मार डालेगा 0:02:51.720,0:02:53.691 तो मैंने पूछा ठीक है इसका क्‍या हल है 0:02:53.731,0:02:55.511 वे बोले हमें स्‍तंभ का न‍िचला हिस्‍सा 0:02:55.511,0:02:57.541 कंक्रीट की जमीन से पेंच से जोड़ना होगा 0:02:57.621,0:02:58.911 मैंने पूछा काम होने पर 0:02:58.911,0:03:00.611 हम उन पेंचों को निकालेंगे कैसे 0:03:00.611,0:03:02.601 वे बोले हम बस उसे नष्‍ट कर देंगे 0:03:02.601,0:03:03.490 तो मैंने कहा 0:03:03.490,0:03:04.851 ओह! मेरे स्‍तंभ जिन्‍हें मैं 0:03:04.851,0:03:06.836 बेच सकता हूं, वे तो गये काम से 0:03:06.836,0:03:08.781 मुझे उनको नष्‍ट करना पड़ेगा 0:03:08.790,0:03:10.750 मैं वाकई जो बना रहा था उससे 0:03:10.750,0:03:12.579 एक कदम पीछे हटना चाहता था 0:03:12.579,0:03:14.699 ताकि वास्‍तव में एक नयी दिशा खोज सकूं 0:03:14.699,0:03:16.329 मुझे एक अवकाश चाहिए था 0:03:19.420,0:03:21.330 मुझे याद है जब मैंने लोगों से कहा 0:03:21.330,0:03:23.000 मैं स्‍वीडन जा रहा हूं 0:03:23.000,0:03:24.650 वे बोले तुम्‍हारी तो निकल पड़ी 0:03:25.920,0:03:27.690 स्‍वीडन सपनों की भूमि है 0:03:27.690,0:03:29.410 जहां कोई आर्थिक चिंताएं नहीं हैं 0:03:29.880,0:03:31.350 आपको स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं की 0:03:31.350,0:03:33.340 फिक्र करने की आवश्‍यकता नहीं है 0:03:33.340,0:03:34.610 आप यहां पहुंचते हो 0:03:34.610,0:03:37.040 और तब आप यहां तीस प्रदर्शनियां लगा सकते हो 0:03:37.130,0:03:39.290 जिस समस्‍या का मुझे सामना करना पड़ा 0:03:39.290,0:03:41.560 वह यह थी क‍ि मैं स्‍वीडिश भाषा नहीं बोलता 0:03:41.560,0:03:42.650 तो जब मैं कहता 0:03:42.650,0:03:43.920 मैं एक कलाकार हूं 0:03:43.920,0:03:45.680 मुझे अपना मुफ्त का पैसा दे दो 0:03:46.170,0:03:46.930 वे कहते 0:03:46.930,0:03:48.759 ठीक है ये तीस फॉर्म हैं स्‍वीडिश में 0:03:48.759,0:03:50.110 किस्‍मत तुम्‍हारा साथ दे 0:03:52.890,0:03:54.410 मैं स्‍वीडन के इस पहलू से 0:03:54.410,0:03:55.710 सचमुच आकर्षित हुआ 0:03:56.930,0:04:00.200 जहां किसी का व्‍यवसाय उसकी पहचान से इतना 0:04:00.290,0:04:01.650 कस के बंधा नहीं होता 0:04:05.240,0:04:07.450 तो मैंने बहुत सारी क्रियाओं में भाग लिया 0:04:09.440,0:04:11.220 जो आम तौर पर स्‍वीडिश थीं 0:04:13.820,0:04:15.880 जाहिर है लंबी पदयात्रा एक बड़ी बात है 0:04:15.880,0:04:17.763 पर खासतौर से छत्रक ढूंढना 0:04:18.163,0:04:19.883 और छत्रक की पहचान करना सीखना 0:04:20.374,0:04:22.404 मुझे याद है एक बार राष्‍ट्रीय उद्यान से 0:04:23.264,0:04:25.504 नगर की ओर बस में लौटते हुए 0:04:25.673,0:04:26.933 बस में चालीस लोग थे 0:04:26.933,0:04:30.253 और हर व्‍यक्ति अपने छत्रक की तुलना कर रहा 0:04:30.253,0:04:32.073 था जो उन्‍हें उस दिन मिला 0:04:32.330,0:04:34.450 न्‍यूयॉर्क हर कोई सीधी बात करता है 0:04:34.450,0:04:36.390 आप बाहर जाते हो, किसी से मिलते हो 0:04:36.390,0:04:38.210 वे पूछते हैं आप क्‍या करते हो 0:04:38.210,0:04:39.590 और तब सवाल आते हैं 0:04:39.590,0:04:40.880 ब‍िना उन्‍हें सीधे पूछे 0:04:40.880,0:04:43.150 आप जो करते हैं उसमें कितने कामयाब हैं 0:04:43.150,0:04:45.080 मानों क्‍या आप मेरे जानने लायक हो 0:04:45.080,0:04:46.880 पर स्‍वीडन में आप बाहर जाते हो 0:04:46.880,0:04:48.130 और लोग पूछते हैं 0:04:48.130,0:04:50.050 आपकी पसंदीदा पेस्‍ट्री कौनसी है 0:04:52.290,0:04:54.850 वह मुझे स्‍वाभाविक लगता है‍ 0:04:54.970,0:04:56.710 पर हमारी संस्‍कृति में आज 0:04:56.830,0:04:58.730 यदि आप हर सप्‍ताह इंस्‍टाग्राम पर 0:04:58.730,0:05:00.150 पोस्‍ट नहीं कर रहे हो कि‍ 0:05:00.150,0:05:02.060 आप क्‍या कर रहे हो, कहां जा रहे हो 0:05:02.060,0:05:03.840 आप स्‍टूडियो में क्‍या कर रहे हो तो 0:05:03.840,0:05:05.780 लोग विशेष रूप से न्‍यूयॉर्क में कहते हैं 0:05:05.810,0:05:07.549 अरे वह अब कलाकार नहीं रहा 0:05:07.749,0:05:09.850 पर मैं मानता हूं कि इसको संभालने का 0:05:09.850,0:05:12.030 सबसे अच्‍छा तरीका है अपने भीतर झांकना 0:05:12.030,0:05:14.270 क्‍या हम अपने जीवन को जितना होना चाहिए 0:05:14.270,0:05:16.110 उससे अधिक कष्‍टमय बना रहे हैं 0:05:16.110,0:05:18.170 मुझे लगता है कि‍ यहां पर प्रश्‍न 0:05:18.170,0:05:20.570 यह है क‍ि यदि कुछ बहुत सरलता से म‍िल जाए 0:05:20.580,0:05:22.390 या बहुत आनंददायी हो 0:05:22.690,0:05:24.790 तो क्‍या यह एक काम की सफलता है? 0:05:32.100,0:05:34.120 मैंने एक नया काम प्रारंभ किया है 0:05:34.902,0:05:36.462 मैं एक च‍ित्रकार प्रकिया का 0:05:36.462,0:05:37.851 उपयोग कर रहा हूं 0:05:39.369,0:05:41.190 मैं सचमुच अपने काम में आनंद 0:05:41.240,0:05:43.000 और मुझे क्‍या प्रसन्‍न करता है 0:05:43.058,0:05:44.508 के बारे में सोच रहा हूं 0:05:45.850,0:05:47.050 इसमें एक स्थिरता है 0:05:47.340,0:05:49.580 मैं एक प्रकार से एक स्‍थान पर बैठा हुआ हूं 0:05:49.650,0:05:52.000 और अपने हाथ से एक क्रिया को दोहरा रहा हूं 0:05:52.453,0:05:54.263 मुझे लगता है कि मैं इसे ज‍ितना 0:05:54.263,0:05:56.412 एक शारीरिक स्‍थिरता बता रहा हूं 0:05:56.412,0:05:58.733 वहां एक तनावमुक्‍त 0:05:58.733,0:06:01.432 मानसिक स्‍थिरता भी हो सकती है 0:06:02.679,0:06:04.359 यह नया काम जो मैं कर रहा हूं 0:06:04.359,0:06:06.168 हो सकता है लोग इसे पसंद न करें 0:06:06.168,0:06:07.658 हो सकता है लोग कहें 0:06:07.658,0:06:09.099 अरे ब्रायन अब पहले जैसा 0:06:09.099,0:06:10.349 तनावग्रस्‍त नहीं रहा 0:06:10.349,0:06:12.049 वह स्‍वयं को यातना नहीं दे रहा 0:06:12.049,0:06:13.549 वह पूरे देश में पांच हजार 0:06:13.549,0:06:15.309 सबवे टाईल्‍स नहीं घसीट रहा है 0:06:16.504,0:06:18.054 हो सकता है क‍ि उम्र के साथ 0:06:18.054,0:06:19.764 थोड़ा अधिक भरोसा आ गया है 0:06:19.764,0:06:22.095 कुछ बनाने का जो बनाना मुझे सचमुच पसंद है 0:06:22.100,0:06:24.130 और तब हो सकता है उसे म‍िलने वाली 0:06:24.130,0:06:26.230 प्रतिक्र‍िया को लेकर अधिक चिंतित न होऊं 0:06:27.070,0:06:29.010 मैं सोचता हूं कि मैं एक ऐसे बिंदू पर 0:06:29.010,0:06:30.130 प‍हुंच गया हूं जहां 0:06:30.130,0:06:31.850 यदि मेरे पास अवसर न भी हों 0:06:31.850,0:06:33.850 तब भी मैं उस कला की रचना करूंगा 0:06:33.850,0:06:35.250 और मैं वन में रहने वाले 0:06:35.250,0:06:36.940 सिरफिरे व्‍यक्ति सा बन जाऊंगा 0:06:36.940,0:06:38.610 मैं लोगों को अपनी मिल्कियत से 0:06:38.610,0:06:39.714 हटने को कहूंगा 0:06:39.714,0:06:41.734 और वे कहेंगे ओह वह एक कलाकार था 0:06:41.734,0:06:43.584 उसने एक बार आर्ट21 क‍िया था 0:06:43.584,0:06:45.884 अब वह उस झोपड़ी में रहने वाला एक साधु है 0:06:47.230,0:06:48.650 मैं इस अनुभव से बारंबार 0:06:48.650,0:06:50.560 गुजरना चाहूंगा जहां मैं किसी से मिलूं 0:06:50.560,0:06:52.360 और वे कहें मध्‍यग्रीष्‍म आ रहा है 0:06:52.360,0:06:53.860 प्‍यारा स्‍वीडिश अवकाश 0:06:53.860,0:06:55.420 मैं कहूंगाा ओह मुझे पता है 0:06:55.420,0:06:56.830 वे कहेंगे पागलों की पार्टी 0:06:56.830,0:06:57.900 हम वन में जाते हैं 0:06:57.900,0:06:59.584 नग्‍न होकर चारों ओर दौड़ते हैं 0:06:59.584,0:07:01.074 मद्यपान और नृत्‍य करते हैं 0:07:01.434,0:07:03.366 लोग हाथी का भेस धरकर नृत्‍य करते हैं 0:07:03.536,0:07:04.594 मैंने कहा वॉव 0:07:04.784,0:07:07.001 वह कहता है मैं ऐसा एक समारोह कर रहा हूं 0:07:07.001,0:07:07.951 इस सप्‍ताहांत 0:07:07.961,0:07:09.841 मैं कहता हूं मैं भी कुछ नहीं कर रहा 0:07:09.841,0:07:10.991 मैं जाना चाहता हूं 0:07:10.991,0:07:12.729 आपको ऐसा समारोह ढूंढना होगा 0:07:12.729,0:07:13.872 जहां से न्‍यौता मिले 0:07:13.872,0:07:16.160 यद‍ि आपको बुलाते हैं तो आपका दिन शुभ हो