[पार्श्वस्वर] इस वीडियो का मुख्य रूप से लक्ष्य है शुन्य से सौ तक के अंकों को निश्चित व्यवस्था में लिखना किन्तु मैं यह एक रोचक तरीके से करने वाला हूँ, एक तरीका जो शायद हमें अंकों में ही कुछ नमूना दिखायेगा ! तो मुझे शुरू करने दो, तो मैं शुरू करता हूँ शून्य, एक, दो, तीन, चार, पांच, छेः ,सात, आठ, और नौ, और बदले में, जिसका हमें निश्चित रूप से पता है कि अगला अंक दस है जो मैं लिख सकता हूँ, परन्तु उसके बदले में मैं केवल इस सब को नक़ल करके चिपकाऊँगा। तो नकल करो और चिपकाओ यह सब और देखो यह हमारे लिए क्या करता है तो अब मैं वह करता हूँ, तो यह हमारी कैसे मदद करता है? अच्छा, हमें पता है कि अगला अंक 10 है , एक और तरीका है इसे सोचने का, यह एक के बाद शून्य है। उसके बाद का अंक कौन सा है? अच्छा, यह 11 है, जो एक के बाद एक है। उसके बाद का अंक कौन सा है? अच्छा, यह 12 है, जो एक के बाद दो है। और फिर 13, 14, 15, 16, 17, 18, और 19। तो यह काफी अच्छा था। जैसे मैं 10 से 19 की और गया, अंकों की यह अगली पंक्ति पहली जैसी ही दिखाई दी, तो, दूसरा अंक जो पीले में है पहले जैसा ही है, परन्तु फिर मैंने उसके आगे एक जामनी जोड़ दिया। और एक और तो ,इनमे से प्रत्येक अंक , जामनी वाला जो मैंने जोड़ा,वह 10 को प्रदर्शित करता है. तो,11 को 10 जमा 1 की तरह भी देखा जा सकता है , 12 को दस जमा 2 भी देखा जा सकता है आओ देखें क्या यह आगे भी चलता है तो,हम अंकों की एक और पंक्ति लेते तो,हम अंकों की एक और पंक्ति लेते हैं,मेरी प्रारम्भिक पंक्ति , और 19 के बाद मैं कहाँ पहुँचता हूँ? अच्छा तो निसंदेह 19 के बाद हमें 20 मिलता है तो 20 ,दो शून्य और फिर 21 ,22 ,23 ,24 ,25 ,26 ,27 ,28 ,29 . मेरे ख्याल से आपको यहां अब एक तरह का तरीका दिखने लगेगा। हम अगली पंक्ति के लिए क्या करेंगे? अच्छा तो,अब हम 30 में हैं तो पहला अंक 30, 30 जमा शून्य है , 30 जमा एक ,30 जमा दो ,30 जमा तीन जो 33 बनता है , 34 ,35 ,36 ,37 ,38 ,39. तो सिर्फ ऐसा करने से ही आपको तरीका दिखाई दे जायेगा। दायीं ओर का अंक केवल हम शुन्य से चलते जाते हैं ,एक ,दो , तीन, चार,पांच, छेः ,सात , आठ, नौ ,और फिर बायीं तरफ का अंक , यदि हम 10 और 19 के बीच हैं,तो हमेशा एक होगा। यदि हम 20 और 29 के बीच हैं,तो हमेशा 2 होगा। यदि हम 30 और 39 के बीच हैं,तो हमेशा 3 होगा। तो मैं इसे कैसे पूर्ण कर सकता हूँ 99 तक जाते हुए जल्दी से ? अछा तो,आओ हम वह करते हैं ,तो वह मेरा 40वां होगा, मैंने अभी उसको लिखा नहीं है वह मेरा 50 वां होगा, 60 वां होगा , 70 वां ,80 वां और फिर मेरा 90 वां ठीक यहां होगा। और यह वाला,हमने पहले ही कहा मेरा 40वां होगा , यह मेरा 50 वां होगा,यह होगा , मैं कोशिश कर रहा हूँ की मैं सभी रंगों का प्रयोग करूँ ,मेरा 60 वां यह मेरा 70 वां होगा,और फिर मेरा 80 वां , और फिर निसंदेह मेरे पास है मेरा,मुझे एक अन्य रंग लेने दो , मैं गहरा गुलाबी दोबारा लगता हूँ ,मेरा 90 वां हो जायेगा तो यदि मैं सिर्फ इसको लेता हूँ , तो मुझे इसको ठीक यहां पर ले जाने दो , और प्रतिलिपि करके चिपकने दो। तो प्रतिलिपि ,और फिर मुझे चिपकने दो तो अब मेरे पास 41 ,51 ,61 ,71 ,81 ,और 91 है। अब मैं यहाँ पर कर सकता हूँ ,42 ,52 ,62 ,72 ,82 ,और 92 . और मैं इन सबके लिए कर सकता हूँ,इन सबके लिए अब तो अब यह है 44 ,54 ,64 ,74 ,84 ,और 94. और जब मैं वह करता हूँ,तब हम पूरा तरीका देखते हैं . हम पूरा तरीका देखते हैं और मैं अपना कार्य पूरा कर चूका हूँ शुन्य से 99 तक पूरे अंक भरना मैं कर चूका हूँ 49, 59,69,79,89,99 और यदि हम अच्छा महसूस करना चाहते हैं , हम डाल सकते हैं,हम डाल सकते हैं 100 , एक 100 ठीक वहां पर और आप देखेंगे की वह तरीका अभी भी चल रहा है ,हम एक से दो, तीन, चार, पांच,छेः ,सात, आठ, नौ ,तक गए और अब हम 10 तक आ गए शून्य लगा कर वह काफी अच्छा था