WEBVTT 00:00:00.000 --> 00:00:04.000 सोचिए कि आप अमरीका में कहीं सड़क पर खड़े हैं 00:00:04.000 --> 00:00:07.000 और एक जापानी व्यक्ति आपसे आकर कहता है, NOTE Paragraph 00:00:07.000 --> 00:00:09.000 'माफ कीजिए, इस ब्लॉक (घरों की पंक्ति) का नाम क्या है?' NOTE Paragraph 00:00:09.000 --> 00:00:13.000 आप जवाब देंगे, 'सॉरी, ये ओक स्ट्रीट है, और वो एल्म स्ट्रीट. 00:00:13.000 --> 00:00:15.000 ये 26 वाँ और वो 27 वाँ.' NOTE Paragraph 00:00:15.000 --> 00:00:17.000 वो कहेगा,'ठीक है. पर इस ब्लॉक का नाम क्या है?' NOTE Paragraph 00:00:17.000 --> 00:00:20.000 इस पर आप कहेंगे,' भई ब्लॉक के नाम नहीं होते. 00:00:20.000 --> 00:00:22.000 सड़क के नाम होते हैं, ब्लॉक सड़कों के बीच बने होते हैं 00:00:22.000 --> 00:00:24.000 और उनका कोई नाम नहीं होता.' NOTE Paragraph 00:00:24.000 --> 00:00:28.000 वो कुछ हक्का-बक्का सा, निराश होकर चला जाएगा. NOTE Paragraph 00:00:28.000 --> 00:00:31.000 अब कल्पना कीजिए कि आप जापान में किसी सड़क पर खड़े हैं, 00:00:31.000 --> 00:00:33.000 और अपने पास खड़े व्यक्ति से पूछते हैं, NOTE Paragraph 00:00:33.000 --> 00:00:35.000 'माफ कीजिए, इस सड़क का क्या नाम है?' NOTE Paragraph 00:00:35.000 --> 00:00:39.000 वो कहता है,' अच्छा, वो ब्लॉक 17 है और ये ब्लॉक 16 है.' NOTE Paragraph 00:00:39.000 --> 00:00:42.000 आप कहते हैं, ' ठीक है, पर इस सड़क का क्या नाम है?' NOTE Paragraph 00:00:42.000 --> 00:00:44.000 और जवाब मिलता है, ' भई सड़कों के नाम नहीं होते. 00:00:44.000 --> 00:00:46.000 ब्लॉक के नाम होते हैं. 00:00:46.000 --> 00:00:50.000 आप यहाँ का गूगल मैप देख लीजिए. ब्लॉक 14,15,16,17,18,19 यहीं हैं. 00:00:50.000 --> 00:00:52.000 इन सभी ब्लॉक के नाम हैं. 00:00:52.000 --> 00:00:56.000 सड़कें तो बस ब्लॉक के बीच की जगह है जिनके नाम नहीं होते. NOTE Paragraph 00:00:56.000 --> 00:00:59.000 आप पूछते हैं, 'अच्छा, फिर आप अपने घर का पता कैसे बताते हैं?' NOTE Paragraph 00:00:59.000 --> 00:01:02.000 वो कहता है,' बहुत आसान है, ये आठवाँ ज़िला है. 00:01:02.000 --> 00:01:05.000 उसमें 17 वाँ ब्लॉक, 1 नंबर घर.' NOTE Paragraph 00:01:05.000 --> 00:01:07.000 आप कहते हैं, 'ठीक है. पर आस पास चलते हुए मैंने देखा कि 00:01:07.000 --> 00:01:09.000 घरों के नंबर किसी क्रम के आधार पर नहीं हैं.' NOTE Paragraph 00:01:09.000 --> 00:01:12.000 तो वो कहता है, ' अजी बिल्कुल क्रम के आधार पर है. उनके नंबर उसी क्रम पर हैं जिस क्रम से वो बने थे. 00:01:12.000 --> 00:01:15.000 किसी पंक्ति में बने सबसे पहले घर का नंबर एक होगा. 00:01:15.000 --> 00:01:18.000 दूसरे का दो. 00:01:18.000 --> 00:01:20.000 तीसरे का तीन. कितना आसान है. किसे के भी समझ में आ जाएगा.' NOTE Paragraph 00:01:20.000 --> 00:01:23.000 मुझे ये बात बहुत ही ख़ूबसूरत लगती है कि 00:01:23.000 --> 00:01:25.000 कभी-कभी हमें दुनिया के दूसरे सिरे तक पहुँच कर 00:01:25.000 --> 00:01:27.000 अपनी मान्यताओं का पता चलता है, 00:01:27.000 --> 00:01:30.000 और साथ में ये भी पता चलता है कि उसके बिल्कुल विपरीत मान्यताएँ भी उतनी हीं खरी हैं. NOTE Paragraph 00:01:30.000 --> 00:01:32.000 उदाहरण के लिए, चीन में ऎसे चिकित्सक हैं 00:01:32.000 --> 00:01:35.000 जो मानते हैं कि उनका काम आपको स्वस्थ रखना है. 00:01:35.000 --> 00:01:37.000 तो जब आप स्वस्थ हों, तभी उन्हें पैसे देने होते हैं, 00:01:37.000 --> 00:01:39.000 और जब आप अस्वस्थ हों तब बिल्कुल नहीं, क्योंकि वो अपने काम से चूक गए. 00:01:39.000 --> 00:01:41.000 आपका स्वस्थ होना उन्हें धनवान बनाता है, अस्वस्थ होना नहीं. 00:01:41.000 --> 00:01:44.000 (तालियाँ) NOTE Paragraph 00:01:44.000 --> 00:01:46.000 संगीत में अधिकांश समय पहली ताल को 'एक' 00:01:46.000 --> 00:01:50.000 माना जाता है, जिससे किसी बंदिश की शुरुवात होती है. एक, दो, तीन, चार. 00:01:50.000 --> 00:01:52.000 पर पश्चिम अफ्रिकी संगीत में 'एक' 00:01:52.000 --> 00:01:54.000 बंदिश के आखिर में माना जाता है, 00:01:54.000 --> 00:01:56.000 जैसे किसी वाक्य के अंत का पूर्ण विराम. 00:01:56.000 --> 00:01:58.000 तो आप उसे बंदिशों में ही नहीं, बल्कि उनके संगीत में मात्राएँ गिनने में भी सुन सकते हैं. 00:01:58.000 --> 00:02:01.000 दो, तीन, चार, एक. NOTE Paragraph 00:02:01.000 --> 00:02:04.000 और ये खाका भी अपने आप में बिल्कुल सही है. 00:02:04.000 --> 00:02:06.000 (ठहाका) NOTE Paragraph 00:02:06.000 --> 00:02:09.000 कहा जाता है कि आप भारत के बारे में जो भी तथ्य कहें, 00:02:09.000 --> 00:02:11.000 उसका विपरीत भी उतना ही सच है. 00:02:11.000 --> 00:02:13.000 तात्पर्य ये, कि हम ये कभी ना भूलें कि चाहे टेड में, या कहीं और, 00:02:13.000 --> 00:02:16.000 आपकी या आपकी सुनी हुई किसी भी ज़बरदस्त सोच की 00:02:16.000 --> 00:02:18.000 बिल्कुल विपरीत सोच भी उतनी ही वैध हो सकती है. 00:02:18.000 --> 00:02:20.000 विदा, इस अवसर के लिए धन्यवाद. (जापानी भाषा में).