WEBVTT 00:00:00.000 --> 00:00:03.634 ♪ (देशभक्ति संगीत बज रहा है) ♪ 00:00:03.998 --> 00:00:04.889 नमस्ते कनेक्टिकट! 00:00:05.103 --> 00:00:06.021 अगर आप वोट करना चाहते हैं, 00:00:06.021 --> 00:00:08.928 तो सबसे पहले, आपको अपना नाम रजिस्टर करना होगा --डिस्क्रिप्शन में लिंक दिया गया है 00:00:08.928 --> 00:00:11.241 आप अपना रजिस्ट्रेशन स्टेटस अभी इस लिंक पर जाकर देख सकते हैं। 00:00:11.241 --> 00:00:12.410 अगर आपका नाम रजिस्टर नहीं हुआ है, 00:00:12.410 --> 00:00:15.278 या पिछली बार वोट करने के बाद आपने अपना नाम या पता बदला है, 00:00:15.278 --> 00:00:17.451 तो आप खुद को ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं, पर इसके लिए आपके पास 00:00:17.451 --> 00:00:19.345 कनेक्टिकट का ड्राइविंग लाइसेंस या सरकारी पहचान पत्र होना ज़रूरी है। 00:00:19.345 --> 00:00:20.999 अगर आपके पास कनेक्टिकट का लाइसेंस नहीं है 00:00:20.999 --> 00:00:23.772 —या आप कार नहीं चलाते या आप किसी और राज्य के छात्र हैं-- 00:00:23.772 --> 00:00:25.444 तो ऐसे में आपको एक फ़ॉर्म भरकर भेजना होगा, 00:00:25.444 --> 00:00:29.381 यह शायद थोड़ा झंझट का काम लगे, लेकिन यह ज़रूरी है, इसलिए इसे ज़रूर भेजें। 00:00:29.381 --> 00:00:32.212 इस डिस्क्रिप्शन में ऑनलाइन तरीका और ईमेल से भेजने के लिए फ़ॉर्म, दोनों दिए गए हैं। 00:00:32.212 --> 00:00:34.562 आपको अपना फ़ॉर्म 27 अक्टूबर तक सबमिट करना होगा, 00:00:34.562 --> 00:00:35.461 ताकि आप नवंबर में वोट दे सकें। 00:00:35.461 --> 00:00:37.912 अगर रजिस्ट्रेशन की तारीख निकल गई है, तो परेशान न हों, 00:00:37.912 --> 00:00:39.963 आप चुनाव के दिन, राज्य के किसी भी वोटिंग लोकेशन पर जाकर, 00:00:39.963 --> 00:00:43.044 सुबह 6 बजे के बाद खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। 00:00:43.044 --> 00:00:45.811 चुनाव के दिन किए जाने वाले रजिस्ट्रेशन के लिए, लोकेशन की जानकारी 00:00:45.811 --> 00:00:47.228 नीचे लिंक में दी गई है, लेकिन कोशिश करें कि आप वहाँ जल्दी पहुँचें, 00:00:47.228 --> 00:00:49.212 क्योंकि रजिस्टर करने के बाद आपको वोट देने के लिए किसी और जगह जाना होगा 00:00:49.212 --> 00:00:51.728 जहाँ पर आपका वोटिंग बूथ होगा 00:00:51.728 --> 00:00:53.163 अब आपका रजिस्ट्रेशन हो गया है। बहुत बढ़िया। 00:00:53.163 --> 00:00:54.230 अब आपको वोट देना है। 00:00:54.230 --> 00:00:56.859 कनेक्टिकट में ज़्यादातर वोटिंग बूथ पर, 00:00:56.859 --> 00:00:57.629 वोटिंग तीन नवंबर को होगी। 00:00:57.629 --> 00:00:59.346 हो सकता है कि आप चुनाव के दिन राज्य से बाहर हों, 00:00:59.346 --> 00:01:01.462 बीमार हों, दिव्यांग हों, 00:01:01.462 --> 00:01:04.109 या किसी धार्मिक आस्था की वजह से बूथ पर जाकर वोट नहीं कर पा रहे हों। 00:01:04.109 --> 00:01:07.111 अगर आप ऐसी किसी स्थिति में हैं, तो नीचे एक लिंक दिया गया है 00:01:07.111 --> 00:01:09.063 जहाँ आप Absentee Ballot के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 00:01:09.063 --> 00:01:12.395 अगर आप 3 अक्टूबर तक ऐप्लिकेशन भेज देते हैं, तो आपको ईमेल के ज़रिए बैलट मिल जाएगा 00:01:12.395 --> 00:01:15.045 और आप उसे अपनी सुविधानुसार भर के वापस भेज सकते हैं, 00:01:15.045 --> 00:01:16.929 ताकि आपका बैलट 3 नवंबर से पहले पहुँच जाए। 00:01:16.929 --> 00:01:18.997 बाकी सभी लोगों के लिए, आपको 3 नवंबर को पोलिंग बूथ पर सुबह के 6 बजे से लेकर 00:01:18.997 --> 00:01:21.162 रात के 8 बजे के बीच पहुँचना होगा। 00:01:21.162 --> 00:01:23.547 आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं कि वोटिंग के लिए आपको कहाँ जाना है। 00:01:23.547 --> 00:01:26.362 अगर आप पहली बार वोट दे रहे हैं, तो आपको अपनी एक फ़ोटो ID साथ लानी होगी 00:01:26.362 --> 00:01:30.146 जिसपर आपका नाम, मौजूदा पता लिखा हो, या हाल ही का यूटिलिटी बिल, बैंक स्टेटमेंट, 00:01:30.146 --> 00:01:32.611 या आपकी सैलरी स्लिप लानी होगी जिसपर आपका नाम और पता लिखा हो। 00:01:32.611 --> 00:01:33.979 अगर आप कनेक्टिकट में पहले भी वोट कर चुके हैं, 00:01:33.979 --> 00:01:36.522 तो आपको इन पहचान पत्रों में से कोई एक लेकर आना होगा या पोलिंग बूथ पर 00:01:36.522 --> 00:01:39.479 जाकर एक लिखित वक्तव्य दे सकते हैं कि आप वहीं व्यक्ति हैं जो वोटर लिस्ट में है। 00:01:39.479 --> 00:01:42.135 अगर आपका सवाल इस बारे में है कि आपके पास सही ID है या नहीं, 00:01:42.135 --> 00:01:43.428 तो पूछने में संकोच न करें। 00:01:43.428 --> 00:01:46.278 याद रखें, मतदान कर्मी आपको वोट करने में मदद के लिए वहाँ मौजूद हैं। 00:01:46.278 --> 00:01:48.826 अगर आपको वोट करने से पहले देखना है कि बैलट पर क्या छपा है, तो 00:01:48.826 --> 00:01:51.275 बैलट के नमूने का लिंक नीचे मौजूद है। 00:01:51.275 --> 00:01:53.762 इसकी मदद से आप अपने स्थानीय चुनावों में हिस्सा ले रहे प्रत्याशी के बारे में 00:01:53.762 --> 00:01:54.581 चुनाव से पहले समझ बनाने में मदद मिलेगी। 00:01:54.581 --> 00:01:56.395 आपको बैलट पर मौजूद हर व्यक्ति को वोट नहीं देना है, नहीं तो आपका वोट नहीं गिना जाएगा। 00:01:56.395 --> 00:02:00.107 ये छोटे-छोटे स्थानीय चुनाव काफ़ी अहम होते हैं, 00:02:00.107 --> 00:02:02.212 इसलिए वोटिंग से पहले प्रत्याशियों के बारे में थोड़ा जान लेना अच्छा रहता है। 00:02:02.212 --> 00:02:04.278 आप चाहें तो इसे प्रिंट करके या स्क्रीनशॉट लेकर अपने पास रख सकते हैं 00:02:04.278 --> 00:02:07.062 और पोलिंग बूथ पर साथ में ला सकते हैं, ताकि आपको याद रहे कि कैसे वोट देना है। 00:02:07.062 --> 00:02:08.946 एक आखिरी बात: अगर आप वोट करने जाते हैं— 00:02:08.946 --> 00:02:11.446 तो एक सेकंड रुकें और अभी अपना नोट्स ऐप खोलें 00:02:11.446 --> 00:02:13.711 या एक सादा काग़ज़ लें और अपना प्लान बनाएँ। 00:02:13.711 --> 00:02:15.645 फिर लिखें कि आप वोटिंग के लिए कब और कहाँ रजिस्टर करने वाले हैं, 00:02:15.645 --> 00:02:18.498 किस समय वोट करने जाने वाले हैं, आप वहाँ कैसे पहुँचेंगे, 00:02:18.498 --> 00:02:19.696 कौनसी ID इस्तेमाल करेंगे, 00:02:19.696 --> 00:02:21.532 यहां तक कि पोलिंग बूथ पर आप किसको साथ लेकर जाएँगे। 00:02:21.532 --> 00:02:23.362 पहले से प्लान बना कर रखना अच्छा होता है, 00:02:23.362 --> 00:02:26.278 ताकि, 3 नवंबर को वोट देने जाते समय कोई परोशानी न खड़ी हो जाए। 00:02:26.278 --> 00:02:28.728 रजिस्ट्रेशन और पोलिंग बूथ की लोकेशन से जुड़ी सभी जानकारी के लिए, 00:02:28.728 --> 00:02:30.351 नीचे डिस्क्रिप्शन में लिंक दिए गए हैं। 00:02:30.351 --> 00:02:31.734 वोट करने के लिए धन्यवाद। 00:02:31.734 --> 00:02:33.796 'हर राज्य में वोट करने का तरीका' वीडियो Complexly ने The MediaWise Voter Project 00:02:33.796 --> 00:02:35.962 के सहयोग से बनाया है, और इसे आप तक लेकर आए हैं The Poynter Institute 00:02:35.962 --> 00:02:38.877 और प्रायोजक है Facebook