[संगीत]
मेरी माँ जब सात वर्ष की थीं
तब न्यूयॉर्क आईं थीं।
मेरे नाना
दूतावास में काम करते थे।
तो उनकी नियुक्ति न्यूयॉर्क में हुई,
इसलिए वे न्यूयॉर्क आए
और तब से यहीं हैं।
तो मुझे लगता है, करीब 40 साल से।
और सैन होसे में इंजीनियर, मेरे पिता,
वे यहाँ कॉलेज के लिए आए थे।
तो वे आए, पढ़ाई की,
और निश्चय किया कि यहीं रहेंगे।
और यही है मेरी कहानी।
वह शुरू होती है मेरे डैड काम के लिए
2003 में यहाँ आए थे
और उसके कारण मैं और मेरी माँ
वहाँ पीछे फ़िलिपींस में छूट गए
लगभग दो साल के लिए जिसके बाद हम यहाँ आए
उनके साथ के लिए मतलब उनके साथ रहने के लिए
और मेरे दादा पहले से यहाँ थे,
मगर मुझे सच में मालूम नहीं
वे कब यहाँ आए थे।
और हाँ,
हम यहाँ सिर्फ 2005 से हैं।
वहाँ फ़िलिपींस में हमें अंग्रेज़ी
दूसरी भाषा के रूप में सिखाई गई थी, ठीक?
और मैंने सोचा था
कि यहाँ यूएस में आने पर
मुझे उसके कारण कोई समस्या नहीं होगी।
मगर, वह सचमुच बहुत मुश्किल था
क्योंकि मेरे आसपास सभी लोग, मतलब सचमुच,
सभी लोग धाराप्रवाह अंग्रेज़ी बोलते थे
और मैं
बस ऐसा था कि जैसे कुछ ही शब्द जानती थी
जो वे कह रहे होते थे मगर होता यह था
कि वह समझना था बहुत जटिल
कि वे आखिर कह क्या रहे हैं
और वह, उस प्रक्रिया से गुज़रना कठिन था,
मगर धीरे धीरे बाद में
मैंने उससे काम चलाना सीख लिया
और खुद को समाज के साथ ढाल लिया।
तो मेरा परिवार मेक्सिको से है
मेरी मॉम और डैड दोनों।
वे 90 के दशक में आए और
आने के चार साल बाद
एक दूसरे से मिले, और
वे एक दूसरे से काम पर मिले थे, और तब
वे साथ आ गए, और मेरा जन्म हुआ।
मेरे माता पिता का जन्म मिस्र में हुआ था
और उन्होंने कॉलेज तक
अपना अधिकांश जीवन वहीं बिताया।
मिस्र में उनका विवाह हुआ
और मेरे पिता ने तय किया
कि वे अमरीका आना चाहते हैं
क्योंकि यह अवसरों की
और सपनों की धरती थी वगैरह।
मेरी माँ, वे दोनों ही ज़ाहिर है
कि परिवार को वहाँ छोड़ने से दुखी थे,
पर उन्होंने
यहाँ आने के लिए सब कुछ छोड़ दिया
ताकि मैं और मेरे भाई बहन
बेहतर जीवन पा सकें।
मेरे पेरेंट्स ने विएतनाम युद्ध के दौरान
विएतनाम से यहाँ आप्रवास किया।
तो मेरे डैड, मूलतः हाँगकाँग के निकट
गुयांगडोंग चीन से हैं और
विएतनाम के युद्ध के दौरान,
वे विएतनाम के रास्ते, मलेशिया होते हुये
बोट व्यक्ति के रूप में चीन से भाग निकले।
तो उन्होंने अपनी परिवार, चार बड़ी बहनों
और दो माता पिता के साथ
बहुत कष्ट झेले।
मेरे डैड और उनकी शेष बहनों ने तय किया
कि वे अमरीका जाना चाहते हैं
और अपने बच्चों को
अमरीकन स्वप्न जीने देना चाहते हैं
और वे इसको अवसरों से भरपूर
एक शानदार देश के रूप में देख कर
अमरीका में रहने की इच्छा के संबंध में
बेहद दृढ़संकल्प थे।
तो वे यहाँ तब आए जब वे 21 वर्ष के थे
और अमरीकन हाई स्कूल में जाने के लिए
अपनी उम्र के संबंध में झूठ भी बोलना पड़ा।
उन्होंने सैनहोसे हाई स्कूल में
पढ़ाई की जो निकट ही है
और सैन होसे स्टेट से ही ग्रेजुएट हुये
और उन्होंने अपनी पढ़ाई को
सचमुच गंभीरता से लिया,
क्योंकि वे सचमुच अपने परिवार के लिए
कुछ करना चाहते थे।
और जब सभी कुछ बढ़िया रहा
तब उन्हें अच्छी नौकरी मिली।
वे वापस विएतनाम गए और वहीं
उनकी मुलाक़ात मेरी माँ से हुई।
और मेरी माँ ने सब जाना पहचाना विएतनाम में
पीछे छोड़ कर यहाँ आप्रवासन किया
और हम तीन बच्चों वाले
एक खुशनुमा परिवार हैं।