कंप्यूटर एक्शंस को रिपीट करने में बहुत माहिर होते हैं. आप 10, 20 या 100 तक गिन सकते हैं. लेकिन एक कंप्यूटर बिलेनियन या ट्रिलियन तक गिन सकता है. ऐसा करने में उसे कुछ सेकंड्स लगेंगे. चाहे वह गिन रहा हो, चित्र बना रहा हो कंप्यूटर चीजों को सैकड़ों बार या करोड़ों बार दोहरा सकते हैं. प्रोग्रामिंग में हम इसे LOOP कहते हैं. LOOP वह तरीका है जिससे आप अपने कोड को बार -बार रिपीट करते हैं. आपकी अगली पहेली होगी, Repeat ब्लॉक के जरिए एना को एक स्क्वायर बनाना है. repeat ब्लॉक के अंदर आप कोई भी कोड ब्लॉक डालिए वह क्रम में रिपीट होगा, आप जितनी बार चाहे उतनी बार. स्क्वायर बनाने के लिए, आप move forward और turn ब्लॉक चार बार उपयोग कर सकते हैं. लेकिन आसान तरीका यह है कि आप कंप्यूटर को कहे कि, move forward के बाद 90 डिग्री में एक बार मुड़ना है. और फिर यह दो एक्शन को 4 बार रिपीट करने को कहें. इसके लिए आपको move forward और turn ब्लॉक को repeat ब्लॉक के अंदर डालना है. याद रखें, रिपीट ब्लॉक में आप कोई सा भी संख्या लगा सकते हैं, और वह अंदर के ब्लॉक को उतनी बार रिपीट करेगा.