WEBVTT 00:00:08.930 --> 00:00:10.300 मेरा नाम मरिया है। 00:00:10.300 --> 00:00:12.760 मैं वाशिंगटन विश्वविद्यालय में एक जूनियर हूं। 00:00:12.760 --> 00:00:15.020 और मैं Amazon फ्यूचर इंजीनियर हूं। 00:00:16.551 --> 00:00:21.636 मुझे कंप्यूटर विज्ञान अच्छा लगता है क्योंकि इसमें समस्या सुलझाना और मौलिक सोच सम्मिलित होती है। 00:00:21.808 --> 00:00:28.564 और घंटों मेहनत के बाद, आपको कुछ बढ़िया और संतुस्त करने वाला चीज मिलता है। 00:00:32.490 --> 00:00:36.910 अब तक आपको अलग-अलग तरह के डांसरों के साथ खेलने का मौका मिला है 00:00:37.220 --> 00:00:41.115 और आपने उन्हें अलग अलग तरह के डांस मूव्स करने के लिए प्रोग्राम किया है। 00:00:41.440 --> 00:00:43.841 मगर सही में यह मूव्स कैसे काम करते हैं? 00:00:44.374 --> 00:00:48.764 हर एक मुव, तस्वीरों की एक श्रृंखला से बनी है जिन्हें फ्रेम कहते हैं 00:00:48.819 --> 00:00:52.047 हर एक फ्रेम पहले से थोड़ा अलग होता है। 00:00:52.492 --> 00:00:56.362 जब आपका प्रोग्राम रन होता है तो कंप्यूटर एक के बाद एक फ्रेम दिखाता जाता है। 00:00:56.442 --> 00:00:59.788 उन्हें इतनी तेजी से दिखाया जाता है कि ऐसा लगता है कि डांसर हिल रहा है। 00:01:00.095 --> 00:01:02.720 यह, हर एनिमेशन के पीछे का रहस्य है। 00:01:03.605 --> 00:01:06.025 ना केवल आप अपने डंकेर्स के मुव को बदल पाएंगे 00:01:06.050 --> 00:01:08.584 आप अपने डांसर्स के गुणों को भी बदल पाएंगे। 00:01:09.252 --> 00:01:12.779 स्क्रीन में डांसर की स्थिति जैसी चीज़ों की व्याख्या प्रॉपर्टी करता है। 00:01:13.668 --> 00:01:15.376 डांसर का आकार, 00:01:15.960 --> 00:01:17.516 और डांसर का रंग। 00:01:20.205 --> 00:01:23.917 तो डांसर के गुणों को बदलने के लिए हम 'सेट ब्लॉक' का उपयोग करेंगे। 00:01:24.469 --> 00:01:28.065 तो चलिए डांसर के आकार को छोटा करने के लिए हम 'सेट ब्लॉक' का उपयोग करते हैं। 00:01:28.913 --> 00:01:32.093 पहले अपने प्रोग्राम में 'सेट ब्लॉक' ड्रग करें 00:01:32.220 --> 00:01:35.379 फिर, उस डांसर का चयन करें जिसे आप बदलना चाहते हैं 00:01:35.646 --> 00:01:38.325 और आकार को यहां टाइप करें जो स्क्रीन पर दिखाई देगा। 00:01:50.249 --> 00:01:52.463 संपूर्ण आकार 100 है। 00:01:52.561 --> 00:01:56.110 अगर आप छोटी संख्या चुनते हैं तो यह डांसर को छोटा दिखाएगा। 00:01:57.270 --> 00:02:00.490 डांसर जितना छोटा होगा वह उतना दूर दिखेगा 00:02:00.760 --> 00:02:03.196 यह बैकअप डांसर बनाने का एक शानदार तरीका है। 00:02:10.360 --> 00:02:14.825 'सेट' ब्लॉक का उपयोग करके, आप डांसर के आयाम भी बदल सकते हैं, 00:02:15.544 --> 00:02:16.944 रोटेशन, 00:02:17.385 --> 00:02:19.091 स्थिति, 00:02:19.898 --> 00:02:21.068 और रंग। 00:02:22.000 --> 00:02:23.960 इन गुणों के थोड़े हेर फेर से 00:02:23.960 --> 00:02:27.907 आप हर तरह के बदलाव कर पाएंगे, और उन्हें गाने के विभिन्न भागों से जोड़ पाएंगे। 00:02:29.166 --> 00:02:30.094 याद रखें, 00:02:30.119 --> 00:02:34.395 आप केवल एक डांसर के गुणों को निर्धारित कर सकते हैं जो पहले से मौजूद हैं। 00:02:34.828 --> 00:02:38.796 सुनिश्चित करे की आपका 'सेट' ब्लॉक 'मेक अ न्यू डांसर' ब्लॉक के बाद आता है। 00:02:39.148 --> 00:02:41.189 प्रयोग करने में संकोच न करें, रचनात्मक रहें, 00:02:41.214 --> 00:02:42.505 और मज़े करें।